यदि आप भी instant pan card के नुकसान के बारे मे जानने के लिए यहाँ आये है तो यकीन मानिये ये पोस्ट पढ़ने के बाद आप instant pan card बनवाना / बनाना छोड़ देंगे, क्योंकि instant pan card बनने के नहीं अनेक नुकसान है जिसकी जानकारी लगभग लोगो के पास नहीं है,
क्योंकि लोग धड़ल्ले से instant pan card बना और बनवा रहे है यहां, बनाने वाले का नुकसान तो बिल्कुल भी नहीं है लेकिन हां बनवाने वाले के कई सारे नुकसान है जिसका उल्लेख आगे इस पोस्ट मे किया गया है यदि आप instant pan बनवा चुके है तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि बनवाने की सोच रहे है तो जरा रुकिए…!
और एक बार इसके नुकसान के बारे मे पता कर लीजिए, तब instant pan card बनवाये
instant pan card बनाने के नुकसान
- Signature : जब भी आप instant pan card बनवाते है तो उस पर हस्ताक्षर ( Signature ) नहीं होता, और आपकी जानकारी के लिए बता दे की Signature वाले डॉक्यूमेंट मे सिर्फ pan card ही ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसपर हस्ताक्षर होता है जिससे कही हस्ताक्षर वाले डॉक्यूमेंट की जरूरत हो तो वहां पर ये काम आता है, जबकि इंस्टेंट pan card मे ये नहीं होता, तो ऐसे मे ये नुकसान ही है,
- Qld photo : Instant pan card मे वही फोटो आता है जो आधार कार्ड मे होता है ( आधार कार्ड का फोटो कितना अच्छा होता है ये बताने की जरुरत नहीं ) और हर कोई चाहता है की उसके पास जो भी डॉक्यूमेंट है उसमे उसकी तस्वीर अच्छी हो, जो instant pan card मे संभव नहीं |
- Father Name Missing : Pan card ही एक मात्र ऐसा goverment authorised ID Card हैं जिसमे माता पिता का नाम होता है, चाहे वो शादीशुदा मर्द हो या फिर औरत या फिर कोई भी, जो pan card होल्डर है, जबकि Instant pan card मे ये नहीं होता |
- Extra Cost : जहाँ भी instant pan card बनवाने जाते है वहां के जो shopkeeper होते है वो आपसे इंस्टेंट pan card के 100 rs कम से कम चार्ज करते है, जबकि ये फ्री मे बनता है,
- Physical Pan card : Instant pan बनवाने पर Physical pan card नहीं मिलता है, ये एक और नुकसान है Instant pan बनवाने का, तो ऐसे मे इंस्टेंट पैन कार्ड बनवाने का कोई मतलब नहीं |
- 5 Minute : Generally आपने यूट्यूब और गूगल पर देखा होगा की 5 Minute मे इंस्टेंट पैन नम्बर आ जाता है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, इंस्टेंट पैन अप्लाई करने पर पैन generation का जो समय है वो 30- मिनट से लेकर दो घंटा या फिर इससे भी ज्यादा समय लग जाता है 5 मिनट मे तो बिल्कुल भी पैन कार्ड नहीं बनता,
- Pan card Generated : जब इंस्टेंट पैन कार्ड generate हो जाता है लेकिन जब उसमे Signature, photo, update करवाने जाओ तो फिर वहां भी चार्ज देना पड़ता है, इंस्टेंट पैन बस नाम का है काम का तो बिल्कुल नहीं, जैसा की आप अभी तक जान चुके है
मतलब इंस्टेंट पैन बनवाने के ढेर सारी परेशानी है, जबकि Physical pan card की बात किया जाए तो 3 दिन मे वो भी E – pan ईमेल पर भेज ही देते है तो फिर क्यों इंस्टेंट पैन बनवाए, ज़ब भी बनवाए, physical pan card ही बनवाएं, और समस्या से दूर रहे, क्योंकि ये Goverment authorised ID है और इसमें हमेशा बदलाव भी नहीं करना चाहिए
Conclusion :
जैसा की आपने जाना इस पोस्ट मे इंस्टेंट पैन कार्ड के फायदे सिर्फ एक है बाकि नुकसान अनेक है तो ऐसे चीजों से दुरी बनाए रखना जरुरी है आपको लगे की यहाँ इस पोस्ट मे मैंने कुछ गलत बताया है तो आप मुझे बता सकते है मै उसे सुधारने की कोशिश करूँगा
उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आया आपके लिए ये उपयोगी रहा, अगर ऐसा है तो अपना कीमती फीडबैक देना ना भूले साथ ही इसे बाकि लोगो के साथ साझा करना ना भूले |
Really your post is appreciated and getting good knowledge.
Thanks, stay connected with us.