यदि आप ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग को User Friendly बनाना चाहते है यानि अपने Blogger Blog को अपने रीडर्स के लिए बनाना चाहते है तो उसमे कुछ एक्स्ट्रा और इम्पोर्टेन्ट Widgets जरूर ऐड करना चाहिए ताकी आपका ब्लॉगर साइट सबसे अलग हो और यूजर आपके साइट के कंटेंट को आसानी से पढ़ सके, साथ ही उस कंटेंट को सुन भी सके,
इसके लिए आपको अपने ब्लॉग मे Text to Speech Widgets को अपने ब्लॉगर ब्लॉग मे ऐड करना होगा उससे पहले इसके कुछ फायदे जान लेते है
- text to Speech widgets से आपके रीडर्स जब चाहे आपके साइट के जानकारी सुन सकते है वो कितना भी व्यस्त क्यों न हो .
- Audio सुनने के वजह से वे आपके साइट पर ज्यादा समय तक रुकते है जिससे आपके साइट का बाउंस रेट कम रहता है
- आपका साइट सभी साइट्स से अलग और कुछ नया दिखता है.. और भी कई फायदे है
चलिए जानते है Blogger Site Me Text to Speech Widgets kaise add kare
ये भी पढ़े Voice Search Box Website me Kaise Lagaye मोबाइल मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करें गूगल एडसेंस मे एक से ज्यादा ब्लॉग कैसे ऐड करें गूगल एडसेंस विज्ञापन मेरे ब्लॉग मे डिस्प्ले नहीं हो रहा है क्या करू? |
Text to Speech add in blogger wordpress website free
आप चाहे तो सिर्फ Text to Speech की स्क्रिप्ट ब्लॉगर वेबसाइट मे ऐड कर सकते है लेकिन इससे आप यह पता नहीं लगा पाएंगे की कितने लोगो ने आपके वेबसाइट कंटेंट को सुना कितने घंटे सुना ये सभी फीचर पाने के लिए आपको WebsiteVoice पर SignUp करना पड़ेगा
Rigister text to Speech websitevoice
- Websitevoice पर जाये
- Website Name
- passward
- Repeat Passward डाल कर Enable Website पर क्लिक करें
Step. 6 उसके बाद Language सेलेक्ट करें
Step. 7 Button का Color Choose करें
Step. 8 नीचे दिए गए कोड कॉपी कर ले
और Finally Update पर क्लिक करें और इस window को बंद कर दे या फिर ऐसे ही छोड़ दे अब इस स्क्रिप्ट को ब्लॉगर मे ऐड करना है
Blogger Me Text to speech Script kaise add kare
- Blogger dashboard open kare
- Layout पर क्लिक करें Sidebar मे add a Gadget पर क्लिक करें
- html/javascript सलेक्ट करें
- Content वाले बॉक्स मे कोड को peste करके Save कर दे
इस तरह से आप ब्लॉगर वेबसाइट मे Text to Speech Add कर सकते है अगर ये तरीका work ना करें तो आप Code को theme के अंदर body सेक्शन मे Add करें आपका काम हो जायेगा, कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिये बता है
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Text to Speech blogger website me kaise add kare पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे अगर वास्तव मे ये पोस्ट आपको उपयोगी लगे तो सोशल साइट्स पर अवश्य ही शेयर करें 😃