Generatepress footer credit link remove kaise kare – 3 best method

अभी भी ऐसे बहुत से नए ब्लॉगर है जिन्होंने होस्टिंग तो खरीद लिया लेकिन थीम खरीदने के पैसे नहीं है उनके पास क्योंकि थीम बहुत महँगा होता है या यु कहे की नए ब्लॉगर इसे afford नहीं कर पाते ऐसे मे वो फ्री थीम इस्तेमाल करते है, उस फ्री थीम मे Theme devloper का Credit link होता है जिससे ये स्पष्ट होता है की ये थीम फ्री है और कोई भी ब्लॉगर ये नहीं चाहता की उसके वेबसाइट मे किसी और का लिंक हो

वो चाहता है की डेवलपर क्रेडिट लिंक की जगह अपने वेबसाइट का लिंक ऐड करें इसलिए वो Credit link हटाना चाहते है

थीम चाहे ब्लॉगर का हो या वर्डप्रेस का फ्री थीम से कुछ ना कुछ नुकसान होता ही है खास कर उस थीम से जिसमे Credit link होता है, बहुत से ऐसे विजिटर होते है जो Footer मे उपलब्ध क्रेडिट लिंक पर क्लिक करके थीम प्रोवाइडर साइट पर चले जाते है

ऐसे मे ब्लॉग पर Spam score बढ़ता है जो की Seo के अनुसार नुकसान दायक है इन सभी कारणों से फ्री थीम मे उपलब्ध क्रेडिट लिंक हटाना चाहते है

यदि आपका भी वर्डप्रेस पर ब्लॉग है और फ्री थीम इस्तेमाल कर रहे है खासकर generatepress तो ये tutorial आपके लिए ही है इसमें बताया गया है की generatepress free theme Credit link Remove करके अपने credit link कैसे ऐड करें

Read also ; Blogger Template से Footer Credit link कैसे हटाएं

Generatepress free theme Se Credit link remove kaise kare

जैसा की आपको मालूम होगा ही की blogspot platform हो या वर्डप्रेस दोनों के थीम कोडिंग से ही बने होते है और उन्हें मॉडिफाई ( Customise ) करने के लिए भी coding की जरुरत पड़ती है तो यहाँ भी हम आपको कोडिंग के जरिए ही Credit link remove करने की प्रक्रिया बता रहे है

Note ; यदि आपने वर्डप्रेस का chid theme बना रखा है तो पहला Step फॉलो करें क्योंकि कोड को थीम के अंदर डालना पड़ता है ( Theme update करते समय कोड रिमूव हो जाता है ) इसलिए child theme जरुरी है यदि Child theme नहीं बनाया है तो आप इस कोड को प्लगइन के जरिए ऐड कर सकते है

नीचे दिए गए कोड कॉपी कर ले

Edit ; Code मे इस साइट के url tittle की जगह अपने ब्लॉग का Url or tittle डाले

function successbranch_footer_creds_text () {
$copyright = '<div class="creds"><p>Copyright © ' . date('Y') . ' · <a href="https://www.successbranch.com/">successbranch</a> - All Rights Reserved</p></div>';
return $copyright;
 }
add_filter( 'generate_copyright', 'wplogout_footer_creds_text' );

Method – 1
Add code using function.php

वर्डप्रेस मे लॉगिन करें डैशबोर्ड मे Appearance > Theme editor open करें > Function.php open करें Code को पेस्ट करें > Update पर क्लिक करें

credit-link-remove-kaise-kare

अब अपने साइट को विजिट करके देख सकते है Generatepress Footer Credit मे आपके साइट का लिंक ऐड हो चूका है

add code Using Code Snippets plugin

यदि आप थीम एडिट नहीं करना चाहते तो आप इस कोड को प्लगइन के जरिए भी ऐड कर सकते है

वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे Plugin > add new पर क्लिक करें > सर्च बॉक्स मे Code Snippets सर्च करें मिल जाने के बाद इनस्टॉल करें फिर एक्टिवेट करें read also ; WordPress Plugin Install Upload Active Kaise kare

प्लगइन इनस्टॉल कर लेने के बाद Add new पर क्लिक करें एक पेज खुलेगा वहां टाईटल वाले बॉक्स को ऐसे ही छोड़ दे या फिर कुछ भी Tittle डाल दे और नीचे बॉक्स मे Code peste कर के यहाँ कुछ भी change नहीं करना है finally Publish कर दे

generatepress-credit-link-remove

साइट को विजिट करके देख सकते है क्रेडिट लिंक मे आपका डाला हुआ लिंक दिखाई देगा

Read also; वर्डप्रेस फुटर ( bottom ) मे पेज कैसे ऐड करें

Method – 2
Using Css Remove Footer Credit Link

यदि आप साइट से किसी तरह सिर्फ फुटर क्रेडिट लिंक रिमूव करना चाहते है तो ये तरीका अपनाइए इससे क्रेडिट लिंक Hide हो जायेगा

Warning ; वैसे मै Css Method से लिंक रिमूव करने के तरीका को suggest नहीं करता क्योंकि इससे सिर्फ साइट के अंदर लिंक hide होगा बाकि लिंक थीम मे होगा ही और वह गूगल मे show होगा ही Css method Seo के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है यदि आपका साइट high ranking मे है तो रैंकिंग डाउन भी हो सकता है So इस मेथड को अपने रिस्क पर ही इस्तेमाल करें यहाँ सिर्फ नॉलेज मात्र के लिए मैंने ये तरीका बताया है

नीचे दिए गए कोड कॉपी करें

footer.site-info {
display: none;
}

वर्डप्रेस मे लॉगिन करें Appearance > customise पर क्लिक करें additional css open करें ऊपर दिए गए Css code को peste कर दे और Publish कर दे

साइट open करके देख सकते है डिफ़ॉल्ट क्रेडिट लिंक hide हो चूका है

इस तरह से आप generatepress free version theme का क्रेडिट लिंक रिमूव करके Paid theme जैसा बना सकते है

वैसे तो Footer Credit link रिमूव करने के बहुत से तरीका है और सभी थीम के अनुसार वर्क करता है यहाँ बताया गया तरीका Generatepress free theme के लिए है और ये 100% वर्क करता है

यदि आप कोई और फ्री थीम इस्तेमाल कर रहे है और उसका भी क्रेडिट लिंक रिमूव करना है तो आप हमें उस थीम का नाम कमेंट मे बताए हम उसके लिए भी तरीका बतायंगे

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट generatepress free theme का फुटर क्रेडिट लिंक रिमूव कैसे करें पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें और हां यदि इस तरीका से आपने क्रेडिट लिंक रिमूव किया है तो अपना फीडबैक जरूर दे

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.