Instagram Real Followers increase kaise kare – in hindi tutorials

instagram how to increase Real followers ( इंस्टाग्राम पर वास्तविक Follower कैसे बढ़ाए )

नमस्कार, आप सब का हमारे ब्लॉग पर बहुत – बहुत स्वागत है आज इस पोस्ट मे बात करेंगे इंस्टाग्राम के बारे मे फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर, के बाद अगर कोई सोशल साइट्स ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो वो है इंस्टाग्राम आज हम इस पोस्ट मे बताने जा रहे है इंस्टाग्राम पर वास्तविक ( Real ) Follower कैसे इनक्रीस करें instagram how to gain followers

अगर आप Advertiser, Affiliater, या फिर ब्लॉगर है तो इंस्टाग्राम पर Follower बढ़ा कर उन्हें अपने ब्लॉग पर Divert कर सकते है इंस्टाग्राम followers आपके Affiliate, advertising के लिए भी काफ़ी फायदेमंद है अगर आप एक ब्लॉगर है और खुद का ब्लॉग Run करते है तो इंस्टाग्राम आपके ब्लॉग का ट्रैफिक का एक अच्छा Source है

Facebook messanger me dark mode feature enable kaise kare 

वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे कई सारे tools मौजूद है जिससे आप इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ा सकते है लेकिन tools से बढ़ाया गया followers Temprory, and fake होते है जो कुछ समय के लिए होते है fake followers से आपका कुछ फायदा नहीं होने वाला है मान लीजिए आपने एक न्यू ब्लॉग वेबसाइट बनाया उस पर ट्रैफिक न के बराबर आता है और उसमे एडसेंस ( जो ब्लॉगर की कमाई का मुख्य जरिया है  ) इस लिए ब्लॉग पर Original Organic ट्रैफिक आना चाहिए तभी आप इनकम कर पायेंगे और ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सोशल साइट्स सबसे अच्छा ऑप्शन है कुछ सालो मे इंस्टाग्राम के यूजर मे भी काफ़ी इजाफा हुआ है जिससे आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का इनकम बढ़ा सकते है ये आप तभी कर पायेंगे ज़ब इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स पर आपका ज्यादा से ज्यादा followers हो

चलिए जानते है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Followers बढ़ा सकते है इसके लिए हमने 5 टिप्स बताया है जिससे आप अगर सही से follow करें तो i am Sure की आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पे वास्तविक ( real ) followers बढ़ेंगे

Instagram per Real Followers kaise badhaye – In Hindi tutorial for Instagram

Facebook group button blog me kaise add kare 

1. Good and original Profile Informations

आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल का फर्स्ट impressions ही आपको Real Followers प्रदान ( provide )  करता है  इसलिए अपने प्रोफाइल कंटेंट को Heavy बनाए इसका मतलब ये ना है की अपनी प्रोफाइल मे कुछ भी गलत इनफार्मेशन डाल दे  ऐसा करने से followers बढ़ने के बजाय जो होंगे वो भी खत्म हो जायेंगे अपने प्रोफाइल मे जो भी इनफार्मेशन डाले वो original हो क्योंकि ज़ब आपकी प्रोफाइल original होंगी तो आपके द्वारा किया गया कंटेंट भी ओरिजिनल होगा जिससे आपके followers increase होंगे इसके अलावा इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे सिर्फ लिंक Allow करता है इसका उपयोग आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक इनक्रीस करने के लिए कर सकते है या फिर किसी other सोशल मीडिया landing पेज पर Followers divert कर सकते है

2. Posting Schedule

इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए आपको पोस्टिंग schedule पर भी ध्यान देना होगा इसलिए अपने followers के लिए daily 2-3 टाइम पोस्ट schedule बनाए image या फिर इंट्रेस्टिंग Videos शेयर करके आप अपने followers बना भी सकते है और engage भी रख सकते है एक और बात का ख्याल रखें आप जो पोस्ट, वीडियो, फोटो शेयर कर रहे है उसमे टाइमिंग diffrence होना बहुत जरूरी है ऐसा नहीं करें एक टाइम पर 3-4 पोस्ट फोटोज etc..शेयर कर दिया फिर 2 दिन बाद पोस्ट किया अगर आप ऐसा करते है तो ये ठीक नहीं है इससे followers बढ़ने के चांस तो नहीं है पर घटने के पूरा चांस है इसलिए अपना पोस्टिंग scheduled fix करने की कोशिस करें और उस टाइम पर इंट्रेस्टिंग Videos photos, कंटेंट शेयर करें

3. Hashtag and Caption

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इमेज या वीडियो जो भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे है उसमे Hashtag And Caption होना बहुत जरूरी है क्योंकि Caption आपके फोटो वीडियो किस things के बारे मे है बताता है और hash tag उस इमेज वीडियो को Crowd से अलग रखता है जिससे वो आसानी से डिस्कवर होती है इंस्टाग्राम पर वो इमेज वीडियो ज्यादा engage होती है जिसमे रिलेटेड  Caption और hash tag उपयोग  होता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप Caption को hashtag से ही भर दे ऐसा बिल्कुल न करें ऐसा करने से आपके followers कंफ्यूज हो जायेंगे इसलिए जो भी इमेज वीडियो यूज़ करें उसमे Caption और Deatils को Carefully ऐड करें

4. Use Square picture

followers बढ़ाने की ये एक impressive ट्रिक है अगर आप इंस्टाग्राम पर इमेज शेयर करते है तो इमेज का Square Size मे कम करें क्योंकि इंस्टाग्राम रिसर्च के अकॉर्डिंग square इमेज ज्यादा engagement होती है मै आपको Suggest करूँगा की इमेज को क्रॉप करने के लिए 9Square Software का यूज़ कर सकते है ये app Specialy इंस्टाग्राम Users के लिए design किया गया है जिससे अपनी इमेज को बेहतर बना सकते है

5. Connect with Instagram followers

ये सबसे लास्ट और जरूरी टिप्स है इंस्टाग्राम followers बढ़ाने के लिए कोई भी सोशल मीडिया हो अगर हम Followers को जल्दी response देंगे तो वे हमें follow करेंगे इस लिए अगर आपके किसी इमेज पर लोगो के फीडबैक आए तो जितना हो सके जल्दी Response देने की कोशिस करें अगर कमेंट आए और कमेंट मे कोई सवाल है जो आपको ज्यादा Confuse कर रहा है तो आप किसी other साइट्स का लिंक mention कर सकते है अगर कोई thoughtful कमेंट है तो उसका भी reply कुछ उसी अंदाज मे करें इस तरह से आप विजिटर को Followers मे Divert कर सकते है और अपने Followers बढ़ा सकते है

एक बात जरूर याद रखें की इंस्टाग्राम भी Other सोशल मीडिया साइट्स की तरह ही एक साइट्स है जिसके करोड़ो यूजर है इसलिए यहाँ जो भी शेयर करें सोच समझ कर करें ऐसा ना हो पॉपुलर होने के बजाय कुछ गलत कर बैठे जिससे जिंदगी भर पछताना पड़े

उम्मीद करता हूं आपको हमारा ये आर्टिकल इंस्टाग्राम पर Real Followers kaise badhaye अच्छा और Helpful आपके लिए साबित होगा पोस्ट पसंद आए तो सोशल मीडिया मे शेयर जरूर करें इंस्टाग्राम से रिलेटेड किसी प्रकार के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मे निः संकोच लिख सकते है


Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.