Pan Card Reprint process ( पैन कार्ड reprint करवाने की प्रक्रिया )

Pan card Reprinting Process, pan card reprinting in hindi

यदि आपका पुराना वाला pan card damage हो गया है या फिर कही खो गया हैं लेकिन आपके पास pan card नंबर है तो आप pan card दुबारा वापस Original प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते इसके लिए कुछ process है वो करना है,

पहले pan card Banking, or आयकर टैक्स भरने मे काम आता था लेकिन अब वह पहचान पत्र के रूप मे भी काम आएगा ऐसा indian goverment ने अनाउंस किया भी हैं तो ऐसे मे Pan card का होना जरुरी है pan card दुबारा वापस पाने के कई तरीके है जिनमे pan card reprinting भी एक बेहतरीन तरीका है

  1. e-pan card download
  2. Pan card reprint via OTP
  3. Pan card Correction

    E- pan download कैसे करे?

    यदि आप Reprinting के लिए अप्लाई करते है तो वो Email पर भेज देते है 3-4 दिन के भीतर, तो epan card के लिए भी Reprinting ही एक बेहतरीन विकल्प है |

    यदि आपका pan card NSDL से बना हुआ है तो E-pan Card download करने के लिए 8 – 10 रूपये तक का पेमेंट करना पड़ता है तभी आप epan card डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा PHYSICALLY PAN CARD भी आता है

    इसके अलावा UTiitsl से E- pan download करने के लिए 50 रूपये ही देना पड़ता है जिससे pan card मे registerd Email पर e – pan card भेज दिया जाता है और physically भी भेजा जाता है

    पहले NSDL से pan card Download करने की प्रक्रिया जानते है फिर Utiitsl के बारे मे जानेंगे |

    NSDL PAN REPRINT OR DOWNLOAD Process

    1. NSDL Website पर जाये और Pan card number डाले या फिर Referance नंबर दोनों से कोई डाले pan number है तो वही डाले, aadhar number उसके बाद Date of birth का Month और Year सेलेक्ट करें Scroll करें और Terms and Conditions Box Check करें Submit पर क्लिक करें
    2. यहाँ आपको pan number Registerd Mobile number or Email सब दिखेगा इसके अलावा otp मंगाने के लिए Email or mobile number का ऑप्शन होगा इनमे से कोई एक सेलेक्ट करें जिस पर OTP आ सके, सेलेक्ट करने के बाद Generate OTP पर क्लिक करे
    3. Next page Open होगा वहां OTP डालकर validate पर क्लिक करना है
    4. Validate करते ही पेमेंट करने का Method सेलेक्ट करने को कहाँ जायेगा तो आप कोई सेलेक्ट कर सकते है like paytm.
    5. Select करने के बाद Terms conditions को agree करे और proceed to payment पर क्लिक करे इतना करते ही Payment page पर redirect हो जायेगा आप पेमेंट करें
    6. पेमेंट करते ही successfully आपका Application accept कर लिया जायेगा और आपको referance number दे दिया जायेगा जिसे आप प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले

    ये प्रक्रिया NSDL से Pan card reprint करने का था अब UTIITSL से pan card reprint करने की प्रक्रिया जानेंगे वैसे तो Same ही है लेकिन फिर भी बता देना उचित है

    UTIITSL PAN CARD REPRINTING PROCESS

    NSDL जितना ही Process है और Same ही है सिर्फ इतना फ़र्क़ है की NSDL मे आधार कार्ड अनिवार्य है जबकि UTIITSL मे नहीं

    1. UTIITSL Pan Reprinting वेबसाइट पर जाये Pan card number dale Date of birth का Month or year डाले Captcha डाले और Submit पर क्लिक करें
    2. यहाँ पूरा डिटेल्स दिखेगा Otp के लिए कोई एक method सेलेक्ट करें और Generate OTP पर क्लिक करें OTP डाले और Submit पर क्लिक करें
    3. पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें और पैमेंट करें Next page मे आपका pan reprinting receipt आ जायेगा उसे प्रिंट करें ले, 3-4 दिन मे pan card Email पर आ जायेगा उसके कुछ दिन बाद ही घर पर भी Postman द्वारा पंहुचा दिया जायेगा

    Pan card Correction process

    इस तरह से आप किसी भी साइट से बना pan card reprint करवा सकते है वही यदि Reprint नहीं हो रहा तो आप Correction के लिए अप्लाई करवा दे, इसके लिए नजदीकी Csc center पर आधार कार्ड, pan card, 2 passport size photo or Signature लेकर जाये वो Correction के लिए अप्लाई कर देंगे कुछ ही दिन मे pan card आपके घर पहुंच जायेगा

    Contact us for new Pan Card apply Correction or Reprinting.

    यदि ये सब करने मे असमर्थ है तो आप हमसे संपर्क करे हम कोशिश करेंगे की आपको आपका pan card दिला सके, इन सबके अलावा यदि आपका pan card बना लेकिन मिला नहीं, या फिर pan card खो गया और मिला नहीं तो भी संपर्क करें, मै कोशिश करूँगा की आपको पैन कार्ड मिल सके

    Conclusion :

    आपने इस पोस्ट मे जाना NSDL Pan card reprinting, Utiitsl pan card reprinting, pan card correction के बारे मे इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप दे हमें बता सकते है

    इस पोस्ट Pan Card reprinting के Process के बारे मे बताया गया उम्मीद है की ये आपके लिए helpful रहेगा आपको लगे की वाकई मे ये helpful है तो इसे अपने ग्रुप मे साझा जरूर करें और हां अपना कीमती फीडबैक देना ना भूले

    Share on:

    My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

    Leave a Comment

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.