NSDL Payment Bank Csp कैसे ले?

क्या आप NSDL Payment Bank Csp खोलकर महीने की 10000- 20000 कमाना चाहते है? क्या आप NSDL PAYMENT BANK Csp नहीं मिल रहा है? यदि मिल भी रहा है तो इसमें कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा ? और NSDL Csp कैसे मिलेगा?

यदि आप भी NSDL PAYMENT Bank Csp Open करके महीने के 10000-20000 कमाना चाहते है और NSdl bank Open करना चाहते है तो फिर ये पोस्ट आपके लिए ही है, इस पोस्ट मे आपने NSDL Csp ( Customer Service point ) की पूरी जानकारी दी गयी है जिसमे, जिससे आप Nsdl Csp easily खोल सकते है |

Nsdl Payment Bank

NSDL Payment bank को RBI से 2015 मे स्वीकृति मिली इसके बाद से यह बैंकिंग सेवा लोगो को देने लगा, NSDL payment bank बाकि के Payment bank की तरह ही काम करता है, ये पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग प्रोवाइड करता है

NSDL payment bank Csp Feature

Account opening, Aeps, Bill payment, Insurance,mobile Recharge जैसी महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करता है

NSDL CSP Eligibility

NSDL Payment Bank Csp लेने के लिए ज्यादा कुछ जरुरी नहीं है बस आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है बस आपको NSDL CSP मिल जायेगा

Required Document

Aadhar card
Pan card
Mobile Number
Email Id
3 Passport Size Photo
बस इतना चीजे होना जरुरी है इसके अलावा बात करे डिवाइस की तो Smartphone और एक बायोमेट्रिक डिवाइस की जरुरत है

NSDL Csp Cost

NSDL Payment bank csp लेने की लिए आपको कुछ पेमेंट करना होता है वो अमाउंट 2950 रुपये तक होते है ये पेमेंट किसी डिस्ट्रीब्यूटर या लोगो को नहीं देना होता है ये आपके Nsdl account से ही कटते है जिसकी जानकारी आपको नीचे बताया है

NSDL Csp कैसे ले,

यदि ऊपर बताए गए सभी चीजे आपके पास है तो आपको nsdl payment bank csp easily मिल जायेगा, जिससे आप महीने के 10-15 हज़ार तक कमा सकते है

यदि आप NSDL Csp लेने मे इंटरेस्टेड है तो अपने नंबर कमेंट बॉक्स मे डाले या यहाँ दिए गए मेल पर कांटेक्ट करें

इसके बाद आपसे संपर्क किया जायेगा, जहाँ आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड , Mobile number etc.. माँगा जायेगा, फिर आपका NSDL Current Account Open किया जायेगा, उसके बाद आपको कुछ फॉर्म दिए जायेंगे जिनको अच्छी तरह से भरकर हमे भेजना है, फिर आपके मोबाइल पर एक Self Kyc का लिंक जायेगा उसमे kyc कर लेना है,

उसके बाद आप को NSDL payment का जो current account खुला है उसमे 2950 रुपये डाल देने है जो आटोमेटिक कट जायेगा, इसके बाद आपको login Id Or पासवर्ड आपको भेज दिया जायेगा

Note इस बीच 2-3 बार OTP की भी आपके फ़ोन पर जायेगा जो आपको बताना पड़ेगा,

ये तरीका है NSDL CSP लेने का जिसमे 100% आपको csp मिलेगा, बाकि रही Nsdl साइट open करिए मेल करिए इन सब तरीका से Csp कभी नहीं मिलता है और ना ही मिलेगा

आपको वाकई मे nsdl payment csp चाहिए तो इस पोस्ट मे बताये गए तरीका को follow करें, आपको nsdl csp मिल जायेगा

Disclaimer

ये पोस्ट किसी प्रकार का विज्ञापन नहीं हैं, लोगो की मदद के लिए है, कही भी किसी बैंक का Csp ( Customer Service Point ) देने के लिए पहले पैसा नहीं माँगा जाता हैं, ID Generate होने के बाद ही कही पेमेंट करें, पेमेंट करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की, वह वाकई मे विश्वनीय hai या नहीं, बाकि यहाँ पोस्ट मे बताए गए तरीका को फॉलो करे और सिर्फ वेबसाइट के एडमिन के through ही किसी भी प्रकार का पेमेंट करे, |

FAQ

NSDL Csp लेने के लिए क्या करे ?

इस पोस्ट मे बताए गए तरीका को फ़ॉलो करें Nsdl csp मिल जायेगा, csp लेने के लिए पहले पेमेंट बिल्कुल भी नहीं करें, क्योंकि जो ट्रस्टेड होते है वो पहले पैसे की मांग कभी नहीं करते |

NSDL Csp लेने में कितना खर्चा आ जायेगा ?

सब प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के बाद NSDL मे जो आपका current account open हुआ होगा उसमे 2950 RS डालने होते है और यही हैं NSDL PAYMENT BANK CSP लेने का COST इसके अलावा कही और कोई खर्च नहीं लगता |

इसमें eKYC / Biometric से अकाउंट खोला जा सकता है ?

जी, हां eKyc sसे Account open कर सकते है |

माइनर अकाउंट खोला जा सकता है

नहीं, फिलहाल Minor account open करने की सुविधा नहीं है, लेकिन इसपर काम चल रहा है, और बहुत जल्द ये सर्विस उपलब्ध होगा |

एटीएम कार्ड मिलता है ?

जी, हां इसमें आपको Virtual, or Physical Card दोनों मिलता है, virtual card debit card होता है, जबकि Physical Card Visa मिलता है |

बिना पैन कार्ड और सिर्फ आधार कार्ड से अकाउंट ओपन कर सकते है ?

नहीं, बिना पैन कार्ड के इसमें अकाउंट नहीं खोल सकते है पैन कार्ड अनिवार्य है |

जीरो बैलेंस से अकाउंट ओपन होता है ?

हां, एकाउंट zero बैलेंस से open होता हैं |

Passbook मिलता है ?

नहीं, फिलहाल तो नहीं, लेकिन मिलेगा इस पर काम हो रहा है |

ID कितने दिन में एक्टिवटे हो जाता है ?

Sunday or Saturday को छोड़कर 2-3 दिन मे एक्टिव हो जाता है |

DBT आता है ?

हां, क्योंकि Ekyc से एकाउंट open होता है, तो yes dbt आता है |

अकाउंट बंद करना हो तो कैसे करे ?

इसके लिए टीम है जिन्हे डिटेल्स शेयर करना होता है 7 working days के अंदर Account close कर दिया जाता है |

इसके अलावा आपके जितने भी सवाल हो उन्हें कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है, क्योंकि इससे रिलेटेड कई सारे प्रश्न अभी भी है, लेकिन ये जरुरत के ऊपर निर्भर है

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

4 thoughts on “NSDL Payment Bank Csp कैसे ले?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.