15 Reason ब्लॉग्गिंग मे फेल क्यों होते है

हैल्लो फ्रेंड्स आज हम इस पोस्ट मे बता रहे है Blogging me Asafal kyo hote hai ? इसके एक नहीं अनेक कारण है और इस पोस्ट मे सभी कारण को मै बता रहा हूँ ताकि जो लोग भी न्यू ब्लॉगिंग शुरू करें उन्हें पहले ही सभी प्रकार के कंफ्यूजन का पता चल जाए, जो आमतौर पर नए ब्लॉगर करते ही करते है अगर आप भी नए ब्लॉगर है और आपने ब्लॉगिंग की शुरुआत कर दिया है लेकिन blogging se Borring Hone लगे है तो फिर ये पोस्ट जरूर पढ़े Blogging Me Log Fail kyo hote hai, Blogging me Log Asafal kyon hote hai

interest

Blogging-me-log-fail-kyo-hote-hai

न्यू ब्लॉगर सबसे बड़ी गलती यही करते है की उन्हें जिसमे रूचि हो उस टॉपिक पर Blogging नहीं करते और जिस टॉपिक के बारे मे उन्हें ना Interest है और ना ही जानकारी उसी टॉपिक पर Blogging Shuru kar dete hai, और ये सब करते है जल्दबाज़ी मे पैसे कमाने के चक्कर मे, अरे भाई सबसे पहले तो ये देखिये की आप सबसे ज्यादा किस चीज मे इंटरेस्ट रखते है फिर उसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाइये, माना की Blogging se paise bhi kamana hai लेकिन पैसे आप तभी कमा पाओगे जब आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया से बढ़िया कंटेंट लिखोगे और बढ़िया कंटेंट आप तभी लिख पाओगे जब आपको आपका इंटरेस्ट का टॉपिक हो, इसलिए सबसे पहले तो आप खुद का ये कंफ्यूजन दूर करें की आप कौन सा टॉपिक सलेक्ट करते हो

QN. कुछ लोगो का सवाल होता है की मुझे टेक्नोलॉजी से रिलेटेड चीजों मे इंटरेस्ट है जबकि मुझे इसके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है ?

Ans. अगर आपको टेक्नोलॉजी टॉपिक मे इंटरेस्ट है लेकिन इसके बारे मे जानकारी नहीं है तो सबसे पहले तो जानकारी हासिल करें हर एक टॉपिक, सब्जेक्ट की एक बेसिक जानकारी होती ही है तो आप अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड टॉपिक की basic information hasil kare, फिर उस पर आप blogging Start kare

Target income

Blogging-me-fail-hone-top-ten-reason

लगभग अधिकतर नए ब्लॉगर Internet se paise kamaye को ही टारगेट करके Blogging Shuru karte है जिसके कारण वे 3- 4 महीने मे ही Borring fill karne lagte hai, Blogging Shuru kiya hai तो पैसे तो अवश्य कमाएंगे लेकिन इससे पहले बहुत से पापड़ बेलने पड़ते है ब्लॉगिंग मे तब जाकर कही इनकम कर पाते है

इसलिए जब भी Blogging Shuru kare तो इनकम को टार्गेट न करके पॉपुलैरिटी को टार्गेट करें कंटेंट को टार्गेट करें ये टार्गेट करें की आप अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को आप क्या नया दे रहे है या जो दे रहे है क्या वह वाकई मे आपके विजिटर के काम की जानकारी है यकीन मानिये अगर आप नए है और ये सब टार्गेट करते है तो फिर आपको इनकम के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा एडसेंस के अप्रूवल के लिए 10-20 बार अप्लाई नहीं करना पड़ेगा आपको एक बार मे एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा

Platform

Plateform-slection

ऊपर बताई गयी बाते तो लगभग सभी नए ब्लॉगर करते है अब आते है Blogging Platform kaun सा use करना चाहिए के बारे मे..

Actually, लगभग जितने भी लोग न्यू blogging Start karte है उनमे से अधिकतर स्टूडेंट होते है जिनके पास Blogging me invest karne ke liye paise nhi hote है ऐसे मे वे Free way use करते है जो की स्टार्टिंग के लिए सही भी है लेकिन आपको मालूम होगा ही की कही भी बिना निवेश किए पैसे कामना थोड़ा मुश्किल होता है Blogging me bhi होता है लोग फ्री मे ब्लॉगर पर ब्लॉग बना लेते है और उसपर blogging karne lagte hai “ आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Blogger pr bane blog रैंक नहीं करता ” जिससे न्यू blogger demotivate हो जाते है और उन्हें ऐसा लगने लगता है की वो blogging se kabhi paise kama hi nhi sakte और वो ब्लॉगिंग छोड़ देते है

ये भी पढ़े…. .
20 मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी
सफल कैसे बने

यानि की सीधे शब्दों मे कहे तो यहाँ पर सबसे बड़ी प्रॉब्लम है Blogging ke liye Shi Platform Choose na karna अगर आप Blogging Start karna चाहते है तो WordPress platform बेहतर है अब रही पैसे की बात तो आप स्टूडेंट है तो आपको हर रोज पॉकेट मनी तो अपने घर से मिलता ही होगा उसे जमा करना शुरू कर दे जब तक 2000 रूपये ना ( 2000 मुश्किल से आपको 15 दिन या फिर 1 mahina मे हो जायेगा ) तब तक आप Blogging ki Basic Knowledge Hasil kare

फिर आप किसी अच्छे और Cheap Hosting Provider Website se hosting kharide और एक Domin ( Extension ) ख़रीदे इसके बाद क्या करना है इसके लिए आप गूगल और यूट्यूब का इस्तेमाल करें

यानि की अगर आप Real मे Blogging Se पैसा कमाना चाहते है तो आपको WordPress Paltform Choose करना चाहिए ना की Blogger.

Basic Setting & Ranking

Basic-Search-engine-optimization

Palteform Choose करने के बाद और वेबसाइट बना लेने के बाद वेबसाइट की basic Setting, Setup Submission होता है, जो की अधिकतर न्यू ब्लॉगर नहीं करते है वो सिर्फ Google Search Console मे वेबसाइट और SiteMap सबमिट करके छोड़ देते है लेकिन मित्र, बात यही खत्म नहीं होती किसी भी नए वेबसाइट को सिर्फ google Search Console me Submit karne मात्र से आप ब्लॉग को सफल नहीं बना सकते इसके भी बहुत से Setup होते है

Design

Site-design

Site Design इतना करने के बाद अब ब्लॉग के डिज़ाइन की बाड़ी आती है अक्सर न्यू ब्लॉगर कोई भी theme ऐसे ही अपलोड करके छोड़ देते है उन्हें Customise करके कुछ सेटअप भी नहीं करते और उसी पर Work करने लगते है ज़ब ट्रैफिक नहीं आता तो बोलते है की मैंने 20- पोस्ट तो 40 पोस्ट किया है लेकिन मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा अरे भईया आपको मालूम होना चाहिए किसी भी बड़े जगह शॉप या फिर कही भी जाओ वहां की कितने चीजें आपको पसंद आयी ये आप किसी को नहीं बताओगे लेकिन आप जिस जगह पर जिस शॉप मे गए थे वो कितनी ही अच्छी थी कितने अच्छे डिज़ाइन थे उसके, ऐसा आप जरूर कहोगे. ठीक उसी तरह वेबसाइट मे भी होता है इसलिए वेबसाइट को बढ़िया design बनाना भी जरुरी है

डिज़ाइन की बात आती है तो न्यू ब्लॉगर बोलते है मै तो नया हूँ मुझे नहीं आता, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ आज जितने भी Popular Blogger है उनमे से कुछ ब्लॉगर पहले आपकी तरह ही न्यू थे लेकिन आज वे Proffessional है इन सब का एक ही जवाब है और वो है Continue Working and Teching यानि की उन्होंने दुसरो को सिखाया भी और खुद सीखा भी, तो आप भी यही करें धीरे – धीरे आप भी सब कुछ सिख जायेंगे

Content

Keyword-research-content

blogging me ये सबसे महत्वपूर्ण है लेकिन न्यू ब्लॉगर क्या करते है की किसी भी पॉपुलर वेबसाइट से पोस्ट Copy karke apne blog me publish kar dete है या फिर Content ke naam पर 200 से 300 Words के पोस्ट लिख कर पब्लिश कर देते है वो भी जैसे तैसे जिसके कारण उनका पोस्ट रीडर्स को पसंद नहीं आता और साइट रैंक नहीं करती

किसी भी ब्लॉग वेबसाइट का अहम हिस्सा कंटेंट ही होता है इसलिए अगर आप न्यू ब्लॉगर है तो यक़ीनन आपको कीवर्ड रिसर्च के बारे मे मालूम नहीं होगा इसलिए किसी भी पोस्ट को लिखने से पहले Keyword Research kya hai ये पता कर ले, अगर आप ये नहीं पता नहीं भी करते तो आप Normal Post Likhe Or Long post likhe,

Short Content

अक्सर न्यू ब्लॉगर ये गलती करते है की daily Update के चक्कर मे Short पोस्ट पब्लिश करते रहते है ज़ब ट्रैफिक ना आए तो कहते है की मेरे ब्लॉग पर इतना पोस्ट है ट्रैफिक नहीं आ रहा उनका पोस्ट देखने पर अगर उनसे कहे की आप long post likho तो वे Proffessional Blogger or उनकी साइट का example देने लगते है की वो ब्लॉगर तो छोटा आर्टिकल लिखता है और वो रैंक भी करता है अरे मेरे नए ब्लॉगर मित्र वो Proffessional blogger hai उनकी वेबसाइट अब एक ब्रांड बन चूका है इसलिए उनका छोटा आर्टिकल भी रैंक आसानी से कर जाता है इसके अलावा वो short article भी लिखते है तो उसमे useful इनफार्मेशन होती है जिसके कारण वो रैंक करते है

कहने का मतलब है कोई और क्या करता है उसकी तरफ ध्यान ना दे क्योंकि वो पहले से उस फील्ड मे है जबकि आप न्यू है तो बेहतर होगा की आप Long post likhe पूरी कीवर्ड रिसर्च के साथ .

Promotion

Site-promotion

किसी भी बिज़नेस हो या work उसे बढ़ाने के लिए प्रमोशन करना जरुरी होता है आप Tv तो देखते ही होंगे Tv पर आप हमेशा AD भी देखते होंगे ये सभी प्रमोशन ही है इसके अलावा आप नेवसपपेर भी पढ़ते होंगे उसमे भी कई तरह के ad होते है ये सभी प्रमोशन ही है

मै आपको ये नहीं कह रहा की आप भी अपने वेबसाइट का विज्ञापन TV or Newspaper Me दो बल्कि आप सोशल साइट्स Use करो आज के टाइम मे बड़े – बड़े बिजनेसमैन अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते है और 100% इसमें वो Success भी होते है

तो आप भी अपने साइट का और पोस्ट का प्रमोशन करें इसके लिए Social sites join करें

Dusre blog ko nhi padhna

ये भी एक बहुत ही बड़ा फैक्ट्स है क्योंकि अधिकतर सवाल के जवाब आपको दूसरे ब्लॉग को पढ़ कर मिल जाते है दूसरे ब्लॉग पढ़ने से ये पता चलता है की उनकी लेखनशैली कैसी है वो किस प्रकार लिखते है जिसे विजिटर पसंद करते है इसके अलावा अगर आप दूसरे ब्लॉग पढ़ते है और उनका लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आए तो कमेंट भी करें इससे आपको आपके साइट के लिए एक बैकलिंक मिलेगा जो की किसी भी साइट के लिए एक इम्पोर्टेन्ट है और भी बहुत से रीज़न है जिसके कारण आपको दूसरे ब्लॉग को पढ़ना चाहिए

आलसीपन

Lazyness-reason

बहुत से न्यू ब्लॉगर होते है जो आज का काम कल पर टाल देते है जो की एक नए ब्लॉगर को कभी – भी नहीं करना चाहिए आज का काम कल पर टालने वाले शायद ही कभी सफल होते है इसलिए अपने ब्लॉग पर वर्क करने का एक टार्गेट बनाए इससे होगा ये की अगर कोई विजिटर आपके साइट पर कमेंट करेगा और आप उसे timly जवाब दोगे तो वो हमेशा ही आपके साइट पर विजिट करेगा क्योंकि उसे मालूम होता है की उस साइट पर उसे उतने टाइम मे जवाब मिल जाता है लेकिन अगर आप विजिटर के कमेंट देख कर कल पर टाल देते हो तो वो कभी – भी आपके साइट पर कमेंट करने से बचना चाहेगा

