Facebook ऐसा सोशल साइट्स है जहाँ पर सभी तरह के लोग और उनसे जुड़े कंटेंट ( Video, image, text ) आदि हमेशा अपलोड किया जाता रहता है कोई – कोई वीडियो इतना अट्रैक्टिव होता है की हम उसे डाउनलोड करना चाहते है चुकी हम तो स्मार्टफोन यूजर है तो फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें यह भी सवाल होता है तो चाह कर भी वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाते
बात करें कुछ समय पहले की तो यदि फेसबुक का वीडियो डाउनलोड करना हो तो कंप्यूटर / लैपटॉप चाहिए होता था नहीं तो वीडियो को फेसबुक मे ही Save करके रखना पड़ता था ताकि कभी हम उसे देख
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब आप किसी भी फेसबुक वीडियो को मोबाइल से डाउनलोड कर सकते है
यानी की अब आप अपनी पसंद की वीडियो को डाउनलोड करके फ़ोन की गैलरी मे रख सकते है बस इसके लिए कुछ टिप्स का अनुसरण करना है जो नीचे बताया गया है इस तरीका से आप फेसबुक के किसी भी वीडियो को बिल्कुल मुफ्त मे डाउनलोड कर सकते है और ये पूरी तरह से Leagal है इस तरीका से आप फेसबुक लाइट, ऑफिसियल फेसबुक ऐप सभी के जरिए वीडियो डाउनलोड कर सकते है
Read also ; फेसबुक वीडियो, फोटो डाउनलोड कैसे करें
Mobile Se Facebook Video download kaise kare
चुकी यहाँ third- party website के जरिए वीडियो डाउनलोड करना है तो सबसे पहले तो Facebook video का यूआरएल ( Url ) पता करना है क्योंकि url पता चल गया तो बस वो वीडियो डाउनलोड हो गया इसलिए पहले url पता कर लेते है url पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे
वीडियो का यूआरएल पता करें
Step.1 facebook lite/ Facebook official दोनों मे से कोई भी open करें जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसके Right Side मे 3 dot (… ) होगा उसपर क्लिक करे क्लिक करने के बाद कई सारे ऑप्शन दिखेंगे यहाँ आपको Copy link पर क्लिक करना है
Step. 2 Copy Link पर क्लिक करके वीडियो लिंक कॉपी कर ले
Step. 3 अभी आपको किसी भी third – party facebook Video downloader वेबसाइट पर जाना है वहां video link peste करके डाउनलोड पर क्लिक करना है यहाँ 2 वेबसाइट का नाम दिया गया है दोनों से Facebook video download किया जा सकता है
1. Fbdown.net |
2. Getfvid |
Step. 4 उसके बाद File Size or Quality के अनुसार वीडियो सेलेक्ट करके डाउनलोड कर ले
कुछ समय पहले ऐसी कोई सुविधा नहीं था जिससे की मोबाइल से फेसबुक वीडियो डाउनलोड किया जा सके लेकिन अब यह सुविधा उपलब्ध है और इससे कोई भी किसी भी प्रकार के वीडियो जो फेसबुक पर उपलब्ध है उसे यहाँ बताए गए तरीका से डाउनलोड कर सकता है
Mobile se Facebook video download केसे करें से जुडा कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें जरुर बताए
आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है और लोगो के काम आ सकती है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें