Post indexing date search result ( SERP’S ) se remove or hide kaise kare

गूगल सर्च इंजन से पोस्ट indexing date कैसे Remove करें यदि आप कुछ इस तरह की जानकारी खोज रहे है तो आप के लिए ही ये पोस्ट है

क्यों indexing date को hide करना जरुरी होता है ?

ब्लॉगिंग फील्ड मे ऐसे 5 साल पहले की लिखी हुई आर्टिकल भी हमेशा काम आती रहती है मतलब की वो पुरानी नहीं होती, लेकिन लोग हमेशा अपडेटेड जानकारी की तलाश मे रहते है ऐसे मे ये inedexed date यदि ये दिखाए की ये आर्टिकल पुराना है तो रीडर्स उसे नजरअंदाज कर देते है और लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी की और आकर्षित होते है मतलब की जो हाल मे लिखी गई जानकारी होती है उनपर विजिट करते है

ऐसे मे पुराने साइट की रैंकिंग मे थोड़ा उतार चढाव होने लगता है

और ऐसा इसलिए होता है की SERP S मे post indexing date show हो रहा है तो क्यों इसे नजरअंदाज किया जाए थोड़ी से जानकारी से इसे सर्च रिजल्ट से छुपा या निकाल सकते है इससे पोस्ट के साथ indexed date सर्च इंजन मे नहीं दिखते

मतलब की जिनका आर्टिकल ओल्ड है उसपर भी यूजर विजिट करेंगे क्योंकि इस समय उन्हें जो इनफार्मेशन चाहिए वो मिल रहा है चुकी यहाँ date show नहीं हो रहा इसलिए वो कोई भी साइट विजिट कर सकते है यहाँ ये जरुरी नहीं की वो पुरानी है या नई

तो इस कारण से SERP s से Post indexed date Remove कर देना चाहिए

चुकी ये फीचर्स थीम मे होता है तो ऐसे बहुत से थीम आते है जिनमे ये पहले से छुपाया गया होता है लेकिन वही बात करें WordPress most popular free theme Generatepress की तो इसमें ऐसा कोई फीचर्स नहीं है जिससे की indexed date remove किया जाए

लेकिन आप चाहे तो इसे रिमूव कर सकते है हालांकि इसके लिए एक्स्ट्रा कोडिंग की जरुरत पड़ती है लेकिन घबराने की बात नहीं मै आपको बताता हूँ की कैसे Post indexed date search result से हाईड और करें

Post indexed date search result से hide or remove कैसे करें ?

Indexed date remove or hide करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है सिर्फ नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें यहां कई मैथड बताया गया है तो जो आपको genuine लगे उसे इस्तेमाल करे

search-result-se-indexing-date-remove-kaise-kare

Method -1 Remove Post indexing date Using Php

Step. 1 Copy code

जैसा की मैंने पहले ही बताया Search result से पोस्ट indexed date remove or hide करने के लिए कोडिंग की जरुरत पड़ेगी इसलिए मै आपको कोड दे रहा हूँ नीचे दिए गए कोड कॉपी करें

add_filter( 'generate_post_date_output', function( $output, $time_string ) {
    return '';
}, 10 , 2);

Step. 2 Add in Theme Function.php or Code Snippet plugin

आपने जो कोड कॉपी किया है उसे थीम मे डालना है Function.php file मे इसके लिए Appearance > theme editor > function.php open करें और File मे लास्ट मे कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट कर दे

और File Update कर दे

यदि आपको थीम एडिट करने मे परेशानी हो रही है तो आप Code Snippet plugin इस्तेमाल कर सकते है प्लगिन इनस्टॉल अपलोड एक्टिवेट कैसे करें इसके अलावा इस विषय पर हमने पोस्ट लिखा है वर्डप्रेस थीम बिना एडिट किए कोड कैसे ऐड करें

add code using Code Snippet plugin

Code Snippet plugin Install Activate कर लेने के बाद साइड मे Snippet का icon or option मिल जायेगा उसपर क्लिक करें फिर add new और बॉक्स open हो जायेगा यहाँ पर कुछ भी changes नहीं करना है सिर्फ ऊपर से कॉपी किए हुए Code को बॉक्स मे पेस्ट कर देना है

और Save Changes and activate पर क्लिक कर देना है

अब कुछ दिनों मे आपके सभी पोस्ट जो search engine मे indexed है और उनमें date पहले दिख रहा था उनमें से डेट रिमूव हो जायेगा

Method -2 Remove post indexing date Using Css

यदि ऊपर बताए गए तरीका से गए तरीका इस्तेमाल करें mean Css use करे

इसे WordPress dashboard Appearance > Customise >additional css Box मे peste करें और Publish कर दे

.search-results .entry-date {
display: none;
}

इन सबके अलावा प्लगइन के जरिये भी सर्च रिजल्ट से इंडेक्सिंग डेट रिमूव किया जा सकता है जिसके wp meta and date remover लिए नाम की प्लगइन की जरुरत है ये प्लगइन फ्रीमियम है जिससे इंडेक्सिंग डेट रिमूव करने के लिए इसके फ्री फीचर्स ही काफी है

बस इसे इनस्टॉल करके एक्टिवेट करके Save Changes पर click कर दे इसमें कुछ एडिट करने की जरुरत नहीं

Conclusion ;

वैसे date रहने से भी कुछ ज्यादा नुकसान नहीं है हालांकि हटा देना चाहिए क्योंकि एक ब्लॉग के लिए ये काफ़ी नुकसानदायक है

आज के इस पोस्ट मे हमने जाना Search Result मे indexed post se Date Hide or Remove कैसे उम्मीद है आप हमारे दिए गए इस जानकारी का लाभ उठा पायेंगे यदि इस पोस्ट से वास्तव मे आपको फायदा होता है

तो जरा सा समय निकालकर अपना कीमती फीडबैक जरूर दे साथ ही आपको लगे की ये जानकारी और लोगो के पास भी होना चाहिए तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें ☺️

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.