26 जनवरी 1950 को भारत देश मे संविधान लागु किया गया इसी उपलक्ष्य मे हम हमेशा से 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस ( Republic day )के रूप मे मनाते आ रहे है 26 जनवरी 2022 को 72वॉ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य मे लोग अपने मित्र बंधुओ से आपसी प्रेम सौहार्द बनाये रखने के लिए अपने से सुरु मित्र बंधुओ को गणतंत्र दिवस की शायरी के जरिये उन्हें गणतंत्रता दिवस की शुभ कमाएँ दे सकते है
आपके भी मित्र बंधु है तो आप भी उन्हें शायरी से गणतंत्र दिवस ( Republic day )की शुभ कामनाये दे सकते है
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर कुर्बानियो से पाई है हमने वतन की आजादी हमारा वतन तो लाखो मे एक है आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर |
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए रिस्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए दिल एक है एक जान है हमारी हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है |
भूखे इंसान के पास देश भक्ति कहां से आयेगी, रोटी की तलाश में भावना कब तक जिंदा रह पायेगी। पत्थर और लोहे से भरे शहर भले देश दिखलाते रहो महंगाई वह राक्षसी है जो देशभक्ति को कुचल जायेगी। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
ज़मी ये हमारी वतन ये हमारा ! उजड़ने न पाए चमन ये हमारा ! गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते … एक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते … यूं तो मरते है लाखो लोग रोज़ , पर मरना वो है दोस्तों जो जान जाये वतन के वास्ते … जय हिन्द ,जय भारत । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
चाँद में आग हो अम्बर क्या करे , सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे , मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा , कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
मन्दिर से निकलो , मस्जिद से निकलो , निकलो गिर्जे गुरुद्वारों से , करो देश आज हिफाजत , भीतर के गद्दारों से । जय हिन्द ,जय भारत । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
प्यारा प्यारा मेरा देश । सजा-सँवारा मेरा देश । दुनिया जिस पर गर्व करे। नयाँ सितारा मेरा देश । चांदी -सोना मेरा देश । सफल सलोना मेरा देश । सुख का कोना मेरा देश । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
भूख ,गरीबी ,लाचारी को , इस धरती से आज मिटायें , भारत के भारतवासी को , उसके सब अधिकार दिलायें… आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
मेरी पहचान …. भारत महान….. दिल भी तुम ,रूह तुम ,जान तुम ! फक्र तुम ,मान तुम,शान तुम , साँस तुम ,तुम रगों का लहू ! आरज़ू तुम मेरी ,तुम्ही हो जुस्तुजू । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं , आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं , वंदन करो उन सेनानियों को , जो मौत को आँचल में जियें जाते हैं । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
ये बात हवाओ को बताये रखना , रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना , लहू दे कर जिस की हिफाजत हमने की , ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
वतन की सर बुलंदी में ,हमारा नाम शामिल , गुजारते रहना है हमको सदा ऐसे मुकामों से , सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा हमारा , गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर , शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर, कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी , हमारा वतन तो लाखों में एक है , आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग, कुछ तो करो इसके लिए दबंग,, जिओ शान से भरो उमंग, लहराओ देश के लिए सबके दिलो मे तरंग गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
तैरना है तो समंदर से तेरो नदियों नालों में क्या रखा है प्यार करना है तो वतन से करो इन बेवफाओं में क्या रखा है गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं |
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर भारत का नाम होगा एक ही नाम होगा सबकी जुबान पर ले लेंगे उसकी जाने या खेलेंगे अपनी जान कोई उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । |
देश भक्तो की बलिदान से स्वंतत्र हुए है हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहो,, भारतीय है हम जय हिन्द जय भारत गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
इंडियन होने पर करिये गर्व, मिलके मनाये लोकतंत्र का पर्व,, देश के दुश्मनों को मिलके हराओ, हर घर तिरंगा लहराओ, जय हिन्द जय भारत गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये |
मेरा रंग दे बसंती चोला, जिसे पहन कर वीर शिवाजी ने माँ का बंधन खोला,, ये चोला टीपू ने पहना हंसकर दी कुर्बानी इसे पहन झाँसी की रानी खूब लड़ी मर्दानी जय हिन्द |
वतन की सर बुलंदी मे हमारा नाम शामिल, गुजरते रहना है हमको ऐसे मुकामो से सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा – हमारा जय हिन्द जय भारत गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,, खुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है जय हिंदी जय भारत गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाये |
मै इसका हनुमान हूँ ये देश मेरा राम है, छाती चीर की देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है जय हिंदी जय भारत गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
मेरी दुआ है मेरे देश पर किसी की नजर ना लगे ऐसे ही फूलो की तरह महकता रहे सभी भारतवासिओ को गणतंत्र दिवस को हार्दिक शुभकामनायें, जय हिंदी जय भारत |
उम्मीद है आपको 26 जनवरी गणतंत्र दिवस ( republic day )शायरी पसंद आया पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें
सक्सेसब्रांच की तरह से आप सभी भारतवासिओ को गणतंत्र दिवस की बहुत – बहुत शुभकामनाये हमेशा आपसी भाई – चारा बनाये रखे
जय हिन्द जय भारत
बहुत ही अच्छी शायरी है, बहुत ही खोज कर आपने सभी शायरी का सग्रह एकत्रित किया है, इसके लिए आपको धन्यवाद, इसके लिए मुझसे बहुत सारी वेबसाइट पर नही जाना पड़ा!
HindivHelp से जुड़े रहिये ऐसे संग्रह आने वाले समय मे भी साझा किया जाता रहेगा