हाल मे गूगल ने एक app जारी किया है जिसका नाम Google task mate है खास बात इस app मे ये है की ये यूजर को पैसा कमाने का मौका देता है इसलिए लोग इसके बारे मे जितना हो सके पता कर रहे है क्यों पता कर रहे है इसका भी एक कारण है वो है इसका Complete version lunch नहीं होना, जी हां Google task mate app Official लंच नहीं किया गया है ये अभी testing mode मे है ( beta ) फिर इसका इस्तेमाल कई लोग कर रहे है
Google task mate app क्या है
गूगल टास्क मेट रेस्टुरेंट इमेज, Survey, आदि जैसे काम लोगो को देता है लोग उस काम को पूरा करते है फिर गूगल लोकल करेंसी मे उन्हें पेमेंट करता है
Google task mate अभी सिर्फ वही लोग इस्तेमाल कर सकते है जिनके पास app का Referall है और ये Referall कोड सिर्फ उन्ही लोगो के पास है जो डेवलपर है जैसा की मैंने कहा की ये app अभी testing mode मे है चुकी ये गूगल का प्रोडक्ट है और वो नहीं चाहता की उसका जो भी प्रोडक्ट मार्केट मे आए उसमे bug हो और उसकी वजह से उसे नुकसान उठाना पड़े इसलिए अभी तक इस app की testing ही चल रही है
Referall code
बहुत से लोग इंटरनेट पर इसका Referall code सर्च कर रहे है उनकी जानकारी के लिए बता दे की हर किसी को इसका referall code नहीं दिया जा सकता ये सिर्फ डेवलपर को ही दिया जाएगा, यदि किसी प्रकार से referall प्राप्त भी हो जाए और इस्तेमाल करने लगे इससे कोई फायदा नहीं होगा, ज़ब officialy lunch होगा, और इस्तेमाल करें तभी इसका फायदा होगा
So, तब तक इस एप्लीकेशन का इंतजार करें जब तक की इसका ऑफिसियल लंच ना हो जाए
यदि आप Referall code प्राप्त करना चाहते है तो तो सबसे पहले Google task mate app playstore से इनस्टॉल कर ले या फिर App के डिस्क्रिप्शन मे App devloper से संपर्क करने के लिए ईमेल दिया होगा उसे कॉपी कर ले और उस पर Referall code प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट भेजे आपको वो Referall code दे देंगे, वैसे ये जरुरी नहीं की वो आपको Referall code दे ही क्योंकि ये सिर्फ डेवलपर के लिए है
वैसे जो व्यक्ति भी Google task mate इस्तेमाल करने का इंतजार कर रहे है उन्हें थोड़ा और भी इंतजार करना चाहिए अभी तक इसका ऑफिसियल लंच का कोई date भी नहीं निकला है
उम्मीद है आप हमारे द्वारा दिए गए इस जानकारी से संतुष्ट होंगे यदि कोई सवाल हो या किसी प्रकार के सुझाव तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है
आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें