Voter id aadhar card से लिंक कैसे करें ( Election commission of india )

यदि आप अपने आधार कार्ड को Voter id कार्ड से लिंक करने की सोच रहे है या फिर लिंक करवाना है लेकिन जानकारी के आभाव मे आधार से voter id card को लिंक नहीं कर पा रहे है तो फिर इस पोस्ट को अंत तक पढ़े, हमने इस पोस्ट मे उन सभी तरीका के बारे मे बताया है जिससे आधार को voter id कार्ड से लिंक किया जा सकता है

ECI Lunched Aadhar Voter id linking portal.

हाल ही मे ECI ( Election Commission of India ) ने आधार से voter id लिंक करने का पोर्टल लंच किया है जहाँ से ऑनलाइन प्रोसेस के जरिये आधार को voter id से लिंक किया जा सकता है

फ़र्ज़ी मतदाता की पहचान

ECI का मानना है की ऐसे बहुत से डुप्लीकेट मतदाता है जिनका नाम मतदाता सूची मे दो – दो है और गलत तरीका से उसका इस्तेमाल करते है उनकी पहचान करके उन्हें हटाना है ताकि सही मतदाता की आंकड़ा का पता लगाया जा सके |

इसके अलावा फ़र्ज़ी मतदाता की पहचान कर उनका नाम भी हटाना आदि शामिल है इसी को लेकर ECI ने voter id को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है फिलहाल ये शुरू ही हुआ है तो लोगो को नहीं मालूम की आधार को voter id से लिंक करें,

लोगो को घबराने के जरुरत नहीं, जो लोग ऑनलाइन कर सकते है उनके लिए भी पोस्ट है और जो नहीं कर सकते, उनके लिए भी यही पोस्ट है, सबसे पहले तो ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे मे जानते है

Online Voter Id से आधार लिंक कैसे करें ?

ऑनलाइन आधार से वोटर आईडी लिंक करने के लिए आपको उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

1. Nvsp.in website पर जाए लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन करें
2. Forms पर क्लिक करें
3.6B Forms पर क्लिक करें
4. मांगी गई सभी जानकारी सही से भरे
5. Captcha डाल कर Preview पर क्लिक करें
सभी जानकारी चेक कर लेने के बाद Submit कर दे
एक reference number मिलेगा उसका Printout स्क्रीनशॉट, या फिर उस नंबर को कही नोट कर ले

offline Aadhar से voter id लिंक कैसे करें ?

वैसे लोग जो ऑनलाइन के बारे मे नहीं जानते, ( ऐसे लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है हमारे भारत मे ) उनके लिए उनका ये काम BLO करेगा, जी, हां आपने सही सुना,ऑफलाइन आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक करने के लिए बस आपको एक फॉर्म भरकर अपने B. L.O ( Booth Level Officer ) को दे देना है

बाकि के सभी काम आपका B.L. O कर देगा, मतलब की आधार से वोटर आईडी लींकिंग का प्रोसेस आपका B. L. O करेगा, जिसकी सुचना आपको sms के द्वारा आपके मोबाइल पर मिल जायेगा

FAQ

Form कहाँ मिलेगा ?

ऑफलाइन आधार से वोटर आईडी जुड़वाने के लिए फॉर्म की जरुरत पड़ेगी, ये फॉर्म आपको आपका B. L. O भी दे देगा, यदि नहीं हुआ तो आप यहाँ डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है

B. L. O Camp लगाकर कर आधार से voter id लिंक करेंगे !

जी हां ये काम B. L. O को सौपा गया है प्रत्येक पंचायत के जितने भी B. L. O है वही ये काम करेंगे इसके लिए एक ऐप बनाया गया है जो की जल्द ही सभी पंचायत के B. L. O को प्रोवाइड किया जायेगा

फिर वो घर – घर जाकर या फिर कैंप लगाकर आधार से voter id linking का काम करेंगे |

Voter Id से आधार जोड़ने की क्या प्रक्रिया है ?

इसकी जानकारी ऊपर बताया गया है इसके अलावा आप इन प्रकिया को अपना कर voter id को आधार से लिंक कर सकते है

1. Nvsp.in website पर जाए लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन करें
2. Forms पर क्लिक करें
3.6B forms पर क्लिक करें
4. मांगी गई सभी जानकारी सही से भरे
5. Captcha डाल कर Preview पर क्लिक करें
सभी जानकारी चेक कर लेने के बाद Submit कर दे
एक reference number मिलेगा उसका Printout स्क्रीनशॉट, या फिर उस नंबर को कही नोट कर ले

Voter Id आधार से जोड़ने के लिए किसी प्रकार का चार्ज भी लगता है ?

फिलहाल तो नहीं, वैसे ये सरकारी काम है तो लगेगा नहीं, हालांकि यदि समय रहते लिंक नहीं कराया तो बाद मे देना पड़ सकता है!

Voter id आधार से जोड़ने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट कौन – कौन सी है ?

आधार नंबर होना चाहिए और मोबाइल नंबर साथ ही EPIC number होना जरुरी है !

EPIC number क्या होता है ?

जैसे पैन कार्ड आधार का एक यूनिक नंबर होता है जिसके इस्तेमाल से पूरी जानकारी इकठ्ठा किया जाता है ठीक उसी तरह voter id मे EPIC number होता है कुछ इस तरह का….
UMA2386987

Voter id आधार से जोड़ने के लिए कौन – सा फॉर्म भरे ?

इसके लिए form 6B भरे यह form आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है या फिर आप सीधे NVSP वेबसाइट फॉर्म सेक्शन मे जाकर भी भर सकते है!

Voter id और आधार से जुड़ने की प्रक्रिया कितने दिन मे सफल हो जाता है ?

तीन दिन से लेकर एक महीना तक, क्योंकि अभी ये काम शुरू ही किया गया है तो ज्यादा समय लग रहा है जब ये पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया जायेगा तो इसका प्रोसेस फ़ास्ट हो जायेगा, और तब शायद तुरंत ही लिंक हो जाए!

यदि Voter Id से आधार नहीं जोड़ा तो क्या होगा ?

यदि आपने अपना voter id aadhar से नहीं जोड़ा तो आपको मर्ज़ी मतदाता मानकर नाम हटा दिया जायेगा, इसके अलावा हो सकता है की बाद मे इस छोटे से काम के लिए आपको ज्यादा पैसा भरना पड़े!

मेरे दो नाम है मतदाता सूची मे तो मै दोनों मे एक ही आधार नम्बर कैसे जोड़ सकता हूं ?

आप उस epic number से आधार को जोड़िये जो हमेशा यूज़ होता है दो है तो किसी एक से आधार को जोड़िये, दूसरा डिलीट हो जायेगा!

क्या nvsp का कोई संपर्क केंद्र या नंबर आदि है ?

फिलहाल लोगो की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसपर कॉल करके जानकारी हासिल किया जा सकता है !
1800111950

Conclusion :

इस आर्टिकल मे आपने पढ़ा और ये जाना की आधार से वोटर आइडी को लिंक कैसे करें और मुझे उम्मीद नहीं विश्वास है की आप इस तरीके को अपनाकर अपने वोटर आइडी को आधार से लिंक कर सकते है, यदि आपको लगे की कही किसी प्रकार की परेशानी हो रही है voter id aadhar से लिंक करने मे तो आप हमें जरूर बताये हम आपकी परेशानी का हल ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे

उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे, आपको लगे की वाकई मे ये उपयोगी है तो इसे अपने पसंदीदा सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें!

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More