Aeps क्या है? aeps id कैसे ले( aadhar card से पैसा निकालने का बिज़नेस शुरू कैसे करे )

आज के समय मे Aadhar Card से पैसा निकालने का बिज़नेस बहुत ज्यादा फल – फूल रहा है चुकी ये व्यापार बहुत ही कम लागत से शुरू किया जा सकता है इसलिए लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा जुड़कर रोजाना 500 से लेकर 5000 तक कमा रहे है, हालांकि ये आंकड़े बहुत कम है इससे भी ज्यादा लोग पैसे कमा रहे है

यदि आप भी कुछ इसी तरह के बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है लेकिन इस क्षेत्र की जानकारी नहीं है या फिर आपको AEPS ( Aadhaar Enabled Payment System ) की आइडी नहीं मिल रहा है और भी कई सारी प्रॉब्लम जो AEPS को लेकर हो रहा है, ऐसा कह सकते है की आपको आइडी नहीं मिल पा रहा है फिर किस कंपनी का आइडी लू, जैसे सवाल है तो आप हमारे साथ बने रहे,

हम बताएँगे आपको की आप कौन सी कंपनी का Aeps लीजियेगा जिससे आपको फायदे होंगे, और नुकसान से बचेंगे, ताकि आप अपने व्यापार मे सफल हो सके!

Aadhar AEPS ( Aadhaar Enabled Payment System ) से पैसा निकालना

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए कई प्राइवेट कम्पनीज AEPS Service ( Aadhaar Enabled Payment System ) प्रोवाइड करता है ये सर्विस web, और Android App के जरिए दिया जाता है, जहाँ ग्राहकों का आधार नम्बर डालकर पैसा निकाला जाता है |

aeps क्या है ?

आधार आधारित भुगतान प्रणाली है जिसके अंतर्गत वित्तीय बैंकिंग लेनदेन आसानी से हो पता है ( NPCI ) National payment corporation of india ने विकसित किया है , इसके विकसित करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय ग्रामीण इलाको के नागरिको को बैंकिंग से जुड़ने और उन तक आसानी से लेनदेन की सुविधा पहुंचे , इस लिए ( RBI ) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एवं इसके सदस्य बैंको ने मिलकर NPCI विकसित किया

क्या AEPS Business Start करना चाहिए ?

बिलकुल करना चाहिए, ढेर सारे बैंक है उन सभी के अकाउंट होल्डर भी होते है कुछ बैंक का Csp होता है और बाकि का नहीं तो ऐसे मे जो कस्टमर होते है वो aeps के जरिये ही लेन देन करते है तो ऐसे मे aeps सेवा उनके लिए बैंकिंग का ही काम करती है |

देखा जाए तो फिलहाल Aeps Service का बिज़नेस सबसे ज्यादा चल रहा है इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नहीं कम लागत मे प्रतिदिन 500-5000 तक कमाया जा सकता है |

Best Aeps Service कौन – सी कंपनी दे रही है ?

बात करें Aeps सर्विस की तो ये आप किसी बैंक से भी ले सकते है जैसे की HDFC, Icici bank,yes Bank, Nsdl payment bank, Airtel Payment bank, Paytm payment bank, Fino payment bank, ये सभी बैंक Aeps Id प्रोवाइड करते है कुछ फ्री मे देते है तो कुछ इसके एवज मे चार्ज लेते है

इन सबके अलावा भी कई प्राइवेट पोर्टल है जो Aeps ID प्रोवाइड करते है जैसे की Spice Money, Paynearby, Roinet, Paypoint, Payzap, और भी बहुत सी है जो aeps ID प्रोवाइड करते है

ये सभी की सर्विस बेस्ट है आप इनमे से किसी भी कंपनी का AEPS Service लेकर लोगो को दे सकते है |

Aeps शुरू करने के लिए क्या – क्या चीजे होनी चाहिए?

