Blogging Vs Vlogging क्या करना चाहिए – एवं इसके फायदे और नुकसान

Blogging Vs Vlogging ब्लॉगिंग vs व्लॉगिंग आज के समय मे क्या करना चाहिए

बात करें कुछ समय पहले की तो बहुत कम लोगो को पता था की ऑनलाइन काम करके पैसा भी कमाया जा सकता है लेकिन अब हर किसी को मालूम है की ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है Blogging Or Vlogging हालांकि दोनों तरीका मे लोग Knowledge, or Information ही शेयर करते है वही नॉलेज शेयर करने का तरीका बदल जाता है Blogging मे लिख कर Text के जरिए, और Vlogging मे वीडियो के जरिए, vlogging यानी की Youtube और Blogging यानी ब्लॉग ये दोनों तरीका से आज के समय मे लाखो लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के समय मे बड़ी – बड़ी कम्पनीज है उनका भी एक ब्लॉग है और कंपनी से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए ही शेयर करते है उदहारण के लिए Paytm के इस ब्लॉग को ही ले लीजिये

मतलब की अब हर कोई ऑनलाइन बिज़नेस को बढ़ावा दे रहा है उसे इस्तेमाल कर रहा है इन सबके लिए बस दो ही तरीका अपनाया जा रहा है Blogging or Vlogging बड़ी – बड़ी कम्पनीज तो दोनों तरीका यूज़ कर रही है और इनमे उनके पास अच्छे खासे Follower & Subscribers हो जाते है तो इन ब्लॉग्स और यूट्यूब के जरिए भी पैसा कमाना शुरू कर देते है

वही ऐसे बहुत से नए लोगो को कुछ कंफ्यूजन है की Blogging करें या Vlogging, दोनों मे से कौन सा आने वाले समय मे अच्छा रहेगा, etc… दोनों मे से किसे करना फायदेमंद रहेगा ऐसे बहुत से सवाल होते है

और होना भी चाहिए क्योंकि यदि सही Ways को फ़ॉलो करेंगे तभी Online Work करके पैसा कमा सकते है

खैर चलिए जानते है की Blogging vs Vlogging ( Youtube ) क्या करना चाहिए दोनों के क्या – फायदे है और क्या नुकसान है पहले इसके फायदे और नुकसान जान लेते है फिर कौन अच्छा रहेगा और कौन नहीं इसपर बात करेंगे क्योंकि बिना फायदे और नुकसान के बारे मे जाने बिना कुछ भी कहना मुश्किल होता है

Blogging क्या है ?

Blogging यानी की इंटरनेट के जरिए अपनी skill को अन्य – लोगो के बीच ले जाना, ब्लॉग के जरिए आप किसी भी प्रकार की जानकारी ( खेल, स्वास्थ्य, राजनीति, या फिर बॉलीवुड ) लोगो के बीच बड़ी ही आसानी से पहुंचा सकते है इसमें व्यक्तिगत जानकारी भी शामिल है यदि आप ब्लॉगर है तो आप बखूबी जानते होंगे की ब्लॉगिंग कैसा है

वही बात करें ब्लॉग की संख्या के बारे मे तो पूरी दुनिया मे 600 million से भी ज्यादा ब्लॉग है यह आंकरा जनवरी 2021 तक का है और हर रोज लगभग 4,000 ब्लॉग नया बनाए जा रहे है सिर्फ वर्डप्रेस पर इससे ब्लॉगिंग कैसा है इसका अनुमान लगाया जा सकता है हालांकि आप ब्लॉगिंग शुरू करते है तो आपको High Competition का सामना करना पड़ता है फिर भी ब्लॉग बनने की संख्या मे कमी नहीं आ रही

चुकी ब्लॉगिंग का फ्यूचर अच्छा है इसलिए ज्यादा – से – ज्यादा लोग इस फील्ड मे आ रहे है

Read also ;
ब्लॉग क्या है कितने प्रकार के होते है
फ्री ब्लॉग कैसे बनाए
ब्लॉगर ब्लॉग कस्टमाइज कैसे करें

Vlogging क्या है

Vlogging यानी की Video Platform इस पर लोग Text लिखने के बजाय Video बनाते है उस वीडियो मे Text भी होता है Voice भी होती है और Visualization भी, Vlogging मतलब Video प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करना और उसी के जरिए कमाई करना होता है

Youtube के अनुसार उनके 2+ billion active उपयोगकर्ता है यूट्यूब अकेला ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर हर कोई Free Youtube Channel Create करके उसपर वीडियो अपलोड कर सकता है इसके बदले उन्हें किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती है

अभी तक हमने पढ़ा ब्लॉगिंग क्या है और Vlogging क्या है अब आगे जानते है…

Blogging or Vlogging मे अंतर ?

