Free Guest post or Paid Post Policy

अब इस वेबसाइट पर फ्री और पेड पोस्ट की सर्विस चालू है जिसके कारण उसकी पॉलिसी मे बदलाव किया गया है। क्योकि फ्री वाले में बहुत सारे फायदे है जबकि पेड वाले में कम , इसलिए पॉलिसी पेज अपडेट किया गया है ताकि आप लोग आसानी से समझ सके

आवश्यक सुचना

फ्री या पेड कंटेंट चाहे जो भी आप लिखे दोनों में ये सभी गाइडलाइन्स फॉलो जरूर होनी चाहिए ,तभी आपका पोस्ट एक्सेप्ट किया जायेगा और साइट पर पब्लिश किया जायेगा
  1. जो भी लिखें उसे पूरी रिसर्च ( अनुसंधान ) के साथ लिखें इससे रीडर्स आपसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ेंगे
  2. पोस्ट हिंदी भाषा मे होना चाहिए क्योंकि यह हिंदी ब्लॉग है और यहाँ सिर्फ हिंदी मे ही जानकारी साझा किया जाता है
  3. लेख कम – से – कम 800 शब्दों मे होना चाहिए इससे कम शब्द के लेख को हम प्रकाशित नहीं करेंगे
  4. लेख किसी साइट से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए
  5. नया लेख जो आप हमारे ब्लॉग के लिए लिख रहे है वो किसी और ब्लॉग पर नहीं होना चाहिए यदि ऐसा पाया जाता है तो आपका लेख प्रकाशित नहीं किया जाएगा
  6. हम केवल वैसे लेख ही प्रकाशित करेंगे जो हमारे ब्लॉग पर नही है इसलिए जब भी आप हमारे ब्लॉग के लिए लेख लिखें एक बार हमसे सम्पर्क कर ले, या फिर हमारे साइट पर उस पोस्ट को सर्च जरूर कर ले
  7. लेख एक बार पब्लिश होने के बाद डिलीट नहीं किया जाएगा
  8. लेख मे आपके प्रमोशन का सिर्फ एक लिंक होना ज्यादा होने पर पोस्ट पब्लिश नहीं किया जाएगा (Only Free Posting )
  9. आपके द्वारा लिखें गए पोस्ट को Edit / Delete, करने का पूरा हक़ है हमारे पास तो उसमे फेरबदल किया जा सकता है
  10. लेख पब्लिश करने के बाद यदि किसी प्रकार का फ़्रॉड करते है तो इसके लिए आप पर उचित करवाई किया जाएगा
  11. Guest post आप अपनी मर्ज़ी से करते है उसमे किसी प्रकार का दबाव successbranch की तरफ से नहीं है आप पूरी तरह स्वंत्रत है लेकिन guest post करने से पहले, पोस्ट पब्लिश हो जाने के बाद उसपर हमारा अधिकार हो जाता है परन्तु मालिकाना हक़ आपका ( Guest post owner) ही होगा

Free Guest Posting Policy ( फ्री पोस्टिंग के फायदे)

  1. पोस्ट में आपका नाम एवं फोटो डाला जाता है जिससे आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी
  2. ब्लॉग की रैंकिंग इनक्रीस होती है
  3. higher authority backlink मिलता है
  4. जिससे डोमिन अथॉरिटी इनक्रीस होती है
  5. Referall traffic मिलता है
  6. इनकम इनक्रीस होता है
  7. यदि किसी को सिर्फ लिखने का शौक है तो उसका लेखन रीडर्स के सामने पहुँचता है और वो प्रसिद्धी पा सकता है यदि उसकी लेखन शैली अच्छी हुई तो उसका ये शौक ही उसे पैसों की बौछार करवाएगी
  8. लेखन को धार मिलता है जिससे वो आगे चलकर किताब भी लिख सकते है
  9. सबसे महत्वपूर्ण की आपकी लेखनी से लोगो को मदद मिलेगी तो वो अपना फीडबैक देंगे जिससे आपको सबसे जयदा ख़ुशी मिलेगी

Paid Posting Policy

पेड पोस्टिंग में आपको इनमे से 3 चीजे मिलने वाली है ,

  1. आप जो पोस्ट लिखेंगे उसका पैसा मिलेगा
  2. आपकी प्रोफाइल को ऐड किया जायेगा
  3. हालाँकि इसके लिए एक लेखक का कम से कम दस पोस्ट होना चाहिए तभी उनकी प्रोफाइल हमारे ब्लॉग पोस्ट के निचे एवं हमारे सदस्य पेज में जोड़ा जायेगा

Paid Posting Registration

पेड पोस्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है , ताकि आप चाहे तो पोस्ट लिखने के बाद डायरेक्ट वर्डप्रेस में पोस्ट को ड्राफ्ट कर सके ,क्योकि बहुत से लोग है जो प्रतिदिन पोस्ट भेज रहे ऐसे में सबका पोस्ट मै खुद ही ड्राफ्ट नहीं कर सकता , आप अपना पोस्ट लिखे कम्पलीट और लॉगिन ID से लॉगिन करके पोस्ट को ड्राफ्ट करके छोड़ दे, ताकि उनका नंबर आने पर उनका पोस्ट पब्लिश किया जा सके,

पैसे के लिए कही से कॉपी पेस्ट करके पोस्ट Rewrite करके इंग्लिश पोस्ट को ट्रांसलेट करके हमें भेजते है उनका पोस्ट पब्लिश नहीं किया जायेगा , पोस्ट पूरी तरह से खुद से लिखा होना चाहिए |

Payment Related Query ( भुगतान से सम्बंधित सवाल )

पोस्ट लिखने के कितने पैसे मिलेंगे कब मिलेंगे किस प्रकार से पेमेंट मिलेगा ,जैसे सवालो के लिए

Read Complete Guideline Alert

यदि आप सभी इस पॉलिसी से एग्री हो तभी पोस्ट लिखे , आधा अधूरा पढ़ कर पोस्ट भेजेंगे और कुछ नुकसान होगा तो इसकी जिम्मेदारी खुद की होगी successbranch इसमें आपकी कोई मदद नहीं करेगा , और यदि किसी प्रकार के फ्रॉड करने की कोशिश करते है तो उनपर कॉपीराइट कानून 1957 की धारा 14, 63 बी के तहत करवाई की जाएगी