Aeps बिज़नेस शुरू करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए और जिन चीजों की जरुरत है वो कुछ इस प्रकार है

एक रूम , एक टेबल, एक कुर्सी, एक Finger Sensor Device जैसे की Morfo, या Mantra, उसके बाद एक स्मार्टफोन जो सबके पास होता है इतना सभी चीजे Aeps बिज़नेस शुरू करने के लिए चाहिए होता है

इन सबके अलावा आपके पास कुछ कैश भी होना चाहिए, क्योंकि जब आप पैसा की निकासी करेंगे तो वह पैसा ग्राहक के अकाउंट से कटकर आपके Aeps wallet मे जमा होगा, तो ऐसे मे आपके पास कैश रहेगा तभी तो ग्राहक को आप दे पाएंगे

बस ये कुछ चीजे ले कर Aeps शुरू कर सकते है |

Aeps शुरू करने के फायदे

अब जब बिज़नेस ही किया है तो बेशक़ फायदे के लिए, यदि फायदा के बारे मे नहीं जानेंगे तो बिज़नेस का क्या मतलब….

  • Aeps के होने से आप घर बैठे पैसे की निकासी करवा सकते है बैंक जाने की जरुरत नहीं
  • Aeps service आ जाने से ग्राहक को अब घंटो बैंक की लाइन से छुटकारा मिला है अब उन्हें अपना पैसा निकालने के लिए दिन – दिन भर बैंक की लाइन मे लगने से छुटकारा मिला है
  • देश के किसी कोने मे जाइये कैश नहीं हो तो भी किसी भी प्रकार की चिंता नहीं क्योंकि आपके पास आधार कार्ड है, मतलब पूरा बैंक ही आपसे पास है आप पास के किसी नजदीकी aeps store पर जा कर आधार से पैसे की निकासी करवा सकते है
  • किसी भी तरह के पासबुक की जरुरत नहीं ,सिर्फ आधार कार्ड होना जरुरी है
  • निकासी पर्ची भरने की जरुरत नहीं , बार – बार हस्ताक्षर करने से पूर्ण तरह से मुक्ति
  • इस बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट की कोई टेंशन नहीं बहुत कम इन्वेस्टमेंट से ये धंधा शुरू किया जा सकता है
  • यहाँ तक की Aeps बिज़नेस के लिए किसी प्रकार डॉक्यूमेंट, सर्टिफिकेट etc.. की जरुरत नहीं, बस pan card or aadhar card होना चाहिए

तो भाई! ऐसे बिज़नेस को कौन ठुकराना चाहेगा, और है ना ये फ़ायदा, तो देर किस बात की शुरू करिये अपना खुद का Aeps बिज़नेस.

Aeps से होने वाले नुकसान

जब एक चीज के फायदे अनेक होते है तो नुकसान भी कुछ होते है आम बात है बात करें Aeps के नुकसान के बारे मे तो वह कुछ इस तरह का है

  • ज़ब भी आप किसी बैंक से पैसा की निकासी करते है और उस समय बैंक का सर्वर इशू होता है तो पैसा अकाउंट से कट जाता है जबकि आपके वॉलेट मे भी नहीं आता, और वह सर्वर मे फंस जाता है Aeps की सबसे बड़ी और हमेशा होने वाली परेशानी यही है |
  • बहुत से रिटेलर ऐसे होते है जो ग्राहक से बिना पूछे ही 100-200 ज्यादा निकासी कर लेते है और उनको बताते भी नहीं रिसीप्ट भी नहीं देते, ऐसे मे ग्राहक के साथ धोखाधड़ी ज्यादा होता है Aeps की बड़ी समस्याओ मे से एक भी भी है

वैसे तो और भी कई समस्या है लेकिन ये दोनों हमेशा होने वाले समस्या है जिससे कभी रिटेलर तो कभी ग्राहक दोनों हमेशा परेशान रहते है |

Aeps Id मे कितने प्रकार के सर्विस मिलते है

बात करें Aeps से मिलने वाले सर्विस की तो वह कुछ इस प्रकार की है

  • Cash widthdrawal
  • Balance Enquiry / MiniStatement
  • Money Transfer
  • Fund Transfer

ये कुछ इम्पोर्टेन्ट सर्विस है जो Aeps का यूज़ करके उसका लाभ उठा सकते है

Aeps मे कमीशन कितना मिलता है ?

आप किस कंपनी से aeps id लेते है ये उस पैर निर्भर है की वो आपको कितना कमीशन देता है आप किसी अच्छी कंपनी से aeps की id ले

Spice Money का आइडी कैसे ले ?