बहुत से लोगो को Blogging or Vlogging को लेकर कुछ ज्यादा ही कंफ्यूजन होता है वे ये समझ ही नहीं पाते की ब्लॉगिंग मे क्या होता और Vlogging मे क्या ? यदि आप भी इसी परेशानी मे है तो फिर चलिए आपकी इस परेशानी को अभी दूर कर देते है…

Blogging ; अपनी स्किल को अपने ब्लॉग के जरिए और इंटरनेट के माध्यम से पोस्ट के रूप मे (जो की Text होता है ) लोगो तक पहुँचाना ही ब्लॉगिंग है

Vlogging : यानी यूट्यूब इसपर चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करने की प्रक्रिया ही Vlogging है Vlogging मे वीडियो के जरिए अपनी स्किल को लोगो तक पहुंचाया जाया जाता है

Blogging के फायदे

Blogging करने के कई सारे फायदे है जिनका उल्लेख यहाँ है क्योंकि बहुत से लोग हमेशा कंफ्यूजन मे रहते है की ब्लॉगिंग क्यों करें इसके कुछ फायदे भी है या ऐसे ही लोग कहते है, यदि आप भी यही सोच रखते है तो फिर इसे पूरा पढ़िए इसमें हमने ब्लॉगिंग के फायदे को बताया है

1. ब्लॉगिंग से आप कुछ नया सीखते है

हां आपने सही सुना, एक बार जब आप ब्लॉगिंग शुरू करते है फिर आप हर – एक मिनट कुछ नया सीखने लगते है इससे अपने आप को बेहतर बनाने मे बहुत मदद मिलती है

2. सोचने की क्षमता बढ़ता एवं मजबूत होता है

ब्लॉगिंग करने से सोचने समझने की क्षमता काफ़ी हद तक बढ़ जाता है क्योंकि ब्लॉगिंग मे एक – एक मिनट कुछ ना कुछ करने को प्रेरित करता रहता है जिससे सोचने की क्षमता बढ़ती रहती है |

3. दूसरे लोगो की मदद भी हो जाती है

अधिकतर ब्लॉगर अपना ब्लॉग इसी लिए चला रहे है की वो लोगो की मदद कर सके अपने ज्ञान को मुफ्त मे लोगो से साझा करके उन्हें भी उनके लायक जानकारी उन्हें दे इसके लिए ब्लॉगिंग सबसे बेहतरीन जरिया है

4. ब्लॉगिंग से Writing Skills Improve होती है

जब लिखना शुरू करते है तो सोच में पड़े रहते है की क्या लिखें और क्या नहीं लेकिन धीरे – धीरे इसमें एक्सपर्ट हो जाते है

5. खुद मे Discipline आ जाता है

6. दूसरे लोगो से अच्छे से कनेक्ट हो पाते है |

7. ब्लॉगिंग से कमाई करने के बहुत से तरीके भी है और इन सभी से एक साथ कमाई कर सकते है

और भी बहुत से फायदे है और इन सब का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप ब्लॉगिंग करोगे तो यदि आप ब्लॉगिंग करने के बारे मे सोच रहे हो तो अभी से ही शुरू कर दे |

यहाँ आपने पढ़ा ब्लॉगिंग के फायदे के बारे मे अब जानेंगे ब्लॉगिंग के नुकसान के बारे क्योंकि ऐसा कोई भी चीज नहीं है जिसका सिर्फ फायदा ही हो नुकसान बिल्कुल भी ना हो, ऐसा संभव ही नहीं है तो चलिए जानते है Blogging के नुकसान के बारे मे…

Blogging के नुकसान

ब्लॉगिंग करने से आप एक अच्छा व्यक्ति बनते है और यही है ब्लॉगिंग की वास्तविकता लेकिन इसमें आपको नुकसान क्या है उसका उल्लेख नीचे है ध्यान से पढ़े…

1. निवेश करना

ब्लॉगिंग मे इस परेशानी का सामना सबसे पहले करना होता है क्योंकि एक बढ़िया ब्लॉग बनाने के लिए अच्छे – खासे रकम इस फील्ड मे निवेश करना पड़ता है हालांकि फिर भी ये बहुत कम ही होता है इतना कोई भी कर सकता है
लेकिन फिर भी ब्लॉगिंग की सबसे बड़ी नुकसान यही है हर – साल Domin + Hosting Charge इसके अलावा यदि कोई टूल यूज़ कर रहे तो उसका रिन्यूअल चार्ज आदि

2. Basic Knowledge

ब्लॉगिंग में मोबाइल और कंप्यूटर के ज्ञान के अलावा ब्लॉगिंग से रिलेटेड भी बेसिक नॉलेज होना जरुरी है तभी आप एक सफल ब्लॉग बना सकते है

