Blogspot blog Custom Redirection एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर कैसे करें

ब्लॉग्स्पॉट प्लेटफार्म पर बने ब्लॉग मे Redirection feature kaise use करें

क्या आपका ब्लॉग ब्लॉग्स्पॉट प्लेटफार्म है और क्या आप ब्लॉग्स्पॉट पर post to post redirection कैसे करते है जानना चाहते है यदि हां तो चलिए देखते है की क्यों Redirection features की जरुरत पड़ती है उसे ब्लॉगर प्लेटफार्म मे कैसे खोजे और उसका इस्तेमाल कैसे करें

Redirection features क्या है और इसकी जरुरत क्यों होती है

कई बार ऐसा होता है की पोस्ट की सभी पॉइंट्स को लगभग चेक करते है और Permalink को नहीं करते इस कारण से auto generated permalink ही रह जाता है जो की बहुत बड़ा होता है या फिर उसका लिंक किसी ढंग का नहीं होता, इसके अलावा कभी – कभी जब old post update करते है तो उस समय पोस्ट का tittle भी Change करते है और फिर Url भी change कर देते है ऐसे मे वह पोस्ट यदि गूगल मे indexed है तो उस पर 404 Error आने लगता है

Read also ; Blogger post url se date or month kaise remove kaise kare

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ यदि वेबसाइट पर ज्यादा 404 error आ रहे है तो सावधान हो जाइए और उसे जितनी जल्दी हो सके नए यूआरएल पर redirect करके फिक्स कर दीजिये अन्यथा साइट गूगल की नजरो से हटने मे देर नहीं लगेगा 404 Direct Seo को Affect करता है मतलब की Seo को नुकसान पहुंचाता है इसलिए इसे जितनी जल्दी हो फिक्स कर ले

Redirection करना वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग के लिए बहुत आसान है क्योंकि वहां आपका काम प्लगइन कर देता है वही Blogspot मे ये काम खुद करना पड़ता है मतलब की Url – by – Url Redirection Setup करना पड़ता है इसमें समय लगता है लेकिन ये एक बेहतरीन जरिया है 404 error वाले पोस्ट को नए पर डाइवर्ट करके ट्रैफिक लाने का साथ ही साइट को होने वाले नुकसान से बचाने का !

ब्लॉगर प्लेटफार्म मे Redirection Setup kaise kare

अभी तक तो आप जान चुके है की Redirection की जरुरत क्यों पड़ती है अब ये भी जान ही लेते है की इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है मतलब की इसमे redirect के लिए यूआरएल कैसे ऐड किया जाता है

Redirection Setup For Blogspot blog Step – by -Step

Step.1 Find 404 Url – सबसे पहले तो उस पोस्ट का लिंक खोजे जिसपर एरर आ रहा है या फिर उसे New Post पर Redirect करना है

Step. 2 Copy Old Post Url – मिल जाने पर उसका Url कॉपी कर ले जैसा नीचे बताया गया है ( यदि पूरा लिंक कॉपी करते है तो सबमिट ही नहीं होगा इसलिए सिर्फ date, month or post link ही Copy करें ) कॉपी कर लेने के बाद उसे कही Save करके रखे या फिर उस लिंक को Crome के New Window मे open करें

Step. 3 Find new Url and Copy them – Old Url Find or Copy कर लेने के बाद New Url Copy करें जिसपर Old वाले को Redirect करना है

Step. 4 Blogger Dashboard मे जाए Setting पर Click करें और ऊपर की ओर स्क्रॉल करें थोड़ा स्क्रॉल करने पर “Errors and redirects” features दिखेगा उसमे Custom Redirect पर क्लिक करें

custom-redirection-kaise-use-kare

Step. 5 Custom Redirect पर क्लिक करते ही एक Popup Show होगा वहां आपको Add पर क्लिक करना है

Step. 6 फिर से Popup Show होगा यहाँ आपको लिंक Peste करना है

Form – इसमें पुराने यूआरएल को डाले जिस पर एरर आ रहे है या फिर इसे किसी और पोस्ट पर redirect करना है

To – इसमें नए वाले लिंक को डाले जिसपर पुराने वाले पोस्ट को redirect करना है

Permanent – इस toogle icon को Enable कर दे

custom-redirection-kaise-use-kare

Finally Ok पर क्लिक करें or Save करें, लीजिये Blogspot blog मे Old Url को New Url पर आपने सफलता पूर्वक Redirect कर दिया, इसी तरह आप जितने यूआरएल को Redirect करना चाहे कर सकते है

वैसे ब्लॉगर जिनका ब्लॉग blogspot platform पर है उनके लिए ये तरीका सबसे बेहतरीन है और आसान भी यदि आपको फिर भी Redirection करने मे कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Blogspot मे Redirection feature use kaise kare पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो आप इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

    Happy Blogging ❤️

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.