Blog post me video embed (add ) कैसे करे

क्या आप Blogging और Vlogging दोनों करते है क्या आप चाहते है की वीडियो को ब्लॉग के पोस्ट मे embed किया जाए यदि हां लेकिन आपको मालूम नहीं की कैसे Youtube या फिर Other Source के वीडियो को blog post मे embed किया जाए तो फिर इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए Blog Post मे वीडियो क्यों embed करना चाहिए ?

अभी लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते है ऐसे मे ब्लॉगर को चाहिए की वो समय के साथ चले इसका सीधा – सा अर्थ है वीडियो जी हां वीडियो को ब्लॉग पोस्ट मे embed करने से दो फायदे हो सकते है एक तो यूट्यूब का watch time बढेगा दूसरा Blog post रैंक करेगा मतलब कह सकते है की Blogging के लिए Vlogging बहुत जरुरी है तभी आप आने वाले समय मे ब्लॉगिंग मे टिके रह सकते है

बहुत से लोगो को मालूम नहीं की Video को ब्लॉग पोस्ट मे embed कैसे करते है तो चलिए जानते है ब्लॉगर blog post मे video embed kaise करते है WordPress post Me Video Embed kaise करते है Blogger Blog Post me Video embed kaise kare method- 1

Blogspot ब्लॉग पोस्ट मे वीडियो Embed कैसे करें

Method – 1

बहुत से ब्लॉगर अभी भी Free Blogspot प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग चलाते है Blogger platform WordPress से पूरी तरह अलग है ब्लॉगर मे कुछ भी ऐड करना हो तो कोडिंग का नॉलेज होना जरुरी है वही वर्डप्रेस मे ऐसा नहीं है वहाँ सिर्फ Plugin के द्वारा किया जा सकता है

ब्लॉगर पोस्ट मे वीडियो ऐड करने के लिए आपको ज्यादा प्रोसेस को फॉलो करने की जरुरत नहीं बस एक आसान प्रोसेस है उसे करके ही वीडियो को पोस्ट मे Embed किया जा सकता है यदि आप यूट्यूब वीडियो को blog post मे embed करना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे ब्लॉगर पोस्ट मे वीडियो ऐड करने के लिए आपको ज्यादा प्रोसेस को फॉलो करने की जरुरत नहीं बस एक आसान प्रोसेस है उसे करके ही वीडियो को पोस्ट मे Embed किया जा सकता है यदि आप यूट्यूब वीडियो को ब्लॉग पोस्ट मे embed करना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे

  1. यूट्यूब Open करें अपना वीडियो सेलेक्ट करें जिसे पोस्ट मे embed करना है Video open होने पर वो Play होने लगेगा ठीक उसके नीचे Share का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें

2. शेयर पर क्लिक करते ही वहाँ कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे चुकी आपको blogspot platforn पर बने ब्लॉग मे Video embed करना है इसलिए आप Embed पर क्लिक करें Video link or Code दोनों कॉपी हो जाएगा

3. ब्लॉगर डैशबोर्ड मे जाए पोस्ट पर क्लिक करें जिस पोस्ट मे वीडियो को डालना है उसे open करें पोस्ट एडिटर मे HTML mode सेलेक्ट करें और जहाँ भी वीडियो embed करना है वहाँ Code peste कर दे लीजिए Youtube video Post me embed हो गया

blog-post-me-youtube-video-embed-kare

आप पोस्ट को Open करके देख सकते है पोस्ट मे वीडियो show होने लगेगा आप चाहे तो same process को फॉलो करके Full Youtube channel को ही embed कर सकते है बस वीडियो लिंक की जगह यूट्यूब चैनल लिंक डाले Blogspot Blog मे वीडियो embed करने का ये तरीका सबसे Best है और

Blogspot Blog post me Video embed kaise kare

Method – 2

ऊपर बताए गए तरीके से पोस्ट मे वीडियो embed कर सकते है वही आप चाहते है की विजिटर ब्लॉग पोस्ट मे लिंक पर क्लिक करें तो वो यूट्यूब वीडियो देखे तो इसके लिए नीचे दिए गए Process follow करें

  1. यूट्यूब open करें अपना वीडियो चुने उसे प्ले करें शेयर पर क्लिक करें यहाँ से लिंक ( Url ) कॉपी करें
  2. Blogspot ब्लॉग मे पोस्ट सेक्शन open करें जिस पोस्ट मे वीडियो डालना है उसे open करें Post editor सेक्शन खुल जाएगा compose mode सेलेक्ट करे जहाँ वीडियो लिंक डालना है वहाँ Space create kare और Video tiitle डाले फिर उसे सेलेक्ट करें
  3. सेलेक्ट करने के बाद ऊपर लिंक आइकॉन पर क्लिक करें एक Popup window open होगा वहाँ यूट्यूब वीडियो लिंक peste कर दे और add पर क्लिक करें उसके बाद पोस्ट update/publish करें और पोस्ट ओपन करें आप लिंक पर क्लिक करके देख सकते है जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे Redirect होकर वो यूट्यूब मे पहुंच जायेंगे वहाँ वो वीडियो चलने लगेगा जो आपने blog post मे ऐड किया था
blog-post-me-youtube-video-embed-kaise-kare

इन दो तरीके से Blogspot blog post मे वीडियो embed कर सकते है इसके अलावा यदि Blogspot के किसी भी एरिया जैसे की Sidebar Header footer कही भी वीडियो ऐड करना हो तो आप Blogspot पहला तरीका ( 1 ) इस्तेमाल करें वैसे आप चाहे तो दूसरे तरीके से वीडियो डाल सकते है

ये तो था Blogspot प्लेटफार्म मे वीडियो embed करने का तरीका जिसे फॉलो करके आप ब्लॉग पोस्ट मे वीडियो Embed कर सकते है ये तरीका बहुत ही आसान है जैसा की आपने उपर पढ़ा भी इसके अलावा यदि आपके पास कोई alternative Method आपके पास है तो आप हमें बताए ताकि हम उसे बाकि लोगो के साथ साझा कर सकें

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.