पति और पत्नी का रिश्ता वो रिश्ता है जिसे संसार में एक विशेष दर्जा दिया गया है। परिवार के दूसरे रिश्तों की नीव इसी रिश्ते से शुरू होती है। अगर आप भी अपने शादीशुदा रिश्ते को और भी मज़बूत करना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे टिप्स फॉलो करने होंगे जो आपके रिश्ते को स्थिरता प्रदान करेंगे। प्यार के साथ आपको कुछ ऐसे कार्य भी करने होंगे जो आपके रिश्ते को मज़बूती देंगे और आने वाले समय में सहायक होंगे। तो आइये जानते हैं उन खास टिप्स के बारे में।
1. प्यार के साथ साथ एक दूसरे का सम्मान भी करें
रिश्ता वही कामयाब होता है जिसमे प्यार के साथ साथ एक दूसरे का आदर सम्मान हो। अक्सर ऐसे देखा गया है की लोग प्यार तो करते हैं लेकिन सम्मान न होने के कारण आपसी मतभेद पैदा होते हैं। किसी का सम्मान किये बिना आप उनसे प्यार नहीं कर सकते। इज़्ज़त करने का मतलब है की आप अपने जीवनसाथी के सही विचारों का समर्थन करते हैं और उनकी सराहना करते हैं। इसलिए जितना आप अपने पति/पत्नी को प्रेम करते हैं, उससे ज़्यादा उनकी इज़्ज़त करें।
2. शांत और सुन्दर जगह पर जाएं
यह तरीका आपके हमसफ़र को बहुत पसंद आएगा। अगर आपके जीवनसाथी को घूमने का शौक है तो आप उन्हें किसी शांत और सुन्दर जगह पर ले जाएं और कुछ समय एक दूसरे के साथ बिताएं। ऐसे माहौल में उनके मन को काफी सुकून मिलेगा और वह आपसे और भी ज़्यादा प्यार करने लगेंगे। अगर जगह पहले से अनदेखी होगी तो और भी अच्छा रहेगा। और हाँ, आप अपने साथी के साथ फोटो लेना न भूलें क्यूंकि यह फोटोएं कई सालों के बाद भी आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी।
3. खाली समय पर प्यार भरी बातें करें
हर पत्नी चाहती है के उसका पति उनसे प्यार भरी बातें करे। आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो फ्री टाइम में या तो फ़ोन चलाते हैं लेकिन अपने साथी को समय नहीं देते। हाँ, अगर आप फ़ोन पर कुछ ज़रूरी काम रहे हैं तो यह जायज़ है लेकिन अगर आप फ्री हैं तो फ़ोन के बजाय अपना कीमती समय अपनी पति/ पत्नी को दें और उनसे प्यार भरी बातें करें। इसके लिए आप चाहे तो पति पत्नी की लव शायरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे आपके द्वारा कहा गया एक एक प्यार भरा शब्द आपके प्यार को और गहरा करेगा।
4. घर के छोटे बड़े कामों में सहायता करें
ऐसा कहीं नहीं लिखा कि घर का काम सिर्फ बीवी ही करेगी। अगर आप घर के छोटे बड़े कामों में अपनी पत्नी का हाथ बटाते हैं तो उन्हें यह महसूस होगा की आपको उनकी मदद करना अच्छा लगता है जिससे आपके रिश्ते को और भी ज़्यादा मज़बूत मिलेगी। इसके कई फायदे हैं। पहला घर के काम जल्दी होंगे, दूसरा आप दोनों के बीच तालमेल अच्छा बनेगा, तीसरा आप दूसरों के लिए उदहारण बनेंगे। इस बात का ध्यान रहे की आप हर काम दिल से कर रहे हैं।
5. एक दूसरे को को तोहफे दें
पति पत्नी के रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए तोहफे भी आपकी सहायता कर सकते हैं। तोहफे में आप वो चीज़ दें जो जो उन्हें पसंद हो। ज़रूरी नहीं की आपको महंगा तोहफा ही देना है। आपका गिफ्ट कुछ ऐसा होना चाहिए जो उन्हें हमेशा के लिए याद रहे, आखिर यह तोहफा आपके प्यार की निशानी बनने वाला है। कोशिश करें तोहफा ऐसा हो जो आके जीवनसाथी ने आज से पहले कभी नहीं देखा हो।
6. अपने भविष्य के बारे में प्लान करें
ज़िम्मेदार पति पत्नी अपने भविष्य को लेकर भी चर्चा करते हैं और आवश्यकतानुसार प्लानिंग भी करते हैं। यह एक अच्छे रिश्ते की पहचान होती है जो आपके आने वाले रिश्तों की जडों को मज़बूत बनाती है। आप किसी भी तरह की प्लानिंग कर सकते हैं, चाहे वो फैमिली प्लानिंग हो या फाइनेंसियल प्लानिंग हो, आदि। ऐसा करने से आप एक दूसरे की और भी ज़्यादा इज़्ज़त करोगे जिसके बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं।
7. हर काम में एक दूसरे की राय लें
इसमें आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है। बस आपको अपनी पत्नी/पति से सलाह लेनी है। आम तौर पर पाया गया है की परिवार का एक ही सदस्य ज़्यादा तर निर्णय खुद ही लेता है। ऐसे में उनका जीवनसाथी अपने आपको कम आंकने लगता है जिस वजह से दूरिया बढ़ने लगती हैं। इसलिए आप बड़े या छोटे कामों में अपने साथी की राय अवश्य लें। इससे आपके साथी का आपके ऊपर विश्वास और भी ज़्यादा गहरा होगा और आपके प्रति उनकी निर्भरता का भी एहसास होगा।
8. गलती होने पर प्यार से बात करें
यह एक बहुत ज़रूरी तरीका है अपने रिश्ते को सफल बनाने के लिए। आपके हमसफ़र से कोई भी गलती हो तो सबसे पहले स्माइल दें और उस गलती को स्वीकार करें। गलती पर गुस्सा करना उस गलती को और भी बड़ा बना सकता है। कोशिश करें की अपने जीवनसाथी की गलती को थोड़े समय के बाद अकेले में हल करें। पहले की हुई गलतियों को न दोहराएं। हर बात पर अपनी प्रतिकिरिया न दें और एक दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए बातें करें।
तो यह हैं वो तरीके जिनकी मदद से आप अपने रिश्ते को मज़बूत बना सकते हो। हालाँकि इसमें थोड़ा समय तो लगेगा लेकिन कहते हैं न, अच्छी चीज़ों को बनने में समय लगता है। अपने और अपने जीवनसाथी पर विश्वास करें और निरंतर प्रयास करते रहें।
उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया, आपको लगे की ये पोस्ट वाकई मे उपयोगी है तो इसे अन्य सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें |
I am really thankful to you for this information
Thanks, Stay Connected with us.