5 + best Live Cricket Score Widget blog मे कैसे ऐड करें

आईपीएल शुरू होने वाला है ऐसे मे लोग उसे देखने का मज़ा miss तो बिलकुल भी नहीं करने वाले उन्हें तो उसकी हर – अपडेट की जानकारी चाहिए लेकिन क्या करें काम भी तो है और काम के साथ Live देख तो नहीं सकते हालांकि उनका स्कोर देख सकते है इसकी छोटी – से – छोटी अपडेट देख ही सकते है वेबसाइट के जरिए

और यही मौका है उन ब्लॉगर्स के लिए भी जो live cricket Score widget अपने ब्लॉग मे ऐड करके लोगो को आईपीएल का अपडेट दिखा सके साथ ही इससे थोड़ा बहुत ट्रैफिक भी ब्लॉग पर ला सके

यदि आपका खुद का ब्लॉग है और उसमे live cricket widget ऐड करना चाहते है तो फिर इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिसमे बताया गया है Live cricket widget blogspot / WordPress मे कैसे ऐड करे

Live cricket widget blog मे कैसे ऐड करें

Live क्रिकेट widget ब्लॉग मे ऐड करने के लिए Online third – party website का इस्तेमाल करेंगे जिससे मिले स्क्रिप्ट को अपने ब्लॉग मे लगाना है उसके बाद Live क्रिकेट अपडेट Show होने लगेंगे

Read Also ; IPL Live 2021 कहाँ देखे ( लाइव Cricket कैसे देखे )

Using Crictimes website add Live Updates Widget

यदि आपको बने बनाए स्क्रिप्ट मिले तो और भी बढ़िया होगा साथ ही उसका डेमो भी देखने को मिलता है जिससे ये पता लग जाता है की उस स्क्रिप्ट को ऐड करने के बाद Widget कैसा दिखेगा यहाँ पर मै 2 वेबसाइट से Cricket Live Updates widgets ऐड करने के बारे मे बता रहा हूँ जिनमे पहला है Crictimes

Cricket-live-score-widget
Live Cricket Score
  1. सबसे पहले crictimes website पर जाए यहाँ आप खुद का widget generate भी कर सकते है या फिर डिफ़ॉल्ट widget जो पहले से generate है उनका कोड कॉपी करके साइट मे ऐड कर सकते है
  2. जिस विजेट को ऐड करना है उसके नीचे Embed का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करना है उसके बाद बॉक्स मे कोड दिखेगा उसे कॉपी कर लेना है
  3. आप चाहे तो वेबसाइट color से Matching widget भी Create कर सकते है उसके लिए Create Widget पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद कलर सेलेक्ट करें बैकग्राउंड, बॉर्डर, टेक्स्ट आदि का और कम्पलीट सेटअप कर लेने के बाद नीचे दिए गए कोड कॉपी कर ले

और जिस प्लेटफार्म पर आपका ब्लॉग है उसपर widget section मे ये कोड ऐड करके Save कर दे साइट को रिफ्रेश करें

Widget देख सकते है Successfully add हो चूका है

आप चाहे तो इसे कस्टम css से डिज़ाइन भी कर सकते है

Using totalcricketscore website add Live Updates Widget

ये वेबसाइट भी Live Score widget provide करता है हालांकि Crictimes इससे बेहतर है लेकिन यदि Cricket live widget add करना है तो ये भी एक विकल्प है यहाँ पर सिर्फ एक स्टाइल मे ही widget अवेलेबल है लेकिन उसका Background color text etc.. Change किया जा सकता है

  1. Totalcricketscore से Widget ऐड करने के लिए उस वेबसाइट पर विजिट करना है
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद पहले Country Select करना है उसके बाद State जिसका Live updates देखना चाहते है फिर उस स्टेट मे किसका मैच ( Club) हो रहा है वो सेलेक्ट करना है
  3. उसके बाद बैकग्राउंड कलर, text, color select करना है और Generate Widget पर क्लिक करना है
  4. नीचे कोड मिल जायेगा उसे कॉपी कर ले और वेबसाइट मे उसे ऐड कर दे वेबसाइट मे ऐड करने के लिए widget का इस्तेमाल करें

इसके अलावा आप चाहे तो यहाँ दिए गए कोड को भी इस्तेमाल कर सकते है नीचे दिया गया है कॉपी करे और वेबसाइट मे ऐड करें

<div id="score-frame"><a rel="nofollow" href="https://www.crictimes.org/cricket-scores">Live Cricket Scores</a></div><script type="text/javascript">var html = document.getElementById('score-frame');html.innerHTML = '<iframe src="https://cwidget.crictimes.org/?b=d9d9d9&sb=434343&c=cccccc&a=434343&bo=434343&dc=000000&db=ffffff" style="width:100%;min-height: 460px;" frameborder="0" scrolling="yes"></iframe>';</script>

इस तरह आप क्रिकेट लाइव स्कोर widget blogger or WordPress website पर आसानी से ऐड कर सकते है आप चाहे तो इस स्क्रिप्ट के जरिए एक कस्टम पेज भी डिज़ाइन कर सकते है और इस स्क्रिप्ट को वहां ऐड कर सकते है

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दिया गया ये जानकारी लाइव क्रिकेट अपडेट widget add कैसे करें पसंद आया यदि आपको लगे की ये पोस्ट वाकई मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.