15 way खुद को Motivate कैसे करें – blogging motivation

खुद को Motivate कैसे करें ! 15 तरीका ब्लॉग्गिंग मे खुद को Motivate करने के लिए ,क्या अब आपका मन ब्लॉग्गिंग मे नहीं लगता है यदि हां तो आपको जरुरत है खुद को Motivate करने का यहाँ इस विषय पर हम ये पोस्ट लिख रहे है जिसमे 15 ऐसे तरीका बताया है जिससे ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग मे खुद को Motivate कर सके सफल ब्लॉगर बनने के लिए खुद को motivate करना बहुत जरुरी है तभी आप ब्लॉग्गिंग हमेशा और नियमित कर सकते है इसलिए खुद को motivate करते रहना चाहिए

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ शुरुआत मे बहुत सी – परेशानी और उतार – चढ़ाव का सामना करना पड़ता है सभी ब्लॉगर को ,इसी मे कई ऐसे ब्लॉगर भी होते है जो demotivate हो जाते है और ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है आज के इस पोस्ट मे मै यही बताने जा रहा हूँ ब्लॉग्गिंग मे खुद को Motivate कैसे करें ताकी आप सफल ब्लॉगर बन सके

ब्लॉग बनाना

ब्लॉग तो हर कोई आसानी से बना लेता है चाहे वो फ्री वाला हो या फिर प्रीमियम लेकिन ब्लॉग तो जरूर बना लेते है लेकिन उनकी वास्तविक परेशानी तब शुरू होती है ज़ब उन्हें क्वालिटी कंटेंट लिखना पड़ता है क्योंकि उनका सोचना होता है की ब्लॉग बनाया और कमाई होना शुरू हो गया ,लेकिन ऐसा नहीं है मेरे दोस्त ,ब्लॉग्गिंग का कोई शॉर्टकट नहीं है जिससे आप सफलता प्राप्त करें

ब्लॉग्गिंग सभी क्षेत्र की तरह ब्लॉग्गिंग भी है यहाँ आप जितने मेहनत करोगे सफलता उतनी जल्दी मिलेगा ये कहना गलत नहीं होगा ” मेहनत ही सफलता की कुंजी है

लेकिन कई ब्लॉगर को उनके मनमुताबिक रिजल्ट ब्लॉग्गिंग मे नहीं मिलता और वो ब्लॉग्गिंग मे demotivate हो जाते है उनके मनमुताबिक सफलता न मिलने से वे ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है

आए दिन हमेशा मुझसे कोई – न – कोई ये पूछते रहते है मैं काफ़ी समय से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ पर आज तक मुझे सफलता नहीं मिला है क्या मुझे ब्लॉग्गिंग छोड़ देनी चाहिए तभी मै सोचा की ऐसे ब्लॉगर को Motivate करने के लिए कुछ करना चाहिए और फिर आज ये पोस्ट लिख रहा हूँ साथ ही इस पोस्ट का आप ऑडियो भी पॉडकास्ट के रूप मे सुन सकते है ” i am Sure ” की इसके बाद काफ़ी हद तो आप ब्लॉग्गिंग के लिए खुद को motivate कर पाएंगे आप .

MOTIVATE-FOR-BLOGGING

ब्लॉग्गिंग मे खुद को Motivate कैसे करें

  1. खुद पर यकीन रखे : आप ये सोच कर ब्लॉग्गिंग शुरू करें की हर हाल मे मुझे सफलता प्राप्त करना है सफलता चाहे मुझे 3-महीने मे मिले चाहे 3 साल मे लेकिन मेहनत करने से पीछे नहीं हटे ,यदि खुद पर इतना यकीन हो तो यकीन मानिये आप सफलता के पीछे नहीं सफलता आपके पीछे भागेगा

ये मत सोच कर ब्लॉग्गिंग शुरू करें की सफलता मिला तो ठीक नहीं तो ये काम ही छोड़ दूंगा , ऐसा करने से आप ब्लॉग्गिंग नहीं अपने जीवन की एक कांटे युक्त रास्ता चुनते है जो आने वाले समय मे असफलता का कारण बनता है

क्योंकि आज आपने ब्लॉग्गिंग मे सफल नहीं होने के कारण ब्लॉग्गिंग छोड़ दिया तो इसकी क्या गारंटी है की आप आने वाले समय मे कोई और काम मे सफलता प्राप्त करेंगे – ही करेंगे ,यदि उस समय भी असफलता आपके साथ रहा तो इसके जिम्मेदार स्वयं आप है क्योंकि आपने पहले ही मेहनत से दूर भागा , और आज खुद के नसीब को दोष दे रहे है

इस ये अतिआवश्यक है की सबसे पहले खुद पर यकीन करिये खुद पे यकीन करके तो ऐसे – ऐसे काम किए जा सकते है जो सुनने मे बहुत कठिन होता है फिर ब्लॉग्गिंग क्या है .

