Sbi Internet Banking ( एसबीआई नेट बैंकिंग चालू कैसे करें )

यदि आप State Bank of india Csp ( Customer Service Point ) के ग्राहक है और Internet Banking, Yono Sbi चलाना चाहते है तो फिर आज का पोस्ट आपके लिए खास होने वाला है, क्योंकि आज के पोस्ट मे हम आपको बतायेंगे, की कैसे ग्राहक सेवा केंद्र मे खोले गए एकाउंट का Internet Banking चलाए,

क्योंकि इंडिया मे लगभग सभी स्टेट मे State Bank of india के ग्राहक सेवा केंद्र खोले गए हैं और बड़े ब्रांच से ज्यादा कस्टमर तो छोटे – छोटे Csp ( Customer Service point ) के है, छोटे ब्रांच के सभी काम उनके जो लिंक ब्रांच से होते है, और Sbi का सर्विस कैसा हैं ये किसी को बताने की जरूरत नहीं, ऐसे मे लोग काफ़ी परेशान रहते है

ग्राहक सेवा केंद्र के ग्राहक तो और इसलिए आज हम ग्राहक सेवा केंद्र के एकाउंट मे नेट बैंकिंग चालू करने का जो प्रोसेस है वो बताएँगे

Internet Banking के फायदे

एकाउंट स्टेटमेंट निकालना : ज़ब हमें बैंक एकाउंट स्टेटमेंट की जरुरत होती है तो हम अपने ब्रांच विजिट करते है हमें वहां से निकाल कर दिया जाता है, वही हमें 1 साल या इससे ज्यादा टाइम का स्टेटमेंट चाहिए होता है तो उसके लिए हमें पेमेंट भी करना होता है,

जबकि इंटरनेट बैंकिंग से आप ये काम मुफ्त मे कर सकते हैं

KYC UPDATE : खुद से kyc अपडेट कर सकते है

Debit card / Credit card apply : इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आप खुद से Debit card अप्लाई कर सकते है ब्रांच विजिट करने की जरुरत नहीं |

RD/FD ACCOUNT OPEN : Recurring Deposit Account open कर सकते है फिक्स डिपाजिट अकाउंट open कर सकते है

और भी कई सारे काम कर सकते है इंटरनेट बैंकिंग के जरिये, और ये सभी काम आप ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा खोले गए एकाउंट मे इस्तेमाल कर सकते है, तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है Net Banking Id बनाने की प्रक्रिया..|

Note : इंटरनेट बैंकिंग आईडी बनाने के लिए अकाउंट मे लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है, इसके अलावा एक्टिव डेबिट कार्ड होना भी आवश्यक है इन दोनों के बिना इंटरनेट बैंकिंग आईडी नहीं बनेगी, ये दोनों है तो आगे का प्रोसेस फ़ॉलो करें |

State Bank of India Internet Banking Id कैसे बनाए?

सुचना : इस प्रक्रिया मे हम नया इंटरनेट बैंकिंग आईडी बनाने के बारे मे बता रहे है यदि आपके पहले से आईडी बना हुआ होगा, तो आप कमेंट मे बताए उसके लिए दूसरा प्रोसेस है,

  1. चुकी अभी फ़्रॉड ज्यादा हो रहा है तो गूगल मे सर्च करने के बजाए, आप यही से Sbi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Next पर क्लिक करें
  2. वहां एक new page खुलेगा, जिसमे bank Account Number, Cif Number,Branch Code, Country, अकाउंट मे रजिस्टर्ड Mobile Number, Facility Required, Captcha etc… डालना है
sbi-internet-banking

Note : Facility Required मे Full Transaction Rights Select करना है

Finally Agree पर क्लिक करे उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे

  1. Registered Number पर एक OTP जायेगा, उसे डाल कर सबमिट करे, एक न्यू पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेगा
  2. यहाँ आपके एकाउंट मे जो Debit card Active होगा वो दिखेगा उसे सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें, फिर से न्यू पेज खुलेगा..
sbi-internet-banking
  1. इस पेज मे एकाउंट होल्डर का नाम Debit Card Expiry Date, Atm Card Pin, Or Captcha Fill करके Proceed पर क्लिक करें
sbi-internet-banking
  1. Next page मे debit card validation Is Success, Notification दिखेगा, आपको इस पेज को ऐसे ही छोड़ देना है कुछ देर इंतजार करें फिर से एक नए पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेगा

sbi-internet-banking
  1. जहाँ आपको User Name Or Password Set करने का ऑप्शन होगा पहले वाले बॉक्स मे UserName डाले और Check Availability पर क्लिक करे, यदि वो username पहले से किसी ने नहीं बनाया होगा तो available बताएगा

नीचे पासवर्ड डाले, कैप्चा डाले और सबमिट पर क्लिक करे

Congratulations : आपने अपना इंटरनेट बैंकिंग क्रिएट कर लिया है अब लॉगिन पेज पर जाए और user name password Captcha डाल कर लॉगिन करे OTP इंटर करें, उसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ कर सकते है

Note : किसी भी अनजाने Sms Link पर क्लिक ना करें, इसके अलावा किसी भी अनजान लोगो के साथ OTP Share ना करें

उम्मीद है हमारा ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी रहा, यदि आपने इस पोस्ट मे बताए गए प्रोसेस को अपनाकर Internet Banking Id बना लिया है तो यहाँ कमेंट के माध्यम से जरूर बताए साथ, आप इसे बाकि लोगो के साथ अन्य सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Sbi Internet Banking ( एसबीआई नेट बैंकिंग चालू कैसे करें )”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.