Keyword Research क्या है कितने प्रकार के होते है कैसे करे

इस पोस्ट मे हम बता रहे है Keyword kya hai ? Keyword Seo ke liye Kyo jaruri hai, Keyword kitne type ke hote hai अगर आप इन सभी सवाल का जवाब एक जगह देखना पढ़ना जानना चाहते है तो फिर आज का हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़े

अगर आप ब्लॉगर है और ब्लॉग्गिंग मे खुद को एक सफल ब्लॉगर के रूप मे देखना चाहते है तो कीवर्ड ही एक ऐसी चाबी है जो आपको ब्लॉग्गिंग मे सफलता दिला सकती है कहने का तात्पर्य है कीवर्ड रिसर्च , जी हां बिना कीवर्ड रिसर्च के आप ब्लॉग्गिंग मे सफलता प्राप्त नहीं कर सकते, keyword Research के द्वारा ही आप अपनी साइट को गूगल के फर्स्ट पेज मे ला सकते है रैंकिंग करा सकते है और एक Succesful Blogger ki list me khud ko dekh सकते है

ये भी पढ़े……..
क्वोरा से वेबसाइट पर ट्रैफिक डाइवर्ट कैसे करें
Seo Improve karke Blog ki traffic kaise badhaye

Keyword Kya hai ?

अगर सीधे शब्दों मे कहे तो कोई भी शब्द ( Words ) Sentence ( वाक्य ) Phrase यानि की जो हम ” google bing ” या फिर other Search engine मे सर्च करते है उसे कीवर्ड कहा जाता है

जैसे के अगर हम गूगल मे सर्च करेंगे कीवर्ड kya है इसमें Keyword एक कीवर्ड है और इससे रिलेटेड हज़ारो Content और साइट गूगल मे show होने लगते है

Keyword Kitne type ke hote hai

कीवर्ड 3 टाइप के होते है

  1. Short Tail Keyword
  2. Middle Tail keyword
  3. Long Tail Keyword

1.Short tail Keyword

Single Words जैसे की Laptop, Computer, Cloth, Shoes, Smartphone etc.. ये सभी Short tail कीवर्ड है इन कीवर्ड से रिलेटेड जितने भी परिणाम उपलब्ध होता है आसानी से सर्च करने पर आ जाते है जैसे की हमने सर्च किया Cloth इससे रिलेटेड जितने भी साइट्स होंगे कंटेंट होंगे सभी आपके सामने आ जायेंगे

अगर आप ब्लॉग्गिंग फील्ड मे नया है तो ऐसे कीवर्ड को टार्गेट ना करे क्योंकि इन सब पर पहले से ही बड़े – बड़े कंपनी ने अपनी साइट को टारगेट कर रखा है और फर्स्ट पेज पर रैंक भी है

2. Middle Tail Keyword

Middle tail Keyword मे 2-3 word से बनने वाले वाक्य को Middle tail कीवर्ड कहा जाता है जैसे की Smartphone Price, Cloth Price, Logo Price, Cloth Deisgn,Best Laptop, Popualr Shoes, What is Seo, What is Computer, what is Blog ये सभी middle tail Keyword है

ब्लॉग्गिंग मे ज्यादातर Middle tail Keyword और Long tail keyword का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि Short tail Keyword के मुकाबले Middle tail keyword की Search Value, कॉम्पीटिशन कम होता है जिसके कारण नए ब्लॉगर ऐसे कीवर्ड को टार्गेट करके ब्लॉग शुरू कर सकते है

3. Long tail keyword

Long tail keyword मे 3 से लेकर जितना भी जरुरी हो कीवर्ड यूज़ किया जाता है जैसे की, Shoes Price Under 1000, Trending Cloth For Mens, Blogging me log fail kyo hote hai, Online Studies ke liye Best application आदि.. ये सभी Long tail keyword है

और ऐसे कीवर्ड ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्यादा इस्तेमाल करते है जिससे पोस्ट वीडियो जल्दी रैंक करता है और high traffic gain करता है

अगर आप Blogging की शुरुआत कर रहे है तो Long tail keyword को टार्गेट करके ही ब्लॉग की शुरुआत करें क्योंकि इसमें कॉम्पीटिशन Low होती है और Search वैल्यू भी बढ़िया होती है जिससे आप जल्दी ही अपनी साइट रैंकिंग इनक्रीस कर सकते है ब्लॉग पर high traffic प्राप्त कर सकते है

Keyword Research kaise kare

कीवर्ड रिसर्च के लिए बहुत से Paid और फ्री टूल उपलब्ध है आप उनमे से किसी भी टूल का इस्तेमाल करके low कम्पटीशन कीवर्ड High Cpc कीवर्ड Choose कर सकते है वैसे तो लगभग ब्लॉगर Ahref, SEMrush इस्तेमाल करते है लेकिन ये दोनों Paid है यानि की इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसे खरीदना पड़ेगा तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है

लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे Keyword ReSearch Tool है जिसका इस्तेमाल आप मुफ्त मे कर सकते है जैसे की Ubersuggest, Google Keyword planer और भी सारे टूल है जिसका उल्लेख नीचे किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते है

1. Ahrefs2. SEMrudh
3. Ubbersuggest4. Google keyword planner
5. Google trends 6. Keywordtool
7. Kwfinder8. Keyword.io
9. Wordtracker10. Wordstream
11. MOZ12. Sloove
13. Cocolyze14. Seranking
15. Twinword16.Searchvolume
17.Seoreviewtools18. Smallseotools
19. Cognitiveseo20. Spyfu

Blog Post me Keyword kaha – kaha Use karna chahiye

ये सवाल लगभग सभी न्यू ब्लॉगर को हमेशा ही सताता रहता है की किस प्रकार से Seo फ्रेंडली पोस्ट लिखें कीवर्ड कहाँ – कहाँ यूज़ करें कैसे करें चलिए वो भी बता ही देते है जिससे आपका डाउट क्लियर हो जाए

ये भी पढ़े……
ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाए
हिन्दी ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए
pinterest Se Blog per traffic divert kaise kare

Keyword kaha – kaha Use kare

1.First and Last paragraph

जब आप पोस्ट लिखना स्टार्ट करें तो फर्स्ट पैराग्राफ मे ( स्टार्टिंग के 4- 5 लाइन ) कीवर्ड यूज़ करें उसके बाद पोस्ट के लास्ट मे भी यही कीवर्ड यूज़ करें इसके अलावा पोस्ट के बीच मे भी जहाँ जरुरत हो वहाँ कीवर्ड यूज़ करें

2. Post Tittle Or Heading

ब्लॉग पोस्ट tittle लिखते समय उसमे Main कीवर्ड जरूर यूज़ करें क्योंकि सर्च इंजन इन दोनों जगह पर use हुआ कीवर्ड पर ज्यादा फोकस करता है है जिसके कारण हमारा पोस्ट फर्स्ट पेज पर रैंक करता है Tittle और Heading इस तरह का रखे की गूगल को पता चल सके की पोस्ट किस टॉपिक को टार्गेट करके लिखा गया है

3. Post image, Alt Tag Tittle tag

आप पोस्ट कितना छोटा या बड़ा क्यों ना लिखें लेकिन उसमे एक इमेज जरूर ऐड करना चाहिए और साथ ही उस इमेज मे Alt tag और tittle tag मे भी कीवर्ड डालना चाहिए क्योंकि इमेज भी ब्लॉग के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की Seo का other part, इसलिए इमेज को Seo friendly banana Jaruri hai

4. Meta Description

मेटा डिस्क्रिप्शन मे भी कीवर्ड यूज़ करना बेहद जरुरी है क्योंकि ये भी पोस्ट रैंकिंग मे major factor है

5. Post Permalink

Permalink आपके ब्लॉग का लिंक ( URL ) होता है जो की सर्च रिजल्ट मे show होता है इसलिए Permalink मे भी main or Top leval Keyword use करके इसे Seo Friendly बना सकते है

ये सभी जगह पर कीवर्ड यूज़ करना चाहिए

उम्मीद करता हूँ फ्रेंड्स आपको हमारा ये पोस्ट Keyword kya hai ? Keyword kitne type ke hote hai ? Keyword Research kaise kare ? Post me keyword use kaha or kaise kare पसंद आया पसंद आए तो इस पोस्ट के बारे मे आपका क्या राय ये जरूर दे हम जल्द ही कीवर्ड रिसर्च के लिए बेस्ट टूल पर एक पोस्ट लिखने वाले है इसलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर ले ताकि नई पोस्ट की जानकारी आपको मिल सके.

पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.