वर्डप्रेस ब्लॉग ( blog ) कैसे बनाए

5 मिनट एक वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये,how to create WordPress blog in five minutes

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा क्षेत्र ऐसा काम है जिसे घर बैठे किया जा सकता है जिसमे बहुत ही कम निवेश की जरुरत होती है फिर आपको ब्लॉग आपके जरुरत के सारे काम को पूरा करता है लेकिन ये सब तभी संभव है जब ब्लॉग्गिंग की शुरुआत किया जाए, खुद का ब्लॉग बनाया जाए उसपर काम किया जाए तभी आपको ब्लॉग वो सब कुछ देगा जो आप चाहोगे

मैंने ऊपर जो कहा उससे उसका सीधा सा अर्थ है ऑनलाइन पैसा कमाना, आज के वक्त मे बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है चुकी इसमें उन्हें लगता है की इंटरनेट से आसानी से पैसा कमाया जा सकता है उनकी बात कुछ हद तक सही भी है परन्तु पूरी तरह से नहीं, मतलब ऑनलाइन पैसा कमाना भी उतना ही मुश्किल है जितना की ऑफलाइन कमाना फिर भी यदि ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और वो भी ब्लॉग्गिंग से, ब्लॉग बना कर तो इसमें मै आपकी मदद करूँगा आपको बताऊंगा की एक सही परफेक्ट ब्लॉग कैसे बनाया जाता है उसमे क्या – क्या सेटअप करना पड़ता है लेकिन उससे पहले थोड़ा जान लेते है की ब्लॉग क्या है

ब्लॉग क्या है ?

ब्लॉग को डिजिटल डायरी कहे तो अनुचित नहीं होगा, पहले लोग अपना विचार डायरी मे सहेज कर रखते थे परन्तु आज तकनीक इतना विकसित हो चूका है की लोग डायरी के बजाय ब्लॉग पर विचार, तस्वीर, वीडियोस आदि सहेज कर रखते है जिसे वर्षो बाद जब चाहे देख पढ़ सकते है ब्लॉग है ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े, ब्लॉग क्या है ?

ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाए ?

आप ब्लॉग्गिंग क्षेत्र मे नए है तो Blogger.com से ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करें क्योंकि यह गूगल का प्लेटफार्म है जो बिल्कुल मुफ्त है यहाँ ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है वही आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है डिज़ाइन करने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होना जरुरी है

वही वर्डप्रेस पर होस्टिंग, प्लगइन, थीम सभी के लिए निवेश करना पड़ता है और वर्डप्रेस का इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा जानकारी होना जरुरी है नहीं तो वर्डप्रेस ब्लॉग को सुचारु रूप से चलाना थोड़ा मुश्किल है हालांकि वर्डप्रेस ब्लॉग को जैसे चाहे वैसे डिज़ाइन कर सकते है इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बिना भी ब्लॉग डिज़ाइन किया जा सकता है

मेरा सुझाव यही रहेगा की पहले blogger.com platform पर ब्लॉग बनाए, ब्लॉग से जुडी समान्य जानकारी जुटाए जब आपको लगे की Free platform blogger.com का इस्तेमाल आप अच्छी तरह से कर सकते है और आपको वर्डप्रेस पर जाना चाहिए तो कुछ समय तक रुके, और वर्डप्रेस से जुडी सामान्य जानकारी हासिल करें तत्पश्चात वर्डप्रेस पर ब्लॉग को स्थानांतरण कर ले अधिक जानकारी के लिए ये पढ़े WordPress Vs Blogger कौन सा बेहतर है ?

ब्लॉग कैसे बनाए

यहाँ हम वर्डप्रेस से ब्लॉग बनाने के बारे मे जानेंगे एवं उसके सेटअप के बारे मे जानेंगे यानी की एक पूर्ण ब्लॉग कैसे बनाया जाता है उसके बारे मे उससे पहले जानते है की एक ब्लॉग बनाने के लिए क्या – क्या जरुरी है क्योंकि यहाँ हम वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के बारे मे बता रहे है इसलिए आपको पैसे निवेश करने की जरुरत पड़ेगी, क्योंकि आपको होस्टिंग खरीदना होगा और एक डोमिन [ जो आपके ब्लॉग का नाम होगा ] वैसे तो कई सारे होस्टिंग कम्पनीज होस्टिंग के साथ डोमिन भी देती है जिनका उल्लेख नीचे किया गया है

  1. Pc/laptop / Smartphone
  2. Internet Connection
  3. Debit card / upi id

ये 3 चीजे आपको जरुरी है तभी आप ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते है तो चलिए जानते है एक पूर्ण ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया….

Step.1 Purchase Domin : होस्टिंग सेलेक्ट करने खरीदने से पहले आपको एक डोमिन नाम खरीदना है जैसे के मेरे ब्लॉग का नाम है [ Successbranch.com ] डोमिन खरीदने के लिए Godaddy, Bluehost वेबसाइट सही है आप इन वेबसाइट से डोमिन नाम खरीद सकते है डोमिन खरीद लेने के बाद आपको होस्टिंग खरीदना है डोमिन खरीदने से पहले रखे इन बातो का ध्यान

Step.2 Buy Hosting : सबसे पहले आपको एक बढ़िया होस्टिंग चुनना है आप Bluehost, Siteground, Greengeeks, Hostgator, Milesweb, hostinger होस्टिंग कम्पनीज मे से किसी को भी चुन सकते है ये सभी बढ़िया होस्टिंग है इनकी सर्विस बेहतरीन है Siteground थोड़ा महँगा है ये भी Best Cheap hosting in india,