  1. खुद के लिए लिखना शुरू करें : नए ब्लॉगर ये गलती ब्लॉग्गिंग शुरू करते ही करना चालू कर देते है कहने का तात्पर्य है की उन्हें खुद लिखने का तौर – तरीका मालूम नहीं होता और वो दूसरे लोगो के लिए लिखना शुरू कर देते है

इससे उनके रीडर्स पर भूरा प्रभाव पड़ता है रीडर्स सोचते है ” जो खुद सही से लिख नहीं सकता वो मुझे क्या सिखाएगा ” और उसके बाद से उनके साइट पर जाने से बचने लगते है इसलिए ये जरुरी है की अपने रीडर्स के लिए लिखने से पहले खुद के लिए लिखें ,आप एक लेखक नहीं बल्कि एक रीडर्स की नज़रिया से देख कर लेख लिखें ,पहले एक लेखक नहीं एक रीडर्स बने ये भी पढ़े : Top 10 टिप्स लेखन की शुरुआत कैसे करें ,

अगर आप ऐसा करते है तो सफलता आपका कदम चूमेगी

  1. पैशन के लिए ब्लॉग्गिंग करें : आज के समय मे ये कॉमन बात है लगभग जितने भी ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग मे कदम रख रहे है वो पैशन के लिए नहीं पैसे के लिए ब्लॉग्गिंग फील्ड मे आ रहे है ये जितने तेज़ी से ब्लॉग्गिंग फील्ड मे आते है उतने ही तेज़ी से वापस लौट भी जाते है

और ब्लॉग्गिंग को दोष देने लगते है की कुछ नहीं रखा ब्लॉग्गिंग मे ये सब Fake है मुझे ( Successbranch ) ये जानकार खुशी होती है की ऐसे ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग फील्ड से निकल गए क्योंकि कोई भी काम समय और मेहनत मांगता है सफलता एक – दिन या फिर एक महीने मे नहीं मिलती है ,यदि मिलती तो हर कोई सफल व्यक्ति होता ,

लेकिन ऐसा नहीं है क्यों ?

क्योंकि सफलता उन्हें ही मिलती है जो मेहनत करते है ब्लॉग्गिंग मे आने वाली परेशानी का सामना करते है उतार – चढ़ाव को सहते है वो धैर्य रख कर ब्लॉग्गिंग करते है तब जाकर उन्हें सफलता मिलती है

लेकिन नए ब्लॉगर तो बस ब्लॉग बनाया 2 -4 पोस्ट लिखें 2- 4 कॉपी पेस्ट किया एडसेंस के लिए अप्लाई किया रिजेक्शन मिला कुछ समय तक यही सिलसिला चलता रहता है ये भी पढ़े नए ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग मे किन – किन परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्हें अप्रूवल मिला तो ठीक नहीं तो ब्लॉग्गिंग छोड़ दिया

इसलिए मेरे दोस्त ,पैसे को टार्गेट करके कभी भी ब्लॉग्गिंग नहीं करें अन्यथा आपको असफलता ही हाथ लगेगा ये भी पढ़े : 15 Reason ब्लॉग्गिंग मे फेल क्यों होते है

  1. सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहे : सोशल मीडिया का नाम लेते ही फेसबुक ,व्हाट्सप्प ,ट्विटर ,का नाम आता है आज के समय मे लोगो के जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन चूका है सोने से लेकर जागने तक सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया ,रही ब्लॉगर की बात तो उन्हें सोशल मीडिया इस्तेमाल करना चाहिए

