improve Site Speed | Unused Css Remove kaise kare

गूगल अपने लगभग अपडेट मे ये बताता रहा है की साइट को optimised रखे क्योंकि ये साइट रैंकिंग का इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है और लगभग लोग यही करते भी है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो साइट स्पीड को लेकर परेशान रहते है और उनका सबसे बड़ा प्रॉब्लम Unused Css or unused javascript होता है Unused java script remove करने के बारे मे मैंने एक पोस्ट पहले ही लिख चूका हूँ

आज के इस पोस्ट मे हम बता रहे है Unused Css remove kaise करें

Unused css क्या होता है ?

कई बार ऐसे प्लगिन इनस्टॉल कर लेते है जिसमे बहुत ज्यादा कोडिंग रहता है उनमें से कुछ ही काम के होते है बाकि सिर्फ ओर सिर्फ साइट के लोडिंग को स्लो करते है मतलब की उनका कुछ काम होता नहीं है बस सर्वर पर स्टोर रहते है

Unused css ; मतलब की वैसा कोड जो अब साइट मे किसी काम का नहीं रहा, कहने का मतलब आपने पहले कोई और थीम यूज़ कर रहा था लेकिन किसी कारणवश उसे हटा कर नया थीम यूज़ करने लगे

लेकिन आप जो पुराना थीम यूज़ कर रहे थे उसे डिलीट कर दिया जबकि कुछ फोल्डर फ़ाइल रह गया जो आपके साइट पर स्टोर है जो किसी काम के नहीं तो

Unused css Remove kaise करें

हम पूरी तरह से उसे हटा नहीं सकते लेकिन उसे Minify जरूर कर सकते है जिससे साइट लोडिंग फ़ास्ट हो और सिर्फ यही तरीका है Unused css को remove करने का इन सबके अलावा कई सारे प्लगिन भी है लेकिन प्लगिन भी साइट को स्लो ही बनाते है इसलिए उनका इस्तेमाल करना और न करना दोनों बराबर है

unused css remove kaise करें

सबसे पहले तो ये पता करना है की किस फोल्डर मे ये कोड है इसे पता करने के लिए google page insights से साइट स्पीड चेक करें चेक करने के बाद वहां वो लिंक मिल जाता है जिसमे unused css होता है

  1. Page insights open करें साइट स्पीड analyze करें analyze कम्पलीट हो जाने पर unused css issue भी दिख जायेगा उस पर क्लिक करें उसमें लिंक होगा फिर उसपर क्लिक करें क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे css कोड होगा उसे पूरा कॉपी कर ले
  2. अब Minify css website पर जाए और वहाँ कॉपी किए हुए css को पेस्ट करके minify पर क्लिक करे दूसरे बॉक्स मे minify css होगा उसे पूरा कॉपी कर ले और इस विंडो को बंद कर दे
  3. Hosting panel मे लॉगिन करें file manager open करें ( किस फ़ाइल मे unused css है ये आपको page insights unused css मे मिल जायेगा जैसा की आप इमेज मे देख सकते है ) फ़ाइल open करें फाइनली आप उस फोल्डर मे पहुंच जायेंगे जहाँ unused css store है
Unused-css-remove-kaise-kare
  1. unused css वाले फ़ाइल का backup download कर ले उसके बाद इसे open करें इसके अंदर जितना भी css कोड है सभी को डिलीट कर दीजिये और Minify किया हुआ css peste कर दीजिये फिर Save & Close कर दीजिये file manager से ही एक बार refresh कीजिए |
  2. Page insights को refresh करके फिर से पेज स्पीड चेक कीजिये unused css का जो एरर होगा वो यहाँ नहीं दिखेगा मतलब की वो issue fix हो गया

इस तरीके से unused css issue fix कर सकते है

Note ; File manager carefully edit करें यदि इसकी जानकारी हो तभी नहीं तो ये काम नहीं करें यदि कुछ डिलीट होता है तो इसके जिम्मेदार स्वयं आप होंगे ये काम अपने रिश्क़ पर करें

उम्मीद है आज का हमारा ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रहा ऐसे ही wesite speed optimization टिप्स की जानकारी के लिए हमारे साइट के न्यूज़लेटर की सदस्यता लेना ना भूले

आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी रहा तो अपना कीमती फीडबैक देना ना भूले साथ ही आपके पास जरा – सा भी समय हो तो इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें!

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.