Generatepress FAQ ( frequently ask questions ) in hindi

यदि आप Generatepress Theme User है तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही useful है क्योंकि इस पोस्ट मे आप Generatepress theme से जुड़े हर एक सवाल का जवाब हिंदीे मे प्राप्त कर सकते है वैसे तो Generatepress से रिलेटेड हज़ारो सवाल जवाब उपलब्ध है लेकिन वो English language मे है लेकिन ऐसे बहुत से Hindi blogger है जिन्हे English समय नहीं आती या फिर बहुत कम समझ आती है ऐसे मे generatepress theme के बारे मे प्रॉपर समझ नहीं पाते है और उन्हें कभी किसी प्रकार की जानकर चाहिए भी होती है तो उसे खोजने मे बहुत समय लग जाता है

Table Of Contents
  1. Generatepress Theme General Question Answer in hindi
  2. Generatepress Premium FAQ
  3. Additional FAQ Related Generatepress

लेकिन यदि कम समय मे generatepress से रिलेटेड सारे सवालों का जवाब एक ही जगह चाहिए तो ये पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट मे Generatepress से रिलेटेड लगभग सारे महत्वपूर्ण सवालों का जवाब दिया गया है चलिए जानते है…

Generatepress Theme General Question Answer in hindi

Generatepress क्या है ?

Generatepress WordPress Theme है जिसके डेवलपर Tom Usborne है यह बहुत ही अच्छा वर्डप्रेस थीम है जिसे लगभग सभी तरह के केटेगरी वाले वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है generatepress Seo Optimised, Light, weight, Superfast Loading है जिससे ब्लॉगर की यह थीम पहली पसंद है |

Generatepress theme फ्री है या Paid

Generatepress theme Free है वही इसके एक्स्ट्रा प्रीमियम फीचर्स के लिए Gp premium plugin है जिसका Officially Price $59 है लेकिन यदि नीचे दिए गए लिंक से लेते है $30 तक डिस्काउंट मिल जाता है

Buy Now

Generatepress theme Use कैसे करें ?

वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे जाए Appearance > New theme section मे जाए Search Box मे Generatepress Search करें इनस्टॉल करें फिर एक्टिवेट करें इस तरह से Generatepress Use कर सकते है |

क्या generatepress theme fast loading है ?

हां, Generatepress पूरी तरह से Superfast loading WordPress theme है ये थीम मात्र 30kb की है इसमें एक्स्ट्रा Jquery जैसी स्क्रिप्ट बिल्कुल भी नहीं यूज़ किया गया है जो की वेबसाइट को slow बनाता है

generatepress के लिए Best page builder कौन – सा है ?

page builder plugin कई सारे है लेकिन बात की जाए Perfection की तो Generatepress with Elementor Perfect है तो कह सकते है की generatepress theme के लिए Elementor page builder plugin best है |

Best Seo Optimised WordPress theme कौन – सा है ?

Ofcourse Generatepress, Astara, Ocean Wp etc.. हालांकि इनमे से पहली पसंद Generatepress ही है साथ ही यह सभी Seo plugin, Yoast, Rankmath, any other Seo प्लगइन के साथ Compitable है

GenerateBlocks क्या है?

वर्डप्रेस ब्लॉग मे Block काफ़ी काम के होते है आसान शब्दों मे कहे तो कई सारे प्लगइन का काम एक block plugin करता है हालांकि GenerateBlocks मे केवल 4 blocks है लेकिन ये सभी Most important है

Generatepress Block ब्लॉग के लिए सब है ऐसा कहना गलत नहीं होगा अभी कुछ समय से तो ब्लॉग डिज़ाइन के लिए भी Blocks का ही इस्तेमाल किया जा रहा है

Generatepress + generateblocks एक साथ इस्तेमाल कर सकते है ?

बिल्कुल, इस्तेमाल कर सकते है Generatepress + generateblocks दोनों के डेवलपर Tom Usborne ही है और GenerateBlocks Specially Generatepress theme के लिए ही डिज़ाइन किया गया है |

Generatepress Specially किस केटेगरी के ब्लॉग के लिए डिज़ाइन किया गया है

Generatepress किसी भी केटेगरी के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है यह सभी तरह के साइट्स के लिए परफेक्ट है like – Health, Technology, Education, WooCommerce etc.. |

Generatepress Premium FAQ

Gp premium क्या है ?

Generatepress का Additional Features ( Premium features provider ) प्रोवाइड करने वाला प्लगइन है जब Generatepress theme + Gp premiun इस्तेमाल करते है तो एक Perfect Website बना सकते है

कह सकते है की Gp premium के बिना एक वेबसाइट कम्पलीट नहीं हो सकता |

Generatepress Premium theme कैसे ख़रीदे ?

generatepress official Website पर जाए और Get Started पर क्लिक करें Payment Method सेलेक्ट करें फिर अपना Basic Details और Purchase पर क्लिक करें और payment करें Purchasing Complete हो जाने के एकाउंट मे लॉगिन करके Gp premium plugin download कर ले और वही से लाइसेंस कॉपी कर ले उसके बाद उसे वर्डप्रेस मे यूज़ कर सकते है

Generatepress theme खरीदने के लिए कोई Promo Code ?

नहीं Generatepress के लिए कोई promo code तो नहीं है लेकिन हां हमेशा – Offer आते रहते है जिसमे अच्छे – खासे डिस्काउंट मिल जाते है

Generatepress theme एक बार खरीदने पर कितने वेबसाइट मे इस्तेमाल कर सकते है ?

आप $59 मे लो या $249 मे दोनों ही स्थिति मे 500 वेबसाइट पर Use कर सकते है |

Generatepress theme एक बार खरीदने पर उसे हर – साल renew कराना पड़ता है ?

नहीं, लेकिन यदि आप $59 मे खरीदते है तो Support or Update सिर्फ 1 year के लिए ही होता है उसके बाद ना तो Support or ना ही plugin Update कर सकते है तो ऐसे मे Latest Update के लिए Renew करना जरूरी है

वही $249 मे लेते है कभी – भी Renew करने की जरुरत नहीं क्योंकि इसमें Lifetime Update and Support मिलता है |

क्या Generatepress मे Refund Policy है ?

हां लगभग कंपनी Money Refund Service प्रोवाइड करता है Generatepress मे भी है जो की 30 days है इसके बीच यदि आप Refund पाना चाहते है तो आपको मिल जाता है

Additional FAQ Related Generatepress

Generatepress-faq-in-hindi-1

Generatepress किस – किस प्लगइन को सपोर्ट नहीं करता है ?

लगभग जितने भी प्लगइन है सभी को, हां उनमें से कुछ को ना सपोर्ट करें लेकिन Mostly सभी को सपोर्ट करता है

Generatepress use करने के कोई नुकसान bhi है क्या ?

Generatepress एक वर्डप्रेस थीम है और Responsive, Seo optimised, है पहले से ये हज़ारो वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा रहा है और रोज इसकी संख्या मे इजाफा हो रहा है तो जाहिर – सी बात है इसके कोई नुकसान नहीं है मै खुद भी 3.5 years से generatepress + gp premium use कर रहा हूँ और अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है

हां यदि आप gpl version use करते है तो संभव है की आपको कभी परेशानी का सामना करना पड़े |

क्या generatepress theme के लिए कोई होस्टिंग भी recommended है ?

हां कुछ Web Hosting Company को Recommend करता है जो की Costly है Kinsta, Siteground, Or Cloudways ये तीन कंपनी कोई Generatepress Recommended करता है

कई बार generatepress user से Wp show post नाम सुना है यहाँ क्या है ?

ये एक वर्डप्रेस प्लगइन है जो खास कर generatepress user के लिए बनाया गया है यदि आप वर्डप्रेस user है तो आपको मालूम होगा ही की वर्डप्रेस की default theme मे important widgets नहीं होते जितने widget add करना हो उतनी प्लगइन use करना पड़ता है

इसलिए generateprese ने एक प्लगइन डेवलप किया जिससे सभी तरह के Widget एक ही प्लगइन के जरिए ऐड कर सकते है |

Conclusion ;

Generatepress एक वर्डप्रेस थीम है और इसके उपयोगकर्ता की संख्या लाखो मे है ऐसे मे इसके सवाल भी हज़ारो है यहाँ पर सिर्फ महत्वपूर्ण सवाल और उसका जवाब दिया गया है यदि आपको लगे की इस लिस्ट ( Frequently asked Question ) मे और भी कुछ सवाल है जिसे होना चाहिए तो आप उस सवाल को कमेंट करे हम उसे इस लिस्ट मे ऐड कर देंगे

उम्मीद है हमारा ये FAQ Series आपके लिए उपयोगी रहा आपको लगे की ये वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर कर दे क्योंकि शेयर करने के पैसे नहीं लगते और ना ही ज्यादा समय लगता है.

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Generatepress FAQ ( frequently ask questions ) in hindi”

  1. Manish ji apne bahut achhe se GP premium ke bare me baya hai sabhi sawal jo ak new blogger ke hote hai sab kuch clear kiya hai eske liya Dhanyawad.
    Mere 3 sawal hai kya bta sakte ho
    1. Apne TOC kaise banaya yani konsa tool use kiya please bataye me bhi banana chahta hu.
    2. Apne author box banene ke liye koi tool ya CSS kya use kiya hai.
    3. mujhe meri site me kya kya improve ment karne chahiye please guide me.

    Reply
    • आपके कीमती फीडबैक के लिए धन्यवाद!
      Q. 1Toc ke liye mai “Ultimate Addons for Gutenberg” plugin use karta hu.
      2. Author box coding se add kiya hai, aap Generatepress category se related post padhe waha ise add krne ke bare me bataya gaya hai.
      3.Aapke site me design ki kami hai wo pura kare baki sab thik hai.

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.