3. Seo, Design, Writing etc…

ब्लॉगिंग मे आपको ब्लॉग बहुत सारी सेटिंग करनी पड़ती है जैसे की ब्लॉग को गूगल में लाने के लिए Seo करना पड़ता है इसके अलावा रीडर्स ब्लॉग के बारे में अच्छा रिव्यु दे इसके लिए अच्छा डिज़ाइन भी होना आवश्यक है
और सबसे महत्वपूर्ण है लिखना, जिसमे Keyword Research, Post Optimization Image Optimization, Backlink Building आदि है

4. आलसपन बढ़ जाता है

ब्लॉगिंग मे काम करने का कोई फिक्स टाइम नहीं होता जब मर्ज़ी तब काम करो ऐसा करने से काम करने का कोई समय फिक्स नहीं होता और आज का काम कल करेंगे तो किसी भी समय कर लेंगे कुछ इस प्रकार की आदत लग जाती है जो की नुकसानदायक है

5. कमजोर दिमाग

ब्लॉगिंग में एक तरफ फायदे में सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है तो वही दूसरी तरफ इसके नुकसान यह है की इससे दिमाग कमजोर होता है क्योंकि ज्यादा समय चैटिंग, कमेंटिंग etc.. में बिताते है इसलिए दिमागी परेशानी बढ़ जाती है

यहाँ आपने पढ़ा ब्लॉगिंग के नुकसान के बारे में जिसमे आपने जाना की ब्लॉगिंग के क्या नुकसान है अभी जानेंगे की Vlogging के बारे Vlogging के फायदे और नुकसान के बारे में..

Vlogging के फायदे

Vlogging ( Video platform ) के भी कई सारे फायदे है ऐसे कई सारे लोगो का मानना है की ब्लॉगिंग से अच्छा यूट्यूब है और इसमें जल्दी सफलता प्राप्त किया जा सकता है आखिर क्यों वो ऐसा सोचते है, क्योंकि वो Blogging or Vlogging दोनों करते है और Vlogging मे उन्हें जल्दी सफलता मिली हो, ब्लॉगिंग करना उन्हें कठिन लगता हो और Vlogging आसान, चलिए जानते है….

  • निवेश करने की जरुरत नहीं – Vlogging मे Basic leval से स्टार्ट करने के लिए किसी भी प्रकार के निवेश की जरुरत नहीं पड़ती
  • Vlogging मे लिखने के झंझट से छुटकारा मिलता है
  • यहाँ किसी प्रकार की डिज़ाइन नहीं करनी पड़ती हैVlogging मे साइट कही भी सबमिट नहीं करना पड़ता क्योंकि ये चैनल होता है
  • Seo के बहुत से मेथड से छुटकारा मिलता है
  • यदि कैमरा के सामने आने से डरते है तो ये डर ख़त्म हो जायेगा यदि कैमरा के सामने बोलने से परेशानी होती है तो ये परेशानी दूर हो जाएगी
  • और भी कई फायदे है Vlogging के, इसलिए यदि आप ब्लॉगिंग और व्लॉगिंग दोनों मे से किसी एक को चुनना हो तो बेशक़ व्लॉगिंग ही चुने ये मेरा व्यक्तिगत सुझाव है |

    vlogging के नुकसान

    Vlogging के फायदे तो जान लिए अब इसके नुकसान भी जान लेते है तो जब काम शुरू करें तो इसमें फायदे और नुकसान के बारे मे सोच कर करें जिससे जल्दी सफलता मिल सके

    1. High Investment ;

    Vlogging Basic Leval से स्टार्ट करने पर निवेश की जरुरत नहीं पड़ती वही Advanced leval के लिए High Investment करनी पड़ती है जैसे की Camera, Mic, Video Editing Software Etc… ये सभी Costly होते है जो हर कोई afford नहीं कर सकते.

    2. High Competition ;

    Vlogging मे बहुत ज्यादा कम्पटीशन भी है ऐसे मे Low Competition Topic को खोजना उतना ही आसान है जितना रेत मे गिरे सुई को खोजना, हालांकि यहाँ क्वालिटी मैटर करता है तो आप अच्छा कर सकते है

    3. Vlogging मे एक बार Video editing करने बैठे तो लगभग ख़त्म करने के बाद ही फ्री होते है
    4. Blogging हर कोई शुरू कर सकता है जबकि यूट्यूब नहीं इसमें वीडियो एडिटिंग जरुरी है

    बस यही कुछ नुकसान है और होना भी चाहिए तभी तो काम करने मे मज़ा आता है

    5. Blogging me Competition

    आज के समय मे देखा जाए तो हां ब्लॉगिंग मे कम्पटीