Internal linking क्या है कैसे करें

Blog post me dusre post ( internal linking )  ka Link kaise add Kare 
 
जब हम नया ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करते है तब हमें ब्लॉग्गिंग के बारे मे ज्यादा अनुभव नहीं होता है और ब्लॉग के
कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकारी के बिना ही हम ब्लॉग पर पोस्ट लिख कर पब्लिश कर देते है कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकारी मे एक जानकारी ब्लॉग post me दूसरे पोस्ट का लिंक ऐड करना.. और ये गलती अक्सर न्यू ब्लॉगर करते है और वो पोस्ट पब्लिश तो करते है लेकिन पोस्ट मे ऐड इमेज and पोस्ट का Seo नहीं करते जिस कारण से उनका पोस्ट google सर्च engine मे show नहीं होता और इस कारण से वो परेशान हो जाते है की हमारा पोस्ट Google सर्च engine मे क्यों नहीं आया..
 
ज़ब तक उन्हें पता चलता है तब तब वो कई सारी गलती कर चुके होते है लेकिन धीरे – धीरे जब उन्हें पता चलता है तब वो
पोस्ट को optimization करना शुरू करते है और पोस्ट मे दूसरे पोस्ट का लिंक ऐड करना शुरू करते है इसलिए अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले ब्लॉग के सेटिंग Seo etc..के बारे मे जान ले फिर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करें
 
 

ब्लॉग पोस्ट मे दूसरे पोस्ट का लिंक ऐड करने से क्या फायदा है

◾दूसरे पोस्ट का लिंक डालने से विजिटर को एक से अधिक पोस्ट की जानकारी मिलेगी है जिससे आपके ब्लॉग मे उनकी दिलचस्पी बढ़ेगी  है और वो आपके ब्लॉग पे हमेशा आना पसंद करेंगे

◾ब्लॉग मे दूसरे पोस्ट का लिंक ऐड करने से विजिटर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकते है
 
◾जिस कारण से ब्लॉग की आर्गेनिक traffic increase होती है
 
◾ज्यादा टाइम आपके ब्लॉग पर विजिटर बिताते है जिससे आपके ब्लॉग की Bounce rate भी कम होता है
 

ब्लॉग पोस्ट मे दूसरे पोस्ट का लिंक ऐड करने का कोई नुकसान है?

◾जी नहीं लेकिन अपने ब्लॉग मे सिर्फ अपने old / new पोस्ट का लिंक ऐड करें
 
◾दूसरे ब्लॉग के पोस्ट का लिंक नहीं ऐड करें इससे आपके ब्लॉग के ranking और ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ेगा
 

ब्लॉग के Post का Link / Url kaise पता करें

ब्लॉग के पोस्ट का link / url पता करने के 2 तरीका है
First. Bloggger dashboard > post > अब आपके सामने आपने अपने ब्लॉग पर जितना पोस्ट पब्लिश kiya है वो आ जायेंगे इनमे से जिस पोस्ट का link ऐड करना है उस पोस्ट के नीचे edit, view, delete का option होगा उसमे  View पर click करें
 
Blog-post-me-dusre-post-ka-link-kaise-add-kare
 
Browser के ऊपर लिंक होगा आप नीचे स्क्रीनशॉट मे देखिये को कॉपी कर ले
 
Blog-post-me-dusre-post-ka-link-kaise-add-kare
 
Second. सबसे पहले अपने वेबसाइट को browser मे open करें अब जिस पोस्ट का link new पोस्ट मे ऐड करना
है  उस पोस्ट पर क्लिक करें  अब ऊपर के स्क्रीनशॉट मे देख सकते है लिंक कहाँ है और लिंक कॉपी कर ले..
 
 
अब जानते है Blogger Blog ke post मे  dusre post का Url Kaise ऐड करें
 
Step. 1 Blogger Dashboard मे जाये जिस post मे दूसरे post का Url/link करना है उस post ke edit पर क्लिक करें
 
Blog-post-me-dusre-post-ka-link-kaise-add-kare
 
अब आप का post editor सेक्शन open हो जायेगा  अब आप post मे उस जगह को Slect करें जहाँ  पर  पोस्ट का link add करना  चाहते है फिर  Link पर क्लिक करें  अब आपके सामने एक popup window open हो जाये
 
Blog-post-me-dusre-post-ka-link-kaise-add-kare
 
Step. 2 Pop window मे  कुछ इस तरह होगा
 
Edit Link
1. Text to display
2. Link to – के सामने  Which Url Should this Link go to
3. Web address
4. Email address – के सामने  test this link
5. Open this link a new window
6. Add ‘rel=nofollow’ attribute
 
1. Text to display ; यहां पर जिस पोस्ट को add करना चाहते है उसका text लिखें
 
2. Link to – Which Url Should this Link go to ; जिस पोस्ट का लिंक add करना चाहते है उस पोस्ट का लिंक pest करें
 
3. Web address ; यहाँ  पर  अगर web address  Slect है तो इसे ऐसे ही रहने दे
 
4. Email address ; अगर आप पोस्ट को email address के जरिये ऐड करने चाहते है तो email Address slect करें मेरा suggestion तो यही है की आप  Email address को ऐसे ही छोड़ दे
 
5. Open this Link A New window ; आप चाहते है की आपके ब्लॉग पोस्ट न्यू window मे open हो तो इसपर  ✅ करें नहीं तो ऐसे ही रहने दे
 
अगर आप चाहते है की मैंने जो link pest kiya है वो सही है या नहीं तो इसके लिए  test this link पर क्लिक करके पता कर सकते है
 
6. Add ‘rel=nofollow’ attribute ; अगर आप चाहते है की आपकी link पोस्ट सर्च इंजन मे index नहीं हो तो Nofollow पर ✔ टिक करके सर्च इंजन से hide कर सकते है
 
7. And Last सब कुछ set हो gaya अब ok पर क्लिक करे  अब आप देख सकते है पोस्ट editor मे जिस जगह को आपने Slect kiya था वहां Link के साथ name add हो चूका है
 
Blog-post-me-dusre-post-ka-link-kaise-add-kare
 
 
 
उम्मीद करता हु हमारा ये पोस्ट आपको पसंद जरूर पसंद आया होगा  अगर आपका ब्लॉग्गिंग से  related कोई भी सवाल जवाब या सुझाव हो तो Comment मे हमें  जरूर बताये  और हां दोस्तों  इस पोस्ट को Social साइट्स पर शेयर जरूर करें हमारे ब्लॉग के न्यू पोस्ट की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe जरूर करें  ताकि न्यू पोस् की जानकारी  आपको मिल सके

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

1 thought on “Internal linking क्या है कैसे करें”

  1. Its such as you learn my thoughts! You seem to understand a lot approximately this,
    like you wrote the ebook in it or something. I feel that you
    can do with a few percent to force the message house a little bit,
    but other than that, that is wonderful blog.
    An excellent read. I will certainly be back.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.