क्योंकि बिना सोशल मीडिया के अपने साइट का प्रमोशन नहीं कर सकते लेकिन उतना ही एक्टिव रहना चाहिए जितना जरुरी ,क्योंकि यदि आप ज्यादा एक्टिव रहोगे तो ये एक addiction का रूप ले लेगा. फिर आप चाह कर भी इससे छुटकारा ना पा सकते है ये आपके ब्लॉग्गिंग कर्रिएर को पूरी तरह चौपट कर देगा

मै ये नहीं कहता की सोशल मीडिया से दूर रहे बल्कि मै ये कहता हूँ की सोशल मीडिया इस्तेमाल करें लेकिन जितना जरुरी है ,क्योंकि सोशल मीडिया भी ब्लॉग्गिंग का ही एक हिस्सा है और आपको motivate करने के मे इसका अहम् role होता है ब्लॉग्गिंग मे सफलता दिलाने मे इनका काफ़ी ज्यादा योगदान होता है

इसलिए जितना जरुरी हो उतना ही सोशल साइट्स इस्तेमाल करें ,सोशल साइट्स पर बीतने वाले समय को बचाकर उसमे कुछ नया सीखे , सीखने का प्रयास करें

  1. haters को इग्नोर करें : ब्लॉग्गिंग की शुरुआत मे मदद की जरुरत सबको पडती है ऐसे मे कुछ ऐसे लोग होते है जो आपकी मदद तो करते ही है साथ मे ब्लॉग्गिंग कंटिन्यू करने के लिए Motivate भी करते है

वही कुछ ऐसे लोग भी है जो आपकी मदद करने के बजाय उल्टा demotive करने वाली बाते ही करेंगे जिससे आपको निराशा हो , यदि आप भी ऐसे कोई व्यक्ति के संपर्क मे है तो उन्हें आज से ही इग्नोर करना शुरू कर दे ,नहीं तो आने वाले समय मे वो आपको पूरी तरह से निराशा से भर देंगे फिर आप ब्लॉग्गिंग नाम लेना भी अपने लिए अपमान जैसा फील करेंगे

कौन है जो आपको demotivate कर सकते है

आपको demotivate करने वाले आपके Competitors हो सकते है आपसे पर्सनल दुश्मनी हो वे लोग हो सकते है यदि वे कुछ कहते है तो उनकी बातो पर ध्यान देने के बजाये आप उनकी बातो को इग्नोर करें

यदि आप अपने haters की बातो को नजरअंदाज करने के बजाये ध्यान देते है तो आप ब्लॉग्गिंग पर फोकस न करके उनकी बातो की सच्चाई का पता लगाने लग जाते है जिससे आपका ब्लॉग्गिंग से इंट्रेस्ट गायब हो जाता है और ब्लॉग्गिंग मे खुद को demotivate फील करने लगते है इसलिए जरुरी है की खुद को motivate रखा जाए ताकी उनकी बातो का आप पर कोई असर ना हो

  1. इंट्रेस्ट टॉपिक सलेक्ट करें : वैसे तो लगभग सभी ये कहते है की खुद की इंट्रेस्ट की टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करो मै भी यही कहता हूँ ऐसा इसलिए क्योंकि खुद जिस टॉपिक पर ज्ञान है उसपर हम आप जितना चाहे लिख ले परन्तु ज्ञान ख़त्म नहीं होगा

आपको कभी भी कंटेंट कैसे लिखें आईडिया ही नहीं आ रहा जैसे सवाल कभी भी नहीं पूछना पड़ेगा किसी से इसी कारण सभी ब्लॉगर खुद की इंट्रेस्ट का टॉपिक सलेक्ट करने के लिए कहते है

अब बात की जाए इंडियन ब्लॉगर और उनकी ब्लॉग की तो लोग कहते है की कॉम्पीटिशन बहुत है कॉम्पीटिशन क्या खाक है सभी सिर्फ कुछ ही टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करते है वो भी आधी अधूरी जानकारी के साथ मतलब की अभी भी ब्लॉग्गिंग मे ऐसे बहुत से टॉपिक है जिन पर सही से काम करने की जरुरत है बस उसके लिए उपयुक्त जानकारी होनी चाहिए

जब भी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करें टॉपिक इंट्रेस्ट के अनुसार सलेक्ट करें किसी की कॉपी तो बिल्कुल भी ना करें ये भी पढ़े 50+ Famous Ideas to Start a New Blog – ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाए

  1. ब्लॉग्गिंग कंटिन्यू करने पर फोकस करें : एक ब्लॉगर के ब्लॉग्गिंग कर्रिएर मे कई परेशानी ,और उतार – चढ़ाव का सामना करना पड़ता है और वे उस स्थिति मे भी ब्लॉग पर कंटिन्यू वर्क करते है उन्हें ही ब्लॉग्गिंग मे सफलता मिलती है यदि आप अपने मन मुताबिक ब्लॉग्गिंग मे रिजल्ट पाना चाहते है तो आपको कंटिन्यू वर्क करना ही पड़ेगा

वैसे तो ब्लॉग्गिंग जब चाहे तब कर सकते है लेकिन बिना Time management के कभी सफलता हासिल नहीं किया जा सकता ,इसलिए जरुरी है की पोस्ट पब्लिश करने और शेयर करने का एक सही समय हो ताकी आपके रीडर्स आपके कंटेंट को पढ़ सके ,वो आपसे जुड़ सके

यहाँ एक और बात ध्यान देने योग्य है आप भले ही सप्ताह मे 1 पोस्ट लिखो लेकिन क्वालिटी और यूनिक लिखो ,क्योंकि 10 नार्मल पोस्ट से अच्छा एक क्वालिटी कंटेंट है जितना आपको 10 पोस्ट Popularity नहीं दिलायेगा उतना एक पोस्ट दिला सकता है

इसलिए जरुरी है की ब्लॉग्गिंग कंटिन्यू करना चाहिए

  1. रेगुलर वर्क करे : अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करना जरुरी है लेकिन इस तरह से नहीं की आप जिस काम को करने के लिए दिन – रात एक कर रहे है उसी काम से आप कही बोरियत महसूस ना करने लगे

कहने का तात्पर्य है की ब्लॉग्गिंग नियमित करे लेकिन बीच – बीच मे खुद को फ्री रखे ताकी आपका जो जूनून है वो ब्लॉग्गिंग के प्रति हमेशा कायम रहे

और आपके मस्तिष्क मे ब्लॉग्गिंग के लिए नए – नए विचार उत्पन्न हो सके जिससे आप अपने पाठक को कुछ नया जानकारी दे सके यदि आप इतना करते है तो समझिये ब्लॉग्गिंग मे आप demotivate कभी नहीं होंगे हमेशा Motivate रहेंगे और दूसरे को भी Motivate कर पायेंगे ये भी पढ़े : Blog Regular Update karne ke kya Fayde hai

  1. बेसिक से शुरू करें : newibe ब्लॉगर यहाँ सबसे बड़ी गलती करते है शुरू मे तो उन्हें ब्लॉग्गिंग की कम नॉलेज होती है तो वो ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करते है परन्तु वो समय के साथ अपनी जानकारी नहीं बढ़ाते ,समय के साथ अपडेट नहीं होते जिससे वो ब्लॉग्गिंग मे demotivate हो जाते है और ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है

इसलिए यदि आप newibe blogger है तो आप भले ही Basic से स्टार्ट करें लेकिन आने वाले समय मे एडवांस्ड ब्लॉगर बने ताकी आप ब्लॉग्गिंग मे सफलता प्राप्त कर सके

  1. दुसरो के ब्लॉग पढ़े : एक ब्लॉगर को हमेशा कुछ ना कुछ सीखना चाहिए ताकि ब्लॉग्गिंग मे टिके रहे सके ,ब्लॉग्गिंग मे एडवांस्ड बनने के लिए जरुरी है ज्यादा से – ज्यादा जानकारी होना ये सब आपको दूसरे के ब्लॉग को पढ़ कर ही मिलेगा

यहाँ एक बात ध्यान दे की सिर्फ दूसरे के ब्लॉग पढ़े उनका नक़ल नहीं करना है इससे आपको सफलता नहीं मिलने वाला ये भी पढ़े : मोटिवेशनल Quotes के जरिए खुद को ब्लॉग्गिंग के लिए प्रेरित कैसे करें

  1. चैलेंज के साथ ब्लॉग्गिंग करें : किसी भी फील्ड मे काम करने मे तब मज़ा आता है ज़ब उसमे चैलेंज हो ,कहने का तात्पर्य है की ब्लॉग्गिंग चैलेंज के साथ करें इसके लिए जरुरी है की खुद का goal set करना ,एक टार्गेट सेट करना ,यदि आपको वास्तव मे ब्लॉग्गिंग मे सफलता प्राप्त करना है तो ये सभी जरुरी है