इनमे से किसी भी होस्टिंग प्रदाता साइट पर विजिट करें होस्टिंग प्रकार चुने, होस्टिंग प्लान चुने add to cart करें या फिर Buy now जो भी हो उसपर क्लिक करें जो डोमिन ख़रीदा है उसे यहाँ डाले जिस साइट से होस्टिंग खरीद रहे है उसपर पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें नहीं है तो नया एकाउंट बनाए उसके बाद होस्टिंग जो – जो प्रोसेस बताए उसे फॉलो करके जितना भी पैसा हो वो Paid करें

पेमेंट करने के बाद आपके एकाउंट मे होस्टिंग ऐड हो गया मतलब की आपने होस्टिंग खरीद लिया डोमिन भी खरीद लिया अब उस डोमिन को होस्टिंग से कनेक्ट करना है

Step. 3 होस्टिंग से डोमिन कैसे कनेक्ट करें

वर्डप्रेस पर होस्टिंग इनस्टॉल करने के लिए डोमिन का होना अतिआवश्यक है इसलिए पहले डोमिन होस्टिंग से जोड़ना पड़ेगा इसके लिए Domin Nameserver को होस्टिंग nameserver से Replace करना होगा कैसे ये पढ़े, डोमिन होस्टिंग से कैसे जोड़े

डोमिन होस्टिंग से जोड़ा जा चूका है अब वर्डप्रेस इनस्टॉल करना है जिसके लिए होस्टिंग प्रदाता वेबसाइट पर जाए एकाउंट मे लॉगिन करें होस्टिंग Cpanel मे प्रवेश kare

Step.4 वर्डप्रेस पर इनस्टॉल करें

Cpanel-me-login-kaise-kare

Hosting Cpanel मे जाए ( सभी होस्टिंग कंपनी का डैशबोर्ड अलग – अलग होता है लेकिन वर्डप्रेस इनस्टॉल करने का तरीका एक ही होता है ) यहाँ मै होस्टिंगर पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करने का तरीका बता रहा हूँ

  1. Cpanel > auto Installer पर क्लिक करें ( कई होस्टिंग मे auto installer की जगह Softaculous Apps होते है ) तो उसपर क्लिक करें
  2. साइट Url के मे Https सेलेक्ट करें
  3. User Name Or password डाले ( इसी से वर्डप्रेस वेबसाइट एडमिन पैनल मे लॉगिन करना है तो ऐसा User Name or password डाले जो हमेशा याद रहे )
  4. Email डाले, वेबसाइट tittle डाले, Language सेलेक्ट करें और इनस्टॉल पर क्लिक करें
Wordpress-install-kaise-kare

वर्डप्रेस सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो चूका है यहाँ WordPress admin pannel का लॉगिन यूआरएल मिलेगा कुछ इस तरह का https://yourdominname.com/wp-admin इसे कॉपी करके कही Save कर ले या फिर इसे याद कर ले इसी यूआरएल पर क्लिक करें वर्डप्रेस लॉगिन एरिया मे पहुंच जायेंगे

Step. 5 Login in WordPress

वर्डप्रेस मे लॉगिन करें यहाँ उस user Name or password को डाले जो वर्डप्रेस इनस्टॉल करते वक्त डाला था दोनों डालकर लॉगिन पर क्लिक करें वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे पहुंच जायेंगे लीजिये आपका वर्डप्रेस ब्लॉग बन गया

आपने अभी तक जाना ब्लॉग क्या है, ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाए, ब्लॉग कैसे बनाए, डोमिन कहाँ से ख़रीदे, Best hosting provider web company कौन – सी है होस्टिंग कैसे ख़रीदे, डोमिन को होस्टिंग से कनेक्ट कैसे करें, होस्टिंग पर वर्डप्रेस इनस्टॉल कैसे करें ये सभी एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया है इतना प्रोसेस फॉलो करने के बाद एक ब्लॉग बन चूका है अब जानेंगे ब्लॉग के कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग के बारे मे जिसके बाद एक कम्पलीट ब्लॉग बनेगा

Step. 6 Theme install करें

Theme-upload-kaise-kare

ब्लॉग बना लेने के बाद एक बढ़िया थीम इनस्टॉल करें वैसे तो वर्डप्रेस ब्लॉग पर अधिकतर लोग Custom theme ही इस्तेमाल करते है जो की Genesis Framework का इस्तेमाल करके बनाया होता है चुकी आप नए है तो आप डिफाल्ट थीम ही इस्तेमाल करें By default generatepress theme सबसे ज्यादा पॉपुलर है Lightweight है Fast loading है adsense ready है यूजर फ्रेंडली है आप इसे अपने ब्लॉग मे इस्तेमाल कर सकते है थीम इनस्टॉल एक्टिव करने के लिए..

appearnace >> Theme पर Click करें >> थीम डायरेक्टरी मे पहुंच जायेंगे वहां सर्च बॉक्स मे Generatepress Type करके सर्च करें थीम मिल जाए तो इनस्टॉल पर क्लिक करें फिर activate पर क्लिक करें थीम एक्टिवेट हो गया

आपने अपने ब्लॉग पर सफलता पूर्वक थीम एक्टिवेट कर लिया है

इस तरह आप वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट बना सकते है ये तरीका बहुत आसान है लेकिन कुछ लोगो को थोड़ी कठिन लगती है लेकिन घबराये नहीं बस यहाँ बताए गए प्रोसेस को सही से फॉलो करें

अभी तक आपने पढ़ा, जाना, सीखा ब्लॉग क्या है, ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाना चाहिए, डोमिन कैसे ख़रीदे Best hosting कौन सी है, Hosting कैसे ख़रीदे, Hosting से डोमिन को कैसे कनेक्ट करें, वर्डप्रेस मे लॉगिन कैसे करें, थीम इनस्टॉल कैसे करें, इससे रिलेटेड कोई सवाल, हो तो आप हमें बता सकते है

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक जरुर दे आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.