Time Capsule क्या है ? क्यों दबाया जाता है

राम मंदिर के 200 फिट नीचे Time Capsule सुरक्षित रखने की खबर के बाद से टाइम कैप्सूल क्या है लोगो के अंदर ये जानने की इच्छा तीव्र हो गयी है हर कोई जानना चाह रहा है की आखिर ये टाइम कैप्सूल है क्या जो इतना चर्चा मे है और इसकी क्या खासियत है जिसके कारण राम मंदिर के गर्भ गृह के 200 फिट इसे रखा जाना है

चलिए आप सभी को टाइम कैप्सूल के बारे मे बताया जाये ताकि सभी टाइम कैप्सूल से रूबरू हो सके इसे जान सके

टाइम कैप्सूल क्या होता है ? What is Time Capsule

Time Capsule एक कंटेंनर की तरह होता है जिसे कुछ विशिष्ट धातु से तैयार किया जाता है टाइम कैप्सूल सभी तरह के मौसम का सामना करने मे सक्षम होता है उसे जमीन के बहुत नीचे दबाया जाता है

बहुत ज्यादा गहराई मे होने के बावजूद टाइम कैप्सूल को न तो कोई नुकसान पहुँचता है और ही सड़ता गलता है धरती के उन तमाम उथल – पुथल को झेलने के बावजूद इसमें जंग तक नहीं लगती

जैसा की मैंने बताया Time Capsule एक कंटेंनर की तरह होता है जिसे कुछ विशिष्ट धातु से बनाया जाता है और वो विशिष्ट धातु ताम्बा ( Copper ) है यदि इसकी लम्बाई की बात की जाए तो यह 3 फुट की होती है यह सालो साल ख़राब नहीं होता और करोडो सालो बाद इसे निकाला जा सकता है

Read Also: app Innovation Challenge for App devloper

टाइम कैप्सूल किस तरह से हमारी इतिहास को सुरक्षित रखता है ?

Time Capsule के अंदर आज के समय इस्तेमाल किये जाने वाले चीजे को डाला जाता है जो करोड़ों सालो बाद जो लोगो इसे देखेंगे उन्हें यह मालूम हो सकेगा की हमारे पूर्वज 21वी सदी मे ये सब इस्तेमाल करते थे यानि की इससे आज के युग का सन्देश हम अपनी अपनी वाली पीढ़ी को दे सके. 30 नवंबर, 2017 में स्पोन के बर्गोस में करीब 400 साल पुराना टाइम कैप्सूल मिला था। यह यीशू मसीह के मूर्ति के रूप में था। मूर्ति के अंदर एक दस्तावेज था जिसमें 1777 के आसपास की आर्थिक राजनीतिक और सांस्कृतिक सूचना थी |

राम मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल रखा जायेगा या नहीं ?

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा की mandir के नीचे टाइम कैप्सूल नहीं रखा जायेगा हालांकि ये रखा जा भी सकता है और नहीं भी,

खैर आपको जो जानकारी चाहिए थी वो मिल चूका है मतलब की आप Time Capsul के बारेे मे जानना चाह रहे थे और उसे मैंने बताया भी तो उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आएगा

आपको लगे की वास्तव मे ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.