Patience

Patience

अगर आप खासकर Blogging field me उतरे हो तो इस फील्ड का सबसे पहला नियम को हमेशा फॉलो करो और वो है धैर्य, हां आपने सही सुना Blogging me aap tabhi Safal ho सकते है जब आप मे धैर्य हो क्योंकि यहाँ पर कॉम्पीटिशन ज्यादा है तो बेशक आपको सफल होने मे थोड़ा समय लगेगा

आप मान लो एक शिशु जब जन्म लेता है तो क्या वो 1 – 2 महीने मे ही जन्म ले लेता है नहीं उसके लिए 9 महीने उसे माँ के गर्भ मे रहना पड़ता है और इस 9 महीने मे माँ एक माँ को क्या – क्या कष्ट उठाना पड़ता है ठीक उसी तरह उसी तरह blogging फील्ड मे भी होता है स्टार्टिंग मे आपको वर्क करना पड़ता है इसके बीच बहुत से प्रॉब्लम आते है लेकिन अगर आप प्रॉब्लम का सामना डट कर करते है तो यक़ीनन आप blogging मे सफलता प्राप्त कर सकते है

कम समय के लिए focus करना

कई ऐसे न्यू ब्लॉगर होते है जो शुरुआत मे ब्लॉग पर अच्छे से काम करेंगे लेकिन धीरे – धीरे वे इससे दूर होते चले जाते है इन सबका एक ही कारण होता है वो है जल्दी अमीर बनने की चाहता, आप माने – या – ना माने पर 90% नए ब्लॉगर जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश से ही blogging Shuru करते है जितनी जल्दी वो blogging Shuru करते है उतनी जल्दी ही वे blogging छोड़ भी देते है Blogging Me जल्दी अमीर बनने की चाहता पूरी नहीं होती यहाँ पर टाइम चाहिए जल्दबाज़ी नहीं अगर आपके पास टाइम है तो ही Blogging field me Enter kare otherwise nhi

जूनून

Follow-your-passion

Blogging ko सिर्फ blogging ना समझकर इसे अपना जूनून समझे आप शुरुआत मे इसे पैसे कमाने का जरिया ना बनाकर सिर्फ एक ही बात सोचे की आपको हर – हाल मे Blogging मे सफल होना है चाहे जैसे भी हो इसके बीच जितने भी प्रॉब्लम आए Blogging छोड़ोगे नहीं पैसा अपने आप बनने लगेगा फिर इसके लिए सोचने की जरुरत नहीं.

  • Last & Final

अगर आप Blogging Field मे अपना कर्रिएर बनाना चाहते है तो आप Blogging me Money ko Target na करके सफलता को टार्गेट करें Blogging के प्रति जूनून रखे Blogging me Short-Cut का कोई रास्ता नहीं है इसलिए धैर्य रखे अगर आप शार्ट – कट Way अपनाते है तो यक़ीनन आप कुछ समय के लिए सफलता हो सकते है लेकिन इसमें सफल नहीं हो सकते,

Blogging Me Sabse ज्यादा टाइम spend करना पड़ता है टाइम के बाद आती है वर्क यानि की स्टार्टिंग मे Hard Work करना पड़ता है तब आप सफल जरूर बन सकते है

उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Blogging ko समझेंगे और इसमें होने वाली परेशानी से डट कर मुकाबला करेंगे और Blogging me Safal banenge

इन सब कारण से New Blogger Blogging me Asfal hote है और कुछ महीने blogging karne ke baad छोड़ देते है

पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल जवाब हो तो कमेंट के जरिये पूछ सकते है पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक जरूर दे अगर आपके पास जरा सा भी समय बचे तो इस पोस्ट कोई सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “15 Reason ब्लॉग्गिंग मे फेल क्यों होते है”

  1. 1.sir aap apna content copy se protect krne ke liye konsa plugin use krte hai
    2.aap ke blog me copy paste disable hone ke baad code kese copy hota hai
    Please help krna

    Reply
    • 1. इसके लिए कई सारे फ्री प्लगइन उपलब्ध है लेकिन मै All In One WP Security इस्तेमाल करता हूँ जिसमे कई सारे फीचर्स मौजूद है उन्ही मे से एक है Content Copy protection.
      2. इसके लिए कई तरीका आप यूज़ कर सकते है जैसे की Code box Plugin, मै भी प्लगइन इस्तेमाल करता हूँ

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.