( Best Place to Learn Blogging ) ब्लॉगिंग कहाँ से सीखे – 2023

best place for Blogging Learning जहाँ से आप सीख सकते है Completely Basic To Advanced Blogging Or Start कर सकते है एक Successful Blog

यदि आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए ब्लॉग्गिंग की जानकारी होना अतिआवश्यक है चुकी आप इस फील्ड मे नया है तो आपको ब्लॉग्गिंग के बारे मे जानकारी बिल्कुल भी नहीं होती और ऐसे मे आप जल्दी से ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है लेकिन यहाँ सवाल होता है की kaise Blogging Sikhen क्योंकि ब्लॉगिंग के लिए ना तो कोई Coaching center कोई इंस्टिट्यूट और ना ही live classes ऐसे मे जल्दी से ब्लॉगिंग कैसे सीखा जाए यदि आप कुछ इसी तरह के सवाल से घीरे हुए है तो घबराइए मत क्योंकि ….. ⬇️

आज का हमारा ये पोस्ट आप सभी के लिए है जिसमे हमने बताया है की नए ब्लॉगर मुफ्त मे ब्लॉगिंग कैसे सिख सकते है यकीन मानिये यहाँ हमने जो बताया है वो सबसे best ways है ब्लॉगिंग सीखने का और आप जल्दी से – जल्दी अच्छी तरह से सीख सकते है

ब्लॉगिंग क्या है ?

अपने आईडिया, नॉलेज को ब्लॉग के जरिए लोगो के बीच पहुँचाना ही ब्लॉगिंग है आपने इंटरनेट पर हज़ारो हिंदी, इंग्लिश ब्लॉग देखे होंगे उन सभी मे अलग – अलग तरह की जानकारी होती है जिसे ब्लॉगर लिखते है और उसे अपने ब्लॉग पर डालते है फिर आप / हम सभी लोग उन्हें पढ़ पाते है

ब्लॉगर कौन होते है ?

जो व्यक्ति अपने आईडिया ( विचार ) को ब्लॉग पर डालकर इंटरनेट के माध्यम से आम लोगो तक पहुंचाते है उन्हें ब्लॉगर कहा जाता है चुकी वो जानकारी ब्लॉग के जरिए लोगो तक पंहुचाते है इसलिए उन्हें ब्लॉगर कहा जाता है

ब्लॉगिंग क्यों करना चाहिए ?

बात करें 3-4 साल पहले की तो उस समय लोग अपने शौक के लिए ब्लॉगिंग करते थे वो अपनी जानकारी मुफ्त मे लोगो तक पहुँचाते थे लेकिन जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी क्षेत्र मे विकास हुआ वैसे – वैसे शौक ख़त्म हो गया और ब्लॉगिंग एक बिज़नेस बन गया

लोग ने ब्लॉगिंग को पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया बना दिया और आज के समय मे ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो महीने के 2-3 लाख कमाते है हालांकि ये सिर्फ मेरा अनुमान है कईओ का इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है आसान शब्दों मे कहे तो यदि ऑनलाइन पैसा कमाना है तो सबसे Trusted or Real ways Blogging है यानी की आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग कर सकते है

ब्लॉगिंग कैसे करें ?

ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान है लेकिन इसमें सफलता पाना उतना ही मुश्किल है ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए उसके बाद आप उसपर अपनी जानकारी डालकर पब्लिश करते रहे आपकी ब्लॉगिंग journey शुरू हो चुकी है लेकिन ये तो सिर्फ बेसिक है एडवांस लेवल की ब्लॉगिंग सीखने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.. जिससे आप जान पायेंगे की पूरी तरह से कम्पलीट ब्लॉगिंग कैसे सीखे

Recommended : 35 Blogging Trouble – Starting me New Bloggers ko kin – kin paresani ka Samana Karna padta hai

ब्लॉगिंग कैसे सीखें ?

Learn-blogging
Source: freepik.com

Google Se Blogging Sikhen

जैसा की मैंने ऊपर बताया की गूगल पर पहले से हज़ारो से भी ज्यादा ब्लॉग उपलब्ध है उनमें से ऐसे बहुत से ब्लॉग है जिन पर ब्लॉगिंग से रिलेटेड लगभग सभी जानकारी उपलब्ध है आप उनपर विजिट करके केटेगरी वाइज पोस्ट पढ़ सकते है

यानी की ब्लॉग से आप ब्लॉगिंग सीख सकते है ये सबसे बेस्ट तरीका है ब्लॉगिंग सीखने का इसमें आपको पूरा विवरण के साथ हर एक टॉपिक को Cover किया गया होता है क्योंकि ब्लॉग पर ब्लॉगर इनफार्मेशन के साथ अपना अनुभव भी साझा करते है जो लोगो के लिए बहुत फायदेमंद होता है

ऐसे बहुत से Hindi or English Blogger है जो Step – by – Step Blogging के बारे पोस्ट लिखें हुए है मतलब की एक तरह से वो कोर्स है ऐसा कह सकते है ब्लॉग पर उपलब्ध पोस्ट पढ़ने के बाद आप अपने डाउट को कमेंट के माध्यम से पूछ भी सकते है एक ब्लॉगर के लिए Commenting बहुत जरुरी होता है

Hindi Blogging सीखने के लिए कुछ ब्लॉग का नीचे सुझाव दिया गया है

Hindime.net
Supportmeindia
Hindisahayta
BloggingCourseinhindi

ये कुछ ब्लॉग्स है जो ब्लॉग से रिलेटेड पॉइंट – बाई – पॉइंट पोस्ट लिखें हुए है जिससे एक आम व्यक्ति पढ़ कर ब्लॉगिंग सीख सकता है |

Recommended : Kya Hindi Blogging Se Sach me Paisa Kamaya Ja Sakta hai ?

Youtube Se Blogging Sikhen

वैसे आज के समय मे लोग पढ़ना कम चाहते है और वीडियो ज्यादा देखना चाहते है क्योंकि वीडियो मे उन्हें पढ़ना नहीं सिर्फ सुनना पड़ता है और इसमें समय की बचत भी होती है ऐसे मे वीडियो प्लेटफार्म सबसे बेहतरीन है ब्लॉगिंग सीखने के लिए, और यूट्यूब के अलावा मुझे कोई और वीडियो प्लेटफार्म का विचार तो नहीं आया

ऐसे मे यूट्यूब नए ब्लॉगर के लिए एक बेहतरीन मौका है ब्लॉगिंग सीखने का ( वैसे तो यूट्यूब से कुछ भी सीखा जा सकता है लेकिन ब्लॉगर के लिए ब्लॉगिंग सीखने का एक बेहतरीन सोर्स है )

यूट्यूब पर बड़े – बड़े और प्रोफेशनल ब्लॉगर Series – by – Series ब्लॉगिंग का वीडियो बनाए हुए है जिसे आप series – by – Series देखकर सीख सकते है यहाँ पर आपको किसी तरह के पैसे नहीं देने होते आप बिल्कुल मुफ्त मे ब्लॉग्गिंग सीख सकते है

Recommended : Blogging ke liye खुद को Motivate कैसे करें

Free Course Se Blogging Sikhen

बहुत से प्रोफेशनल ब्लॉगर्स ने Blogging Course भी लंच कर रखा है जो की मुफ्त है उनका कोर्स Ebook मे है जिसे आप कुछ स्टेप मे डाउनलोड कर सकते है

ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए eBook भी एक प्रभावी तरीका है जब समय मिले तब इसे खोलकर पढ़ सकते है कही भी यहाँ पर time management का कोई फंडा नहीं है

बात करें Blogging Course की तो बहुत से लोगो ने कोर्स बना रखा है लेकिन उनमें से अधिकतर का paid है और उसका बहुत ज्यादा मूल्य भी है ऐसे मे आपको Free Blogging Course करना चाहिए जहाँ आपको ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए किसी प्रकार के निवेश की जरुरत नहीं

मुफ्त कोर्स मे Herpreet kumar का Blogging Course डाउनलोड कर सकते है Herpreet kumar प्रोफ़ेशनल ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर है और उन्हे ब्लॉग्गिंग फील्ड मे अच्छा एक्सपीरियंस है ऐसे मे उनका एक्सपीरियंस आप लोगो के काम आ सकता है

इसके अलावा भी बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग कोर्स Sale कर रहे है तो यदि आपका बजट है तो कोर्स खरीद सकते है हालांकि मै आपको paid blogging Course purchase करने का सुझाव बिल्कुल भी नहीं दूंगा क्योंकि यह एक तरह से पैसे की बर्बादी है इतने मे आप web hosting or domin खरीद कर खुद से प्रैक्टिस करोगे तो ब्लॉग्गिंग के बारे मे बहुत कुछ सीख जाओगे

Premium Course Se Blogging Sikhen

अधिकतर ब्लॉगर ने Blogging का a to z topic अपने Blogging Course मे Cover किया हुआ है जिसे purchase करके आप उन्हें पढ़ कर ब्लॉग्गिंग सीख सकते है

लेकिन Paid Blogging Course बहुत ज्यादा महँगा होता है और नए ब्लॉगर के लिए इसे afford कर पाना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन जो इसे afford कर सकते है उनके लिए अच्छा है वे paid blogging Course से ब्लॉग्गिंग सीख कर ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते है

Bloggers Se Blogging Sikhen

सबसे प्रभावी तरीका है Bloggers से ब्लॉग्गिंग सीखना लेकिन आप सोच रहे होंगे की किसके पास इतना समय है जो आपको सीखा सके ? आप सही सोच रहे है लेकिन यदि आप चाहे तो वो आपको जरूर सीखा सकते है ब्लॉगर्स से ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए आपको ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करनी होंगी यानी की आपको ब्लॉग बनाना होगा उसके बाद आप उनसे ब्लॉग्गिंग से जुड़े सारे सवाल धीरे – धीरे पूछ कर उनसे ब्लॉग्गिंग सीख सकते है

ब्लॉगर से ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए आपको ब्लॉगर से संपर्क करना होगा इसके लिए Facebook, twitter, Quora or उनका खुद कर ब्लॉग इन सभी के माध्यम से आप उनसे जुड़ सकते है

फिर आप सवाल को कुछ इस तरह से पूछे की उन्हें लगे की वाकई आप इसका जवाब चाहते है आप सीखने मे दिलचस्पी दिखाएंगे तो आपको वो खुद सिखाएंगे

यकीन मानिये Course, Video, Post उन सभी से ज्यादा फायदेमंद यही तरीका है ब्लॉग्गिंग सीखने का इस तरीका से आप कम समय मे ज्यादा – से – ज्यादा सीख पायेंगे और जो भी सीखेंगे वो आपको जिंदगी भर याद रहेगा

यदि आप नए ब्लॉगर है और ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है लेकिन आप कंफ्यूजन मे है की कैसे और कहाँ से ब्लॉग्गिंग सीखे तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकता है ऐसा मेरा मानना है

Conclusion ;

बाकि आप मुझसे भी ब्लॉग्गिंग सीख सकते है मतलब की ब्लॉग्गिंग से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमसे पूछ सकते है इस पोस्ट मे मैंने ब्लॉग्गिंग सीखने के उन सभी तरीका के बारे मे बताया है जो की बेस्ट है और जो वास्तव मे उपयोगी है

उम्मीद है आपको हमारा ये ब्लॉग्गिंग कहाँ से सीखे पोस्ट पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है और दुसरे लोगो के भी काम आ सकती है तो इसे सोशल साइट्स पर साझा जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More