Spice money का आइडी लेने का प्रोसेस थोड़ा लम्बा है हालांकि आपको मिल जायेंगे

  1. Spice Money Playstore से इनस्टॉल करें उसे open करें JOIN SPICE MONEY NOW पर क्लिक करें
  2. मोबाइल नम्बर डाले OTP Automatic Verify हो जायेगा उसके बाद आपको कुछ जानकारी देनी है
  3. जैसे की Basic Information, Address, Business address, Banking Details, Shop details with Photo, And लास्ट प्रोसेस मे एक वीडियो क्लिक आता है उसमे कुछ टेक्स्ट लिखें होते है और कैमरा open हो जाता है जो टेक्स्ट लिखें होते है कैमरा मे देख कर उसे पढ़ना होता है

इतना सब कर लेने के 2-3 दिन मे आपको spice money की आइडी मिल जाती है |

Spice Money ID Activation का चार्ज कितना है ?

Spice Money Id देने के बदले कोई चार्ज नहीं लेती, यदि इसके लिए कोई चार्ज मांगे तो उनसे दुरी बना ले | क्योंकि Spice money किसी भी प्रकार से 1 रुपया भी नहीं लेता |

Spice money क्या – क्या सर्विस प्रोवाइड करता है ?

Banking

  • Money transfer
  • Cash comission service
  • किसी भी बैंक का आधार कार्ड से पैसा चेक करना ( Balance enquiry )
  • किसी भी बैंक का आधार कार्ड से मिनी स्टेटमेंट चेक करना
  • किसी भी बैंक का आधार कार्ड से पैसा निकालना ( withdrawal )

Utility

  • bus , train, aeroplane, hotel ticket booking
  • bill payment
  • MObile recharge
  • dth recharge
  • Life insurance
  • Udyam service
  • और भी बहुत सी सर्विस है

Spice Money से Balance Enquiry / Mini Statement कैसे देखे ?

Spice Money मे लॉगिन करें डैशबोर्ड मे Mini Statement का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे Next page खुलेगा, Bank Name सलेक्ट करें, आधार कार्ड नम्बर डाले, फिर मोबाइल नम्बर डाले, उसके बाद Finger Sensor device सेलेक्ट करे

इतना डिटेल्स भर लेने के बाद Scan पर क्लिक करे

Spice Money से निकासी ( Withdrawal ) कैसे करे?

सभी प्रक्रिया लगभग एक जैसा ही है जैसे आप Balance enquiry करते है Ministatement देखते है ठीक वैसे ही Withdrawal कर सकते है देखते है Withdrawal ( निकासी ) की प्रक्रिया…

Spice Money login करें डैशबोर्ड मे aeps का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें बैंक सेलेक्ट करें, आधार नम्बर डाले, मोबाइल नम्बर डाले, निकासी का पैसा डाले, डिवाइस सेलेक्ट करें, Terms and Conditions Box Check करें और Submit करें, Phir Confim करें कुछ ही सेकंड मे निकासी हो जायेगा और वह पैसा Spice money wallet मे दिखने लगेगा

इस तरह आप Spice Money से पैसा निकासी कर सकते है

Spice Money से Money Transfer कैसे करें?

DMT 2.0 option पर क्लिक करे, add customer पर क्लिक करे, उसके बाद कुछ बेसिक डिटेल्स भरने होते है Customer Name , Mobile Number, address, उसके बाद बाकि के कुछ डिटेल्स आटोमेटिक Fetch कर लेता है, सब डिटेल्स भर लेने के बाद प्रॉकेड पैर क्लिक करे , उसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई के लिए एक OTP आता है जिसे डाल कर सबमिट करना होता है इतना सब करने के बाद बैंक अकाउंट नंबर और IFSC CODE Customer name डाल कर सबमिट करे अकाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद आप जीतने पैसे चाहे उस अकाउंट में भेज सकते है

Spice Money Wallet का पैसा Bank Account मे ट्रांसफर कैसे करें ?

जब आप ग्राहक का पैसा निकालते है तो वह पैसा Id Aeps Provider wallet मे जाता है जहाँ से उस पैसा को अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर करना होता है मै Spice Money wallet से बैंक मे पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बता रहा हूं

Spice Money मे लॉगिन करे सबसे ऊपर Add Money का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे, Move distributor पर क्लिक करे, उसके बाद जितना अमाउंट ट्रांसफर करना है उतना बॉक्स में डाले और सबमिट करे आपका अमाउंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा

Spice Money से Cash Collection सर्विस की शुरुआत कैसे करें?

