किसी भी फोटो का background कैसे चेंज करें

Kisi bhi Photo ka background kaise change kare Sirf 1 Click me

इस पोस्ट मे हम बता रहे है किसी भी Photo ka Background kaise Change kare कई बार ऐसा होता है की आप कही ऐसी जगह फोटो ले लेते है जहाँ का बैकग्राउंड अच्छा नहीं होता है तो आप उसे चेंज करना चाहते है ऐसे मे आप एप्लीकेशन की सहायता लेते है जिससे बैकग्राउंड चेंज तो हो जाता है लेकिन फोटो की क्वालिटी ख़राब हो जाती है

लेकिन कई ऐसे भी एप्लीकेशन है जो जिसके मदद से आप इमेज का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है बढ़िया क्वालिटी के साथ उसके बारे मे भी मै बता रहा हूँ

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करके उसके जगह कोई और बैकग्राउंड सेट करना ये सभी अगर सिर्फ 1 क्लिक मे हो जाए तो फिर क्या कहना, हम इस पोस्ट मे ऐसे ही तरीका बता रहे है जिससे आप किसी भी इमेज का 1 क्लिक मे बैकग्राउंड Remove and other Background Set कर सकते है खास बात ये है की ये सब आप फ्री मे कर सकते है ये सब करने के लिए किसी भी प्रकार से आपको निवेश करने की जरुरत भी नहीं.

Photo ka background change kaise kare

इसके लिए बहुत से वेबसाइट है और एप्लीकेशन भी लेकिन यहाँ पर कुछ चुनिंदा एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे मे बता रहा हूँ जिसे इस्तेमाल करके आसानी से आप किसी भी तस्वीर का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है

Remove.bg

Remove.bg एक ऑनलाइन फोटो बैकग्राउंड Changer वेबसाइट है जहाँ पर आप आसानी से आप किसी भी फोटो का Old background Remove करके new या फिर खुद की कोई पसंदीदा बैकग्राउंड set कर सकते है

  1. सबसे पहले आप Remove.bg वेबसाइट पर जाए
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद Upload पर Click करें
  3. अपने Image Gallery मे पहुंच जायेंगे यहाँ आप उस इमेज को सलेक्ट करें जिसका आप बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है
  4. इमेज सलेक्ट करते ही आप वापस Remove.bg वेबसाइट पर आ जायेंगे फोटो अपलोड होने लगेगा उसके बाद Dowload or Edit का ऑप्शन मिलेगा
  5. अगर आपको फोटो का सिर्फ बैकग्राउंड remove करना है तो Download पर क्लिक करके इमेज डाउनलोड कर ले, लेकिन अगर आपको फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज करना है तो एडिट पर क्लिक करें
  6. उसके बाद नीचे बहुत से बैकग्राउंड मिलेंगे उसमे से सभी try कर सकते है जो पसंद आए उसे सलेक्ट करके इमेज डाउनलोड कर ले

इस तरह से आप Remove.bg साइट का इस्तेमाल करके आप किसी भी image ka Background change कर सकते है

Application Se photo ka background Remove kaise kare

इसके लिए आप App ko playstore se install कर ले और किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है

  1. Picsart
  2. Simple Background changer
  3. Ultimate Background Eraser

website Se Online Photo ka background change kaise kare

मै एक वेबसाइट के बारे मे ऊपर बता चूका हूँ इसके अलावा भी कई और भी साइट्स है जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी photo ka background change कर सकते है

  1. Clippingmagic
  2. Photoscissors
  3. Burner.bonanza
  4. imgonline
  5. phixr

आप इन सब तरीका से किसी भी image ka background चेंज कर सकते है

पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या डाउट हो तो आप कमेंट के जरिये हमसे पूछ सकते है पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More