Top 10 Learning Apps for Online Studies

अगर आप स्टूडेंट है और ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते है और इसके लिए Best learning Apps list की खोज कर रहे है तो फिर ये पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट मे Top 10 learning Apps जो विधार्थी के लिए अत्यंत ही उपयोगी है उसके बारे मे बताया है

लगभग विद्यार्थी 7-8 तक पहुंचते – पहुंचते स्मार्टफोन रखना शुरू कर देते है और वो ज्यादा यूज़ करने लगते है जिससे उनके परिवार वाले उन्हें डांटने लगते है की वेवजह मोबाइल मे लगा रहता है पढ़ाई लिखाई मे मन नहीं लगता, लेकिन कहते है की किसी भी चीज का को इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है ये इस्तेमाल करने वाले पर निर्भर होता है

ये भी पढ़े…
एंड्राइड मे डेली इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन लिस्ट
विद्यार्थी पैसा कैसे कमाए
मोबाइल से पैसा कैसे कमाए
ऑनलाइन tutor बन कर पैसा कैसे कमाए

यहाँ बात हो रही है एजुकेशन एप्लीकेशन लिस्ट की तो अगर आप एक स्टूडेंट है तो फिर बेशक मोबाइल इस्तेमाल करें लेकिन उससे अपनी नॉलेज बढ़ाने के चलिए जानते है ऐसे 10+ application के बारे मे जिससे आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते है 8 से लेकर 12th Standerd तक अगर आप ऐसे एप्लीकेशन की लिस्ट खोज रहे है तो फिर इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

Top 10 apps learning Apps Stuides ke liye

1.NCERT SOLUTION hindi and English

अगर आप NCERT Math Science पढ़ना चाहते है तो फिर इस app से बढ़िया कोई app हो ही नहीं सकता, इस app se Class 6 से लेकर 12th के स्टूडेंट पढ़ सकते है अगर आप इसका वेबसाइट देखना चाहते है तो नीचे उसका भी लिंक दिया हुआ है आप देख सकते है और साथ ही app भी इनस्टॉल कर सकते है

2. NCERT E- pathsala

अगर आप Ncert Books Ebook मोबाइल टेबलेट पर पढ़ना पसंद करते है तो ये एप्लीकेशन भी बढ़िया है यहाँ पर आप सिर्फ पढ़ ही नहीं सकते बल्कि Video, और audio देख सुन भी सकते है वो भी कई Class के Subjects

आप नीचे से apps इनस्टॉल कर सकते है

3. BYJU,S app

अगर आप CBSE के बुक्स पढ़ने के लिए एप्लीकेशन खोज रहे है तो E -CBSE app बढ़िया है आप नीचे से डाउनलोड कर सकते है

4. Khan academy

इस app मे लगभग सभी कोर्स उपलब्ध है जिसे आप देख सकते है
Math
Khan Kids, an app (ages 2-7)
Math by grade
Learn in Hindi (New)
Science – India
Science & engineering
Computing
Arts & humanities
Economics & finance
Test prep
अगर इतने सारे हमें फ्री मे सिखने को मिले तो कौन नहीं सीखना चाहेगा इस app को आप नीचे दिए गए लिंक से इनस्टॉल कर सकते है

5. Grade up


अगर आप विभिन्न परीक्षा की तैयारी के लिए एप्लीकेशन खोज रहे है फिर तो GradeUp से बेहतर विकल्प कोई और हो ही नहीं सकता, इस एप्लीकेशन से आप विभिन्न प्रतियोगि परीक्षा की तैयारी कर सकते है जैसे की..

IPBS PO, IBPS cleark, IBPS RRB IBPS So मतलब की जितने भी प्रतियोगि परीक्षा भारत मे होती है सभी की तैयारी इस एप्लीकेशन से आप कर सकते है

Grade Up नीचे दिए गए लिंक से इनस्टॉल कर सकते है

6. Adda247

Banking, SSC जैसे Exams की तैयारी के लिए Adda247 एप्लीकेशन best है यहाँ पर और भी कई सारे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है एप्लीकेशन नीचे लिंक से इनस्टॉल कर सकते है

7. PhotoMath

अगर आप Math मे Weak है और अपनी वीकनेस खत्म करना चाहते है बिना कही कोचिंग ज्वाइन किये तो फिर Photomath apps परफेक्ट है क्योंकि इस app से आप किसी भी क्वेश्चन को सिर्फ Scan करें उसका आंसर आ जाता है एक स्टूडेंट के लिए इससे बढ़िया एप्लीकेशन तो कोई और हो ही नहीं सकता खास कर math सब्जेक्ट के लिए ये app Android और IOS दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है आप एंड्राइड के लिए नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है

8. Udemy

अगर आप प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो udemy apps Best है लेकिन इसके लिए आपको पैसा पे करना पड़ता है हालांकि इसके फ्री कोर्स भी बहुत से उपलब्ध है Udemy बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है इसके यूजर वर्ल्डवाइड है इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की ये app कितना उपयोगी है इसे आप नीचे लिंक से प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है

9. Google translate

इस एप्लीकेशन की वजह से आप एक नहीं अनेक भाषा पढ़ सकते है ट्रांसलेट करके स्टूडेंट को इस app के बारे मे इसलिये बता रहा हूँ की कभी कभार कुछ ऐसा लैंग्वेज आ जाता है जो उन्हें समझ ही नहीं आता ऐसे मे गूगल ट्रांसलेट परफेक्ट ट्रांसलेटर एप्लीकेशन है

10. Quora

वैसे तो ये एक सवाल जवाब साइट है लेकिन एक स्टूडेंट के लिए ये एक ज्ञान की गंगा है कहने का मतलब यहाँ सभी विषय के जवाब उपलब्ध है कारण यहाँ बड़े – बड़े ज्ञानी लोग है मतलब की क्वोरा से जुड़े हुए है जहाँ पर आपको सभी सवालों के जवाब मिल ही जाते है

आप नीचे लिंक से apps इनस्टॉल कर सकते है

Friends apps की लिस्ट ज्यादा लम्बा ना करते हुए इतना पर ही stop कर रहा हूँ कारण है की जितना लिस्ट लम्बा होगा स्टूडेंट कंफ्यूज हो जायेंगे की कौन सा app रखना चाहिए और कौन सा नहीं, सभी apps इनस्टॉल कर नहीं सकते, यहाँ गिने – चुने पॉपुलर और जो लाजबाब है साथ ही विद्यार्थी जिसे यूज़ करके कहे की आसान और मस्त app है वैसे app की लिस्ट ही यहाँ बनाया गया है

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये पोस्ट Studeis ke liye Top 10 apps list पसंद आया पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट मे कर सकते है

पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.