वोटर लिस्ट (voter list)में नाम कैसे जोड़े

Voter list मे नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और अभी तक आपका नाम voter list मे नहीं जुडा है तो जल्द जोड़ ले क्योंकि ऐसे बहुत से सरकारी लाभ है जो वैसे व्यक्ति को ही मिलता है जिनका Voter list मे नाम हो, यदि आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है तो आज ही और अभी Online Voter list मे नाम जुड़वाँ ले या खुद जोड़ सकते है

Voter list मे नाम जुड़ना हुआ आसान अब आसानी से घर बैठे नाम जोड़ सकते है

जी हां पहले ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ते थे फिर भी जल्दी नहीं जुड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है बस अपना स्मार्टफोन लीजिये और कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट को लेकर ऑनलाइन अप्लाई कर दीजिये यदि आपको नहीं मालूम की ऑनलाइन अप्लाई कैसे होता है तो हम बता रहे है घबराने की जरुरत नहीं ये प्रक्रिया बहुत ही आसान है और इसे हर कोई कर सकता है

online Voter list मे नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज

नाम जोड़ने से पहले आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी जिसका उल्लेख नीचे है इनमे से कोई भी डॉक्यूमेंट होना जरुरी है

  1. age Certificate
    • Pan card
    • Birth certificate
    • Marksheet 8, 10 or 5
    • indian passport
    • Driving license
    • aadhar Card
  2. addressed Certificate
    • Indian passport
    • Driving license
    • Bank / kisan /post Passbook
    • Ration card
    • Income tax Assignment
    • Rent agreement
    • Water bill
    • Telephone bill
    • Electricity bill
    • Gas Connection bill
    • Post /letter/ mail delivered through indian department
  3. Image
  4. Mobile number

यहाँ 2 प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है पहला आयु प्रमाण पत्र ( age Certificate ) और दूसरा पता प्रमाण पत्र ( address Certificate ) इन दोनों मे से एक – एक डॉक्यूमेंट होना जरुरी है उसके अलावा बिलकुल साफ – सुथरा तस्वीर आपका होना चाहिए जिसका बैकग्राउंड बिल्कुल भी कलरफुल ना हो

ये सभी चीजे आपके पास है तो चलिए जानते है आगे की प्रक्रिया Step – by – Step

Online Voter list मे नाम कैसे जोड़े

Step. 1 सबसे पहले Nvsp.in वेबसाइट पर जाए ये Goverment site है जहाँ आपको मतदाता सूची मे अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन देना है

Step. 2 मतदाता सूची मे नाम जोड़ने के लिए आप तभी आवेदन कर सकते है ज़ब इस साइट पर आपका एकाउंट हो यदि है तो Login करें और अगर नहीं है तो आप Nsvp.in/register पर जाकर रजिस्टर कर ले यहाँ Phone number, Email, password डाल कर एकाउंट बना ले

Step. 3 Account बनाने के बाद लॉगिन करें लॉगिन करते ही Nvsp का डैशबोर्ड पूरा आपके सामने होगा यहाँ आप Form पर क्लिक करें

Step. 4 form पर Click करते ही नया विंडो खुलेगा जहाँ आपको Form 6 पर क्लिक करना है क्योंकि आपका नाम मतदाता सूची मे नहीं है और आप पहली बार शामिल करवाना चाहते है

voter-list-me-naam-kaise-jode

Step. 5 अब आपके सामने Form खुल जाएगा यहाँ पर आपको व्यक्तिगत जानकारी डालना है

• State

• District

• Assembly/Parliamentary Constituency

I request that my name be included in the electoral roll for the above Constituency. ( आपको पहली बार मतदाता सूची मे नाम जोड़वाना हैे तो फर्स्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करें )

• Particulars in support of my claim for inclusion in the electoral roll are given below:- ( यहाँ अपना नाम /रिलेशनशिप /date of birth आदि डाले )

Postal address where applicant is ordinarily resident ( यहाँ address डाले )

Permanent address of applicant Same as Above ( यहाँ भी address डाले )

Optional Particulars ( इसमें मोबाइल नंबर डाले यदि आप दिव्यांग है और वहाँ दिए गए कोई भी परेशानी है तो सेलेक्ट करें नहीं है तो ऐसे ही छोड़ दे )

Upload Supporting Document (Supported formats .jpg,.png,.bmp,.jpeg)(max. 5MB)List of supported documents ( यहाँ डॉक्यूमेंट अपलोड करना है Photo, Age proof , address proof, सभी इमेज jpg format मे होना चाहिए )

Declaration ( state, District, Village, date of birth, place आदि डाले

Note : यहाँ बताए गए Step के अलावा House number, Epic number आदि डालना है ताकि आपके फैमिली जहाँ vote डालने जाते है वही आप भी जाए Epic number आपके family member के voter id card पर होता है
  • इमेज देख कर Captcha fill करें,

Form को एक बार चेक कर ले की आपने जो जानकारी भरा है वो बिल्कुल सही है सब चेक करने के बाद Submit पर क्लिक करें दे आपको वही Reference number का स्क्र्रीनशॉट ले ले आपका आवेदन हो चूका है आपका काम हो चूका है आप इंतजार करें फॉर्म वेरीफाई होगा फिर आपका नाम सम्मिलित किया जाएगा आप सब प्रोसेस के देख सकते है की आपको फॉर्म एक्सेप्ट हुआ या नहीं फॉर्म वेरीफाई हो गया आदि इसके लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करें और वहां Reference number डाले फिर सबमिट पर क्लिक करें वहां Form का Status देख सकते है

Conclusion ;

आप अपनी सभी जानकारी बिल्कुल सही डाले जिससे बाद मे कोई परेशानी ना हो, कोई ऐसा ऑप्शन जो आपको समझ नहीं आए तो हमसे पूछ सकते है मैं यथोचित उत्तर देने का प्रयास करूँगा

पोस्ट को और लोगो के साथ साझा करें ताकि जिनका नाम मतदाता सूची ( voter list ) मे जिनका नाम नहीं है वो भी सम्मिलित करवा सके !

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “वोटर लिस्ट (voter list)में नाम कैसे जोड़े”

    • जी धन्यवाद आप से successbranch जुड़े रहे ऐसी जानकारी आगे भी आपको मिलती रहेगी |

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.