यदि आप रिटेलर नहीं बनना चाहते है तो आप Spice money CMS से जुड़कर भी पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको Spice Money Customare care से बात करनी पड़ेगी,

Spice Money Comission chart

आप नीचे स्पाइस मनी का कमीशन चार्ट देख सकते है

.Amount Slab Cash Withdrawal Commission

Plan APlan BPlan C
Rs.200 – Rs.499 Rs.0.50
Rs.500 – Rs.999 Rs.0.50
Rs.1000 – Rs.1499 Rs.1
Rs.1500 – Rs.1999 Rs.3
Rs.2000 – Rs.2499 Rs.4
Rs.2500 – Rs.2999 Rs.5
Rs.3000 – Rs.3499 Rs.7
Rs.3500 – Rs.7999 Rs.7
Rs.8000 and Above Rs.10
Rs.200 – Rs.499 Rs.0.50
Rs.500 – Rs.999 Rs.0.50
Rs.1000 – Rs.1499 Rs.1
Rs.1500 – Rs.1999 Rs.2
Rs.2000 – Rs.2499 Rs.3
Rs.2500 – Rs.2999 Rs.3
Rs.3000 – Rs.3499 Rs.10
Rs.3500 – Rs.7999 Rs.5
Rs.8000 and Above Rs.5
Rs.200 – Rs.499 Rs.0.50
Rs.500 – Rs.999 Rs.1
Rs.1000 – Rs.1499 Rs.2
Rs.1500 – Rs.1999 Rs.3
Rs.2000 – Rs.2499 Rs.4
Rs.2500 – Rs.2999 Rs.5
Rs.3000 – Rs.3499 Rs.7
Rs.3500 – Rs.7999 Rs.7
Rs.8000 and Above Rs.8

Spice Money Contact details

स्पाइस मनी की टीम सपोर्ट काफी अच्छा है ,इससे संपर्क करने के लिए ईमेल, कांटेक्ट नंबर , व्हाट्सप्प, सभी तरीके से तुरंत सलूशन मिलता है आप निचे दिए गए तरीके से इनके टीम से संपर्क कर सकते है

Phone no. +91 120 3986786+91 120 5077786
Whatsapp no. 9355726786
Email ; customercare@spicemoney.com
Itadmin@spicmeoney.com
Address: Spice Money Limited, Spice Global Knowledge Park, 19A &19B, Sector-125,
Noida-201301, Uttar Pradesh
Money transfer using PPI – Queries & complaint
Email – ppicare@spicemoney.com

Note इसमें स्पाइस मनी के सर्विस के बारे में बताया गया है जो की सिर्फ लोगो की जानकारी के लिए है ये पोस्ट Sponsership नहीं है

वैसे तो स्पाइस मनी से सम्बंधित बहुत से सवाल है जिसे यहाँ बता पाना संभव नहीं है इसलिए यहाँ उसी सवाल का जवाब दिया गया है जो महत्वपूर्ण ( Important ) है

यदि आपको लगे की कुछ और भी जरुरी सवाल का जवाब यहाँ नहीं है तो आप हमें Mail और कमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते है हम उसे इस पोस्ट मे अपडेट करेंगे

Conclusion :

आपने इस पोस्ट मे Aeps service, or Aeps Service provider Company Spice Money के बारे मे जाना, ये एक बहुत ही कम इन्वेस्ट वाला बिज़नेस है जिसे कही से भी शुरू किया जा सकता है यदि आप भी शुरू करने की सोच रहे है तो आज ही शुरू कर दे, क्योंकि जितना ज्यादा देर से शुरू करेंगे उतना ज्यादा समय लगेगा, तो समय की बचत कीजिये और जल्दी अपना बिज़नेस शुरू करें

हम उम्मीद करते है की आप aeps का सफल बिजनेसमैन बने आपको लगता है की ये पोस्ट वाकई मे उपयोगी रहा, तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे, इसके अलावा आपको aeps से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो निः संकोच आप हमें बताए, हम आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे

इस पोस्ट को अपने दोस्तों को साथ जरूर शेयर करें जो Aeps Field मे अपना कर्रियर बनाना चाहते है!

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Aeps क्या है? aeps id कैसे ले( aadhar card से पैसा निकालने का बिज़नेस शुरू कैसे करे )”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.