WordPress Plugin Install Upload Active Kaise kare -Tutorial in hindi

वर्डप्रेस प्लगइन क्या है  वर्डप्रेस प्लगइन ऑप्शन कहाँ रहता है  वर्डप्रेस मे प्लगइन इनस्टॉल कैसे किया जाता है WordPress Plugin Uploading, installing full tutorial in hindi

वर्डप्रेस प्लगइन क्या है – what is wordpress plugin

वर्डप्रेस plugin कोड का इस्तेमाल करके बनाया गया सॉफ्टवेयर होता है जिसे वर्डप्रेस साइट मे इनस्टॉल किया जाता है इसका इस्तेमाल वर्डप्रेस साइट मे कोई Function ऐड करने के लिए किया जाता है

Example : अगर हमें वर्डप्रेस वेबसाइट पर शेयर बटन लगाना है तो हम एक plugin की मदद से लगा सकते जैसे की Social Warefare ये एक सोशल मीडिया शेयरिंग बटन Plugin है Plugin इस्तेमाल करना आसान होता है ज्यादातर ब्लॉगर को Coding नहीं आती ऐसे मे वो plugin की मदद से किसी भी Widget form etc..ऐड कर सकते है अपने वर्डप्रेस वेबसाइट मे

वर्डप्रेस मे प्लगइन ऑप्शन कैसे पता करें

WordPress plugin option

Step.1 सबसे अपने admin मे User Name और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें

अब वर्डप्रेस के डैशबोर्ड मे पहुंच जायेंगे यहाँ साइड मे प्लगइन का ऑप्शन मिल जाएगा

WordPress me Plugin kaise install kare

Step. 2 वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे साइड मे प्लगइन ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद New Plugin पर क्लिक करें

Plugin-kaise-install-kare

Step. 3 अब यहाँ पर जो भी plugin इनस्टॉल करना है उस plugin का नाम डालकर सर्च करें

Step.4 अब वो plugin आ जाएगा जो आपने सर्च किया है अब उसे इनस्टॉल करना है तो Install पर क्लिक करें कुछ second मे इनस्टॉल हो जाएगा

Plugin इनस्टॉल करने के बाद उसे Active पर क्लिक करके Active कर दे

Plugin-installing-uploading-tutorial

Plugin आपके वर्डप्रेस साइट मे इनस्टॉल हो चूका है

अगर आपको Manually Plugin अपलोड करना है तो नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें

Manually WordPress me Plugin Kaise install kare

Step.1 plugin पर क्लिक करें >> Add New पर क्लिक करें

Step.2 अब आपके सामने कई प्लगइन आ जायेंगे और ऊपर Upload Plugin का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही नीचे Choose File का ऑप्शन आ जाएगा

अब Choose file पर क्लिक करें उसके बाद आप जो plugin वर्डप्रेस पर Upload करना चाहते है उसे सलेक्ट करें

Plugin-manually-kaise-Upload-kare

सलेक्ट करने के बाद वापस वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे पहुंच जायेंगे यहाँ Install Now पर क्लिक करें कुछ ही Second मे Plugin install हो जाएगा

Read Now : Domin ko Hosting Se kaise jode 

प्लगइन वर्डप्रेस मे इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है चाहे वो डायरेक्ट डैशबोर्ड प्लगइन Function से या फिर Manuallly तरीका से दोनों तरीका आसान है but ज्यादा ब्लॉगर डायरेक्ट प्लगइन इनस्टॉल तरीका ही use करते है आप कौन तरीका use करें ये आपके ऊपर Depend है

उम्मीद करता हूं वर्डप्रेस मे प्लगइन कैसे अपलोड करें आर्टिकल आपको पसंद आया पसंद आए तो सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करें पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.