आज के समय मे लगभग सभी लोग Facebook Use करते है फेसबुक ऐसा सोशल प्लेटफार्म है जहाँ पर रोज लोग करोड़ो फोटो और लाखो वीडियोस अपलोड करते है ऐसे मे लगभग सभी तरह के फोटोज और वीडियोस फेसबुक पर मिल जाते है कभी – कभी आपको कोई वीडियो या फोटो इतनी पसंद आ जाती है की उसे डाउनलोड करके अपने फ़ोन मे रखना चाहते है
लेकिन अफ़सोस की फेसबुक मे वीडियो डाउनलोड करने का कोई फीचर्स उपलब्ध नहीं है जिससे हम कई बार अपनी पसंदीदा वीडियो को भी miss कर जाते है कारण है ? डाउनलोड ना कर पाना क्योंकि यदि फेसबुक मे डाउनलोड फीचर्स ऐड होता तो आप तुरंत वीडियो डाउनलोड कर लेते लेकिन नहीं होने से उन्हें miss करना पड़ता है
लेकिन अब नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इस पोस्ट मे इसी सोलुशन के बारे मे बताया गया है यानि की Facebook se Photos or Videos Download kaise kare जिससे आपको किसी भी वीडियो को miss ना करना पड़ेगा ज़ब पसंद आये तब उसे डाउनलोड करके अपने फ़ोन मे रख सकते है
Facebook Se Photos Download kaise kare
फेसबुक पर उपलब्ध फोटो को आप दो तरीका से डाउनलोड कर सकते है
1.आप फेसबुक इमेज का स्क्रीनशॉट लेकर उसे Crop करके उसे इस्तेमाल कर सकते है
2. Manually Photo Download करना
Facebook Lite User
Facebook se Photo download kaise kare
1.Facebook lite App open करें और Email / mobile number और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें
2. सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाने के बाद जिस भी photo को डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करें
3. उसके बाद फुल इमेज open हो जायेगा वहां 3 (.dot ) पर क्लिक करें और Save पर क्लिक करें इमेज डाउनलोड हो चूका है
Recommended : 8 best facebook community for blogger |
Crome browser / other Browser User
Crome broswer se facebook Photo Download kaise kare
- यदि आप फेसबुक का ऑफिसियल ऐप या फिर फेसबुक लाइट ऐप उसे नहीं करते है और कोई ब्राउज़र मे फेसबुक चलाते है तो उसमे सबसे पहले फेसबुक मे लॉगिन करें
- उसके बाद जिस भी फोटो को डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करें
- फेसबुक को ऊपर की और स्क्रॉल करें फिर आपको नीचे View full Size का ऑप्शन मिलेगा आप उसपर क्लिक करें
4. उसके बाद आप फोटो पर प्रेस करें इमेज डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा आप इमेज डाउनलोड कर ले
तो आप इस तरह से किसी भी फोटो को Facebook Lite या फिर अन्य ब्राउज़र से यहाँ बताये गए तरीके से डाउनलोड कर सकते है वैसे ये दोनों तरीका मोबाइल के लिए है क्योंकि लगभग लोग फेसबुक मोबाइल मे ही चलाते है इसलिए मैंने ये facebook se Photo download kaise kare के बारे मे बताया |
Facebook se Video Download kaise kare
मोबाइल से फेसबुक वीडियो डाउनलोड नहीं किया जा सकता, लेकिन फिर भी एक तरीका है जिससे उस वीडियो को आप जब चाहे तब मोबाइल मे देख सकते है उसे miss करने का कोई चांस ही नहीं इसके लिए आपको करना ये है की…
जो भी वीडियो आपको पसंद आया और आने वाले समय मे भी उसे देखना चाहते है उसके राइट साइड मे ऊपर की और 3 (.dot ) होगा उसपर क्लिक करें और Save Video पर क्लिक करें
इतना करते ही वो वीडियो save हो जायेगा उसे आप जब चाहे तब देख सकते है
Save Video देखने के लिए फेसबुक मे Saved पेज पर विजिट करें वहां आपके द्वारा Save किया हुआ video मिल जायेगा
यदि आप pc यूजर है और PC मे फेसबुक यूज़ करते है तो फिर डाउनलोड कर सकते है हालांकि आप डायरेक्ट किसी भी वीडियो को फेसबुक से डाउनलोड नहीं कर सकते ! इसके लिए आपको थर्ड – पार्टी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा तभी आप फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते है
Facebook video Download kaise kare
Facebook video download करने के लिए आपको वीडियो लिंक ( Url ) की चाहिए उसके लिए… ⬇️
Step.1 pc/laptop जो भी यूज़ कर रहे है उसमे फेसबुक Open करें और ईमेल और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें
Step. 2 फेसबुक open हो जाने के बाद आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके पास 3 dot पर क्लिक करें
Step. 3 Click करते ही आपको कई ऑप्शन show होंगे उसमे आप copy link पर क्लिक करें और Url कॉपी कर ले
Step. 4 अब आप Fbdown.net वेबसाइट पर विजिट करे ये वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट है
Step.5 यहाँ आप बॉक्स मे वीडियो का Url Peste करें उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें
Step. 6 नीचे Video Quality सेलेक्ट करें वीडियो डाउनलोड होने लगेगा
इस तरह से आप फेसबुक पर उपलब्ध किसी भी वीडियो को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है और फोटो को डाउनलोड कर सकते है मैंने फोटो और वीडियो दोनों डाउनलोड करने का तरीका बताया है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया
पोस्ट पसंद आया तो अपना कीमती फीडबैक देना ना भूले आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें