Mobile se mp3 song me Apna photo kaise lagaye
क्या आप Mp3 Song मे खुद का फोटो लगाना चाहते है यदि हां लेकिन आपको लगाना नहीं आता तो फिर घबराइए मत मैं इस पोस्ट मे यही बता रहा हूँ ताकि आप किसी भी म्यूजिक मे खुद का कोई भी फोटो लगा सकते है
आप ज़ब कोई Song download करते है या फिर सुनते है तो आपने देखा होगा की उस म्यूजिक मे फोटो ( Thumbnail ) लगा होता है आप सोचते है की काश! मै भी लगा सकता, क्योंकि उस समय आपको नहीं मालूम होता की Music me Photo kaise लगाया जाता है इसके अलावा यदि कोई म्यूजिक का वेबसाइट चला रहे है तो website की Branding के लिए सभी song पर खुद का इमेज लगाना भी जरुरी होता है तो चलिए जानते है की Mp3 song मे फोटो कैसे लगाया जाता है?
Audio song me photo kaise lagaye
सबसे पहले तो आप फोटो को बना ले जिसे गाना के Cover के रूप मे इस्तेमाल करना है song मे फोटो लगाने के लिए एप्लीकेशन की जरुरत होती है एप्लीकेशन का नाम है Star tag Music editor इसे गूगल प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर ले ये बिलकुल फ्री है इनस्टॉल हो जाने के बाद उसे open करें
Step. 1 App को open करें उसके बाद find music पर tap करें आपके सामने आपके फ़ोन मे उपलब्ध सारे गाने आ जायेंगे जिसमे फोटो लगा हुआ होगा वो भी और जिसमे फोटो नहीं लगा हुआ होगा वो भी कोई भी एक गाना पर क्लिक करें जिसमे फोटो लगाना है
Step. 2 Song select करने के बाद फर्स्ट मे ही Choose Image का ऑप्शन मिल जाएगा वहाँ क्लिक करके इमेज सेलेक्ट करें और नीचे स्क्रॉल करें Album Name डाले और ऊपर Save कर दे
इस तरह से किसी भी गाना मे खुद का इमेज ऐड कर सकते है जिस गाना मे फोटो होगा उसे रिमूव करके भी आप खुद का फोटो ऐड कर सकते है
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें