12 महीने चलने वाला बिज़नेस ( Low Investment Business Ideas )

12 महीने चलने वाला बिज़नेस आइडियाज | 12 Mahine Chalne WalaBusiness Ideas

हम सभी जानते हैं कि बिजनेस में काफी पैसा है । यदि आप सोच समझकर अच्छा बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो आप नौकरी से ज्यादा पैसा अपने बिजनेस में कमा सकते हैं ।

अक्सर बहुत लोग ऐसे हैं, जो अपना business शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास सही जानकारी नहीं होती है और वह ऐसे बिजनेस में पैसा Invest कर देते हैं, जिसके कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और बाद में उनका पैसा भी डूब जाता है क्योंकि बिजनेस नहीं चल पाता है|

यदि आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपके लिए काफी अच्छा Idea लेकर आए हैं l यदि आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस करते हैं तो आप को फायदा ही फायदा होगा| अक्सर लोग जल्दबाजी में ऐसे बिजनेस को शुरू कर लेते हैं जो 12 महीने नहीं चलता है और फिर उन्हें पूरा साल पैसों की काफी परेशानी होती है l

यदि आप भी 12 mahine chalne wala business शुरू करना चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होगी|

क्योंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 12 mahine chalne wala business ideas के बारे में जानकारी देने वाले हैं l इसलिए आप इस पोस्ट को विस्तारपूर्वक पढ़ें|

बारह महीने चलने वाला बिज़नेस आइडियाज क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे बारह महीना चलने वाला बिजनेस उसे कहा जाता है जो पूरे साल आपको पैसा कमा कर देगा| इस बिज़नेस को हम सदाबहार बिज़नेस भी बोल सकते है|

आपने देखा होगा कि कुछ business ऐसे होते हैं जो सिर्फ कुछ ही महीने चलते हैं जैसे यदि हम सर्दियों के कपड़ों की बात करें तो सर्दी के कपड़े सिर्फ सर्दी में ही पहने जाते हैं| इसलिए यदि कोई दुकानदार सिर्फ सर्दी के कपड़े ही रख कर बैठे तो पूरा साल उसकी कमाई नहीं होगी l
लेकिन दूसरी तरफ यदि आप राशन की दुकान खोलेंगे तो पूरे साल आपका बिजनेस चलेगा| जो बिजनेस पूरे साल चलेगा उसे ही Barah Mahine Chalne Wala Business‌ कहा जाता है l

यदि आप भी 12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए हम काफी शानदार बिजनेस ऑफर्स लेकर आए हैं|

हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस की जानकारी देंगे जिन्हें आप शुरू करके पूरे साल पैसा कमा सकते हैं l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं|

बारह महीने चलने वाले बिज़नेस की लिस्ट (12 Mahine Chalne Wala Business List)

हम आपको निम्नलिखित बारह महीने चलने वाले बिज़नेस की लिस्ट दे रहे है जिसमे से आप किसी भी बिज़नेस को शुरू करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है|

  1. चाय और कॉफ़ी का बिज़नेस (Tea Or Coffee Shop)

यदि आप के पास बिजनेस शुरू करने के लिए कम पैसे हैं तो आप कम पैसे में भी 12 महीना चलने वाले बिजनेस को शुरू कर सकते हैं l आप एक छोटी सी दुकान किराए पर लेकर चाय और कॉफी का सामान उसमें रख सकते हैं|

यानी चाय और कॉफी का बिजनेस यदि आप करते हैं तो आप पूरे साल पैसा कमा सकते हैं| हम सभी जानते ही हैं कि चाय और कॉफी लोगों को पीना कितना अच्छा लगता है l भारत में चाय और कॉफी हर रोज पी जाती है|
इसीलिए यदि आप चाय और कॉफी का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप पूरे साल फायदे में रहेंगे l

आपको बता दें कि ₹15000 से लेकर ₹20000 लगाकर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|

  1. फल व सब्जी की दूकान (Vegetable And Fruits Shop)

अगर आप 12 महीने चलने वाले छोटे बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए फल और सब्जी का बिजनेस काफी अच्छा रहेगा l फल और सब्जियां हर घर में प्रत्येक दिन इस्तेमाल की जाती हैं चाहे कितना भी छोटा परिवार हो सब्जी और फल हर कोई इस्तेमाल करता है ।

हम आपको यह सलाह देंगे यदि आप ₹10000 से लेकर ₹15000 लगाकर कोई अपना business शुरू करना चाहते हैं तो आप के लिए Vegetable And Fruits Shop काफी अच्छा रहेगा। इसको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको एक छोटी सी दुकान किराए पर लेनी है और सब्जी मंडी से फल और सब्जी सस्ते में लेकर आनी है और अपना कमीशन ऐड करके कस्टमर्स को फल और सब्जी बेचनी है। आप आसानी से इस बिजनेस कर करके रोज हजार रुपए की बचत कर सकते हैं।

  1. शेक का बिजनेस

यदि आप को अपना business शुरू करना है और आपके पास बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो हम आपके लिए एक काफी अच्छा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं । आप मात्र ₹10000 में भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

जी हां आप शेक का बिजनेस करके रोजाना पैसे कमा सकते हैं। आपको इसके लिए एक शेक बनाने वाली मशीन लानी होगी और कुछ फ्रूट्स रखने होंगे । आप इस काम को रेहड़ी पर भी शुरू कर सकते हैं या फिर आपको एक छोटी सी दुकान लगाकर वहां पर अलग-अलग तरह के फ्रूट शेक या मिल्कशेक आदि बनाकर बेच सकते हैं।
शेक का बिजनेस ऐसा है जो आपका पूरे साल चलेगा और आपको हर एक गिलास पर कम से कम 20 से ₹30 की बचत तो होगी । यदि आप दिन में सो ग्लास भी बेचते हैं, तो ₹3000 आपके 1 दिन की कमाई हो जाएगी।

  1. डीजे का बिज़नेस (DJ Business)

यदि आप 50 हजार रूपये से लेकर 70 हजार रूपये इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप के लिए डीजे का बिजनेस काफी अच्छा रहेगा । हम सभी जानते ही हैं कि चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी, शादियों का सीजन तो पूरे साल चलता ही रहता है। शादियों के इलावा पूरे साल कोई ना कोई फंक्शन तो होते ही रहते हैं। कभी किसी की सालगिरह, कभी किसी का जन्मदिन या कोई धार्मिक पूजा सब में डीजे का इस्तेमाल किया जाता ही है ।

हम आपको यही सलाह देंगे यदि आप ₹70000 तक खर्च कर सकते हैं तो आपके लिए डीजे का बिजनेस काफी ज्यादा अच्छा रहेगा। एक बार इन्वेस्ट करके आप पूरे साल अलग-अलग प्रोग्राम में डीजे के सर्विसेज देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यदि हम आपको सामान्य रेट भी बताए तो यदि आप एक दिन में शादी में डीजे बजाने जाएंगे तो आप को कम से कम ₹25000 से ₹30000 आसानी से मिल जाएंगे ।

  1. ट्यूशन क्लासेज (Tution Classes)

यदि आप पढ़े लिखे हैं और आपके पास Investment के लिए भी पैसे नहीं है तो हम आपके लिए एक सुनहरा बिजनेस लेकर आए हैं l आप ट्यूशन क्लासेस देकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं l यदि आप पढ़े लिखे हैं तो आप अपने घर में ही ट्यूशन के लिए बच्चों को बुला सकते हैं या फिर यदि आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं तो आप कहीं पर छोटी सी एकेडमी या ट्यूशन क्लासेज शुरू कर सकते हैं l

जहां पर आपको बच्चों के बैठने का इंतजाम करना होगा, Blackboard का इंतजाम करना होगा| बाकी छोटी-मोटी सुविधाएं का इंतजाम करके आप ट्यूशन पढ़ाकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं l

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत लोग ऐसे हैं जो सिर्फ ट्यूशन पढ़ाते हैं और अच्छी जिंदगी जी रहे हैं| आप ट्यूशन से 50000 से 60000 रुपया महीना भी आसानी से कमा सकते हैं l जितने ज्यादा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएंगे उतनी ज्यादा आप कमाई कर पायेंगे|
इसके अलावा आप दो तीन टीचर्स को अपने साथ रख सकते है और एक अच्छा ट्यूशन इंस्टिट्यूट बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है|

  1. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

यदि आप महिला हैं और आप अपने लिए कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा रहेगा l आज के समय में ऐसी कोई भी महिला नहीं होगी जो ब्यूटी पार्लर में नहीं जाती होगी l
आप ब्यूटी पार्लर कोर्स सीख सकते हैं और कोर्स से ब्यूटी पार्लर का काम सीखने के पश्चात अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं l यदि आपके पास शुरुआत में बड़ा ब्यूटी पार्लर खोलने के पैसे नहीं है तो आप अपने घर में भी ब्यूटी पार्लर सर्विसेज देकर पैसा कमा सकते हैं l

जब आपके पास अच्छा पैसा हो जाएगा तो आप मेन मार्केट में अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें सरकार की ओर से भी फ्री में ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिखाया जाता है या फिर आप 3000 से ₹4000 खर्च करके ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीख सकते हैं ।

इसके अलावा जो भी पुरुष अपना business शुरू करना चाहता हैं वह हेयर सैलून खोल सकते हैं । यानी आप भी ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं और महिलाओं की तरह कोर्स सीखकर अच्छी जगह सैलून खोलकर पैसा कमा सकते हैं ।

  1. राशन की दुकान

हम सभी जानते हैं कि हर कोई रोटी के लिए ही पैसा कमाता है। इसलिए सबको राशन की आवश्यकता तो होती ही है। यदि आप ₹100000 से ₹200000 तक पैसा लगा सकते हैं तो आपके लिए राशन का बिजनेस शुरू करना काफी अच्छा रहेगा।

आप राशन की दुकान खोल सकते हैं जिसमें जरूरत का सारा सामान होगा और यह business आपका पूरे साल चलेगा। हर घर में राशन की जरूरत तो होती ही है| आप थोक विक्रेता से राशन को सस्ते में खरीद सकते हैं और अपना कमीशन ऐड करके आसानी से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं|

आप यदि राशन की दुकान किसी अच्छे मोहल्ले में खोलेंगे तो आपकी दुकान काफी ज्यादा अच्छी चलेगी l

  1. डांस क्लासेस या योगा क्लासेस (Dance or Yoga Classes)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपमें कोई हुनर है तो आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यदि आपको डांस करना आता है तो आप अपने घर में ही डांस क्लासेज शुरू कर सकते हैं। डांस सिखाने के लिए एक बच्चे से आपको हजारों पर महीना आराम से आपको मिल सकते हैं।

आज के समय में डांस का काफी क्रेज है इसलिए डांस क्लासेस से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप को योगा आता है या फिर आप योगा सिखाने में इंटरेस्टेड है तो आप ऑनलाइन योगा सीख सकते हैं और उसके पश्चात योगा क्लासेस देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

  1. फोटोग्राफर (Photographer)

यदि आप 3 लाख से 4 लाख इन्वेस्ट कर सकते हैं तो फोटोग्राफी भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैl आप कोई मीडियम रेंज का कैमरा खरीद सकते हैं और एक छोटी सी दुकान किराए पर लेकर फोटोग्राफी करके पैसा कमा सकते हैंl आप Traveling Places पर अपनी शॉप खोल सकते हैं या फिर आप किसी मार्केट में भी शॉप खोल सकते हैंl फोटोग्राफी का बिजनेस ऐसा हैं जो आपका पूरे साल चलेगाl

पूरे साल शादी जन्मदिन व अन्य अलग-अलग तरह की पार्टियां होती ही रहती है इसलिए आपको इस बिज़नेस में लॉस नहीं होगा l आपके लिए यह बिजनेस काफी अच्छा हो सकता हैl

  1. जूते की दूकान (Shoes Business)

हम सभी जानते ही हैं कि गर्मी हो या सर्दी जूते तो सब पहनते हैंl चाहे महिला हो या पुरुष सब जूते पहनते हैंI आप 12 महीने चलने वाले बिजनेस की तलाश कर रहे है तो जूतों का बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी और सर्दी दोनों में जूतों की डिमांड बराबर ही रहती है।

आप यदि ₹200000 से ₹300000 इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आपके लिए जूतों का बिजनेस काफी अच्छा रह सकता हैl आप जूतों का शोरूम खोल सकते हैंl चाहे तो आप किसी फेमस ब्रांड का शोरूम खोल सकते हैं या फिर आप लोकल शॉप खोल सकते हैं| दोनों तरह के जूते रखने पर आपको काफी ज्यादा मुनाफा होगा और यह बिजनेस आपका सालों साल चलेगाl आप अपने बजट के अनुसार इस बिजनेस में कम या ज्यादा पैसा लगा सकते हैं l

12 महीने चलने वाले बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट (12 Mahine Chalne Wala Business Ke Liye Investment)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 महीने चलने वाले business अलग-अलग प्रकार के होते हैं । हमने अपनी पोस्ट में आपको अलग-अलग प्रकार के बिजनेस के बारे में जानकारी दी हैं । यदि आप का बजट बहुत कम है तो आप छोटे बिजनेस से शुरुआत कर सकते हैं ।

यदि आप अधिक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप बड़ा बिजनेस खोल सकते हैं जिससे आपको मुनाफा भी ज्यादाहोगा । हमने जो भी आपको बिजनेस बताए हैं वह 12 महीने चलेंगे और आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी।

12 महीने चलने वाले business को आप ₹5000 से लेकर ₹300000 तक लगाकर शुरू कर सकते हैं। यदि आप महिला हैं तो आपके लिए ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक शॉप, डांस क्लासेस और योगा क्लासेस बेस्ट रह सकती हैं।
इनको आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सभी जानकारी ध्यान पूर्वक समझ में आ जाए ।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी बिजनेस काफी अच्छे लगे होंगेl हमारे द्वारा जो भी बिजनेस आपको बताए गए हैं, वह 12 महीने चलेंगेl इसीलिए इन बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको कोई भी टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी l

हमारे द्वारा आपको 12 महीने चलने वाले कुछ ऐसे बिज़नेस (12 mahine chalne wala business) बताए गए हैं जिनमें ना के बराबर आपकी इन्वेस्टमेंट होगी और कुछ ऐसे बताए गए हैं जिनमें आपको अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट करनी होगीl

आप अपने अनुसार कोई भी Business सेलेक्ट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैंl आज के समय में महिलाएं किसी से कम नहीं है। महिलाएं भी अपना बिजनेस खोल कर पैसा कमा रही हैं। महिलाओं के लिए टिफिन का बिजनेस, ट्यूशन सेंटर, योगा और डांस क्लासेस ऐसे ऑप्शन है जो सालों साल उन्हें पैसा कमा कर दे सकते हैं ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौनसा है?

ड्राई फ्रूट बिजनेस, फास्ट फूड बिजनेस, राशन की दुकान, जूतों का बिजनेस, ट्यूशन क्लासेस, सैलून और जूस कॉर्नर ऐसे बिजनेस है जिनसे आप 12 महीने पैसा कमा सकते हैं ।

12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए?

12 महीने चलने वाले business को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट आपके business पर निर्भर करती है। कुछ बिजनेस ऐसे हैं जिसमें आप ₹5000 लगाकर भी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। कुछ बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें आप लगभग ₹300000 लगाकर शुरू कर सकते हैं।

महिलाओं के लिए पूरे साल चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

यदि आप महिला हैं और आप 12 महीने चलने वाले business को शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए ब्यूटीपार्लर और कॉस्मेटिक का बिजनेस काफी अच्छा रहेगा। महिलाएं पूरे साल ब्यूटी पार्लर जाती है और कॉस्मेटिक का सामान खरीदती रहती है। इसीलिए सालों-साल आप इस बिजनेस से पैसा कमाते रहेंगे ।

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए पूरे साल चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

आप कम पढ़े लिखे हैं तो आप जूस कॉर्नर, ड्राई फूड बिजनेस, जूतों का business और कपड़ों का बिजनेस कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आप को ज्यादा पढ़ा-लिखा होने की आवश्यकता नहीं है।

लो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस कौनसा है?

यदि आप कम पैसों में business को शुरू करना चाहते हैं तो आप योगा क्लासेस, डांस क्लासेस, ट्यूशन क्लासेस, जूस कॉर्नर, वेजिटेबल बिजनेस और कॉस्मेटिक का business शुरू कर सकते हैं ।

Barah Mahine Chalne Wala Business List In Hindi ?

चाय और कॉफी का business , रेडीमेड नमकीन बिस्किट का बिजनेस, मोबाइल का बिजनेस, दूध का बिजनेस, पॉलिथीन का बिजनेस और सब्जी बेचने का बिजनेस ऐसे बिजनेस है जो 12 महीने चलते हैं। आप इसमें से किसी भी बिजनेस को चुन सकते हैं।

कालूराम पिंगोरिया का Successbranch.com पर पहला गेस्ट पोस्ट है इनका खुद का भी एक ब्लॉग है kalurampingoriya.in जहाँ ये काफ़ी helpful जानकारी साझा करते है

Share on:

कालूराम पिंगोरिया, यह एक हिंदी ब्लॉगर है जो अनेक तरह की हिंदी जानकारी लोगो के बीच ब्लॉग के माध्यम से साझा करते है उनका ब्लॉग देखे

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.