Mobile Number, UPI ID से Bank Account डिटेल्स कैसे निकाले?

हेलो दोस्तों आज का हमारा ये पोस्ट बैंकिंग से रिलेटेड है और काफ़ी छोटा है लेकिन काफ़ी काम की जी, हां आज के इस पोस्ट मे हम बता रहे है UPI ID से bank Account डिटेल्स कैसे निकाले, वो भी खुद से बिना बैंक गए, बिना किसी चार्ज के,

क्यों BANK DETAILS निकालने की जरुरत पडती है?

होता क्या है की कभी – कभार गलती से हम किसी और के upi id पर पैसा ट्रांसफर कर देते है और जो अगला बंदा हैं वो एक्सेप्ट ही नहीं करता की उसके एकाउंट मे पैसा गया है, और वो ये भी कहने लगता है की यदि गया है तो कौन से एकाउंट मे, मेरे कई सारे एकाउंट है और बिना बैंक गए मै कुछ नहीं बता सकते, और इसी के चक्कर मे आपको वो पैसा कभी – देर से मिलता है और ज्यादातर मामले मे नहीं मिलता है

तो ऐसे मे यहाँ जो तरीका बता रहे है UPI ID से BANK DETAILS पता करने का ये काफ़ी उपयोगी साबित हो सकता है और जिनके Id पर आपने गलती से पैसे ट्रांसफर कर दिए है उनको तुरंत ये बता सकते है की उनके इस बैंक के एकाउंट मे आपका पैसा upi के through गया है जिनका एकाउंट नम्बर… है

ऐसे मे अगला बंदा डायरेक्ट वो आपके बताए एकाउंट चेक करेगा, और वो रिटर्न कर देगा

, लेकिन ये सब कैसे होगा.. ?

ध्यान रहे, ये जो तरीका है उसमे कुछ ही बैंक शामिल है जो Upi से पेमेंट करने पर पूरा एकाउंट नम्बर और आईएफएससी दिखा देते है इनमे कुछ बैंक शामिल है जैसे NSDL PayMent Bank, बाकि बैंको मे Upi Id or Bank Name या फिर ifsc code दिखता है,

कौन – कौन से बैंक की डिटेल्स निकाल सकते है ?

इस तरीके से आप कई बैंको की डिटेल्स निकाल सकते है, बात करें State Bank of india की, तो इसमें Upi id से पैमेंट करने पर आपको Bank Name or Mobile Number Show होता है, उसी तरह punjab National Bank मे Bank का आईएफएससी कोड दिखता है, लेकिन फिलहाल NSDL PAYMENT BANK मे फुल एकाउंट नम्बर एवं आईएफएससी दिखता है
जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट मे देख सकते है

Upi-showing-account-details

NOTE : ये तरीका फिलहाल Nsdl Payment Bank के मे Working हैं. और यदि Nsdl Payment Bank से पैसा गलत एकाउंट मे गया है तभी पता कर सकते है |

Galat Account मे पैसा जाने पर upi id से Bank details कैसे निकाले?

  1. सबसे पहले तो Jiffy Nsdl Payment Bank App Open करे और Account Tab पर क्लिक करे
  2. Niche StateMent Tab पर क्लिक करें और जिसको भी आपने पेमेंट किया है उसके डिटेल्स पर क्लिक करे, आपको उनका Bank Account Number, और IFSC Code दिख जायेगा |

Upi Through Amount Transfer Wrong Account

यदि अगला बंदा पैसा रिटर्न करे तो ठीक, नहीं तो नजदीकी बैंक शाखा मे विजिट करे और एप्लीकेशन के माध्यम से उसके एकाउंट मे होल्ड लगवा दे, जिससे अगला बंदा पैसा रिटर्न करने के लिए मजबूर हो जायेगा |

Conclusion :

वैसे तो ये फिलहाल Nsdl payment bank मे ही है, लेकिन और भी जितने बैंक है वो भी किसी न किसी तरीके से बैंक का नाम तो बता ही देते है, जैसे की sbi का ही देख लीजिये upi से ट्रांसफर करने पर मोबाइल नम्बर और short मे बैंक का नाम भी बता देता है नीचे स्क्रीनशॉट अटैच है जहाँ ये देख सकते है

Upi-statement

तो कइसन लगा ये पोस्ट, और कितना उपयोगी ये तनिक नीचे कमेंट मे जरूर बताए साथ ही अपना कीमती फीडबैक जरूर दे

मिलते है अगले इसी तरह के उपयोगी पोस्ट के साथ, इसके अलावा आप किस और तरह के पोस्ट चाहते है तो वो भी कमेंट मे बताइये जल्द ही यहाँ पब्लिश किया जायेगा |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.