Blog me Mp3 Music Upload kaise Kare

Blogger Blog me Mp3 Song Upload Kaise kare/blogspot me audio upload kaise kare Best Method for Upload audio in Blogspot Blog

यदि आप blogger.com पर Mp3 music की वेबसाइट Run करने की सोच रहे है लेकिन Mp3 Music Upload kaise kare का प्रॉब्लम आ रहा है तो फिर निश्चित हो जाइए क्योंकि इस पोस्ट मे मैं बिलकुल नया तरीका बता रहा हूँ जिससे आप Blogspot पर Audio / Video दोनों अपलोड कर सकते है उसमे डाउनलोड बटन भी लगा सकते है

मतलब की आप किसी प्रोफेशनल म्यूजिक वेबसाइट की तरह खुद के Music वेबसाइट पर Song Upload कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री यहाँ आपको किसी प्रकार के चार्ज भी नहीं देने पड़ते

कहने का मतलब की आपको किसी और के होस्टिंग पर ऑडियो अपलोड करना है क्योंकि ब्लॉगर पर आप डायरेक्ट ऑडियो अपलोड नहीं कर सकते इसके लिए किसी – न – किसी third – party वेबसाइट की मदद लेनी ही होंगी और आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है आप यहाँ बताए किसी भी साइट पर म्यूजिक अपलोड करें कोई परेशानी नहीं होंगी

Blogspot me audio music Upload kaise kare

ब्लॉग पर म्यूजिक अपलोड करने के लिए खुद का ब्लॉग होना जरुरी है यदि नहीं है तो पहले खुद का ब्लॉग बना ले, ताकि उसपर म्यूजिक अपलोड किया जा सके

आपको अपने ब्लॉग मे सिर्फ लिंक डालना है Audio/video किसी और साइट पर अपलोड करना है इसके लिए नीचे कुछ साइट्स का नाम दिया है जहाँ आपको अपने audio music अपलोड करने है लिंक कॉपी करके ब्लॉग मे लगा सकते है आप जो लिंक ऐड करेंगे उसी से Audio / video direct blogspot पर play होंगे चलिए जानते है Step- by – Step

Blogspot ब्लॉग मे Music अपलोड कैसे करें

Step. 1 यहाँ दिए गए किसी भी एक साइट पर जाए वहाँ अपना एकाउंट बना ले वैसे आप बिना एकाउंट बनाए भी अपलोड कर सकते है लेकिन एकाउंट बना ले तो अच्छा रहेगा

Mailboxdrive – इस वेबसाइट पर बिना एकाउंट बनाए खुद का ऑडियो अपलोड कर सकते है Music Upload हो जाने के बाद उसका लिंक आपको वही मिल जाता है जिसे आप ब्लॉग मे लगा सकते है

Vocaroo यह वेबसाइट वाकई मे बहुत ही अमेजिंग है यहाँ भी बिना एकाउंट बनाए music Upload किया जा सकता है Music Upload हो जाने के बाद ये लिंक और Embedd का ऑप्शन भी प्रोवाइड करता है जिससे आप Live audio को प्ले कर सुन सकते है ब्लॉग्स्पॉट ब्लॉग मे Demo देख सकते है

upload-music-in-blogger-blog

Step. 2 वेबसाइट पर जाने के बाद अपलोड आइकॉन पर क्लिक करके Song अपलोड करे अपलोड हो जाने के बाद लिंक कॉपी कर ले

Step. 3 Blogspot Blog पर जाए वहाँ Page/post open करें जिसमे म्यूजिक अपलोड करना है फिर वहाँ लिंक आइकॉन पर क्लिक करें Popup window open होगा उसमे पहले बॉक्स मे Song name डाले और दूसरे वाले मे लिंक Peste कर दे उसके बाद आप चाहे तो म्यूजिक के बारे मे लिखे नहीं to केटेगरी डिस्क्रिप्शन Custom permalink आदि ऐड करके post/page publish कर दे

Note; यदि आप डाउनलोड या प्ले बटन लगाना चाहते है तो ब्लॉग्स्पॉट में Html mode में जाकर के <a> शुरुआत में और के </a> अंत में <button> </button> टैग ऐड कर दे करे इससे एक डिफ़ॉल्ट बटन बन जायेगा

इसी तरह से आपको जितने भी Music Upload करने है उतने को दूसरे साइट पर अपलोड करके उसका लिंक अपने साइट पर डाल दे इस तरह से आप Blogspot Blog मे Music Upload कर सकते है खास बात यह है की ज़ब भी कोई उस audio को open करेगा तो वहाँ play or Download दोनों का ऑप्शन मिलेगा ऐसे वेबसाइट को यूजर ज्यादा पसंद करते है

तो यह था आज का हमारा पोस्ट जिसमे हमने बटुए ब्लॉग्स्पॉट ब्लॉग में ऑडियो फाइल कैसे अपलोड करे ब्लॉग्स्पॉट पैर म्यूजिक वेबसाइट कैसे चलाये उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया

पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल doubt हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है मैं आपके हर सवालों का जवाब देने का प्रयास करूँगा यदि आपको लगे की पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरुर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.