क्योंकि बिना goal ,or Target के ब्लॉग्गिंग का कोई अर्थ ही नहीं है आप ये कर ही नहीं सकते इसमें आप कुछ समय मे ही बोरियत महसूस करने लगेंगे ,ऐसा करने से आपके ब्लॉग्गिंग कर्रिएर को एक बड़ा झटका लग सकता है

इसलिए जरुरी है की ब्लॉग्गिंग मे Goal ,target, patience होना.ही चाहिए तभी आप ब्लॉग्गिंग हमेशा और नियमित कर सकते है

  1. कुछ हट कर करें : ब्लॉग्गिंग मे मैंने Newibe को बस एक दूसरे की कॉपी करते ही देखा है जिसके कारण वो हमेशा ब्लॉग्गिंग से demotivate होते है वास्तव मे देखा जाए तो newibe का demotivate होना ये सबसे बड़ा कारण है क्योंकि उन्हें ब्लॉग्गिंग के बारे मे कम जानकारी होती है

जिससे वे कुछ नया करने की नहीं सोच पाते और बस एक दूसरे की कॉपी करने लगते है यहाँ एक और बात ध्यान देने योग्य है वो है जानकारी ( information ) जो newibe के पास बहुत कम होता है वो कुछ सीखने के बजाये,दुसरो को सिखाने लगते है लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं की दुसरो को हम तभी सीखा सकते है ज़ब हमें खुद कुछ आता हो

अतः ये अत्यंत जरुरी है की पहले खुद की जानकारी बढ़ाया जाए उसके बाद कुछ नया करने की सोचना नहीं पड़ता खुद – व – खुद होने लगता है

  1. क्या करें क्या ना करें : यदि ब्लॉग्गिंग करते समय ये सवाल आपके मस्तिष्क मे उपजे तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं सिर्फ आप थोड़ा – सा ब्लॉग्गिंग से फोकस हटा कर कही घूमने जाइये या फिर अपने दोस्तों के साथ कुछ समय बिताइए ,फिर तो आपको ” क्या करें क्या ना करें ” सवाल आएगा ही नहीं

अब ये तो बताने की जरुरत नहीं की दोस्तों के साथ समय व्यतीत कैसे करें

  1. हार मत मानना : यदि आप सभी परेशानी उतार – चढाव पार करने के बावजूद ब्लॉग्गिंग से हार मान रहे है तो आपमें Self कॉन्फिडेंस ( आत्मविश्वास ) की कमी है सेल्फ कॉन्फिडेंस बनाये रखने के लिए जरुरी है जूनून यदि आपमें जूनून है की ब्लॉग्गिंग हर हाल मे जारी रखना है

फिर तो आपको कोई कितना भी demotivate कर ले इससे आपको कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ेगा और आपने एक दिन सफल ब्लॉगर के रूप मे पहचाने जायेंगे

Extra tips : ब्लॉग्गिंग बिना स्वार्थ के शुरू करते है तो यकीन मानिये सफलता आपके कदम चूमेगी इसलिए ब्लॉग्गिंग ज़ब भी शुरू करके पैसे को टारगेट न करके पैशन को टार्गेट करे इससे होगा ये की कोई कितना भी निराशाजनक बाते आपसे कहे आप उनकी बातो को इग्नोर करते जायेंगे

यदि आप पैशन को टार्गेट करते है तो आपको पैसा और पॉपुलैरिटी दोनों मिलेगा ,हां इसमें समय लग सकता है लेकिन मिलेगा अवश्य ,ब्लॉग्गिंग जारी रखिये Best of luck.

उम्मीद है आप इस पोस्ट से खुद को Motivate कर पाएंगे और ब्लॉग्गिंग क्षेत्र मे खुद को सफल बना पाएंगे

पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल & जवाब हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ भी सकते है इस तरह की जानकारी आपके पास है और आप Successbranch.com के जरिए आम लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो इसके लिए इस फॉर्म मे अपनी जानकारी लिख कर भेज सकते है हम उसे आम लोगो के साथ आपकी पहचान के साथ प्रकाशित करेंगे

पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे साथ ही आपको वास्तव मे लगे की पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.