कोई भी सोशल साइट्स खोलो चाहे वह फेसबुक हो ट्विटर या फिर कोई और सभी जगह सिर्फ एक ही व्यक्ति की चर्चा है वो है Carryminati का वीडियो जी ,हां अभी मै कई जगह ब्लॉग ,यूट्यूब पर देखा लेकिन कही सच्चाई नहीं बताया गया की Video Youtube ने क्यों डिलीट किया ,और लगभग सभी लोग जो Carryminati के fan है वे ये जानना चाह रहे है की Carryminati ka Video Youtube ne kyon delete kiya ,यहाँ हम आपको सच्चाई से रूबरू करा रहे है
about Carryminati
सबसे पहले जान लेते है Carryminati के बारे मे ,कैर्रीमिनाती एक चैनल है जिसके 17 million सब्सक्राइबर्स है जिस पर दूसरे लोगो का मज़ाक उड़ाया जाता पर है पहले मूवी Roast का वीडियो बनाते थे लेकिन हाल ही मे टिकटॉकर आमिर सिद्धकी पर एक वीडियो बनाया गया था
जिसमे कैर्रीमिनाती ने आमिर सिद्धकी को जमकर लताड़ा क्योंकि इसमें गाली गलौज भी किया गया था जो की Cyberbulling ,harassment के अंतर्गत आता है जिसके कारण यूट्यूब ने carryminati का वीडियो डिलीट कर दिया
क्यों बनाया गया वीडियो
सबसे पहले ये जानना जरुरी है आमिर सिद्धकी ने हाल मे यूट्यूबर के बारे मे कहा था की ” जितने यूट्यूबर सभी टिकटॉकर का कंटेंट कॉपी करते है और उन्होने कहा की टिकटॉक बेस्ट है यूट्यूब से बस इसी बात को कैर्रीमिनाती ने सीरियसली ले लिया और आमिर सिद्धकी का वो हाल कर दिया – क्या कर दिया बताना जरुरी नहीं,क्योंकि आप सभी वीडियो देख चुके है
क्यों डिलीट किया गया Carryminati ka वीडियो
ये तो आपको मालूम हो गया की क्यों वीडियो बनाया गया अब ये भी जान ही लीजिए की क्यों वीडियो डिलीट किया गया , कैर्रीमिनाती के Video डालते है कुछ ही घंटा मे वीडियो वायरल हो गया जाहिर – सी बात है वायरल होने के बाद टिकटॉकर ने भी ये वीडियो देखा ( क्योंकि इसमें गाली – गलौज हुआ था ) अतः ये Cyberbulling ,Harassment ,के अंतर्गत आता है और ये यूट्यूब पॉलिसी के खिलाफ भी है
इसके अलावा जिन टिकटॉकर ने वीडियो देखा उन्होंने इसकी रिपोर्ट कर दिया जिसके कारण कैर्रीमिनाती का वीडियो यूट्यूब ने डिलीट कर दिया
Justicforcarryminati
फिर तो कैर्रीमिनाती के fans का गुस्सा उमर आया और उन सभी ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया वीडियो वापस लाने के लिए ,हालांकि अब ये वीडियो वापस नहीं लाया जा सकता क्योंकि यूट्यूब ने इसे हमेशा – हमेशा के लिए ban कर दिया है
आमिर सिद्धकी
वीडियो वायरल होने के बाद आमिर सिद्धकी ने अपनी गलती.स्वीकार किया कहा के मुझे यूट्यूब ,यूट्यूबर के बारे मे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था लेकिन कैर्रीमिनाती को भी इस तरह नहीं करना चाहिए
Carryminati
वीडियो डिलीट हो जाने के बाद कैर्रीमिनाती ने अपने fans के लिए एक पोस्ट भी किया है जिसे आप नीचे देख सकते है
फ्रेंड्स ये है कैर्रीमिनाती के वीडियो की सच्चाई शुरू से लेकर अंत तक यदि फिर भी आपके मन मे कोई शंका हो तो नीचे कमेंट बॉक्स आपके लिए ही इनेबल कर रखा है वहाँ कमेंट करके पूछ सकते है
यदि आपको लगे की सही पोस्ट है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर करें ताकी लोगो को पता चल सके की Carryminati ka Video ,Youtube vs Tiktok क्यों डिलीट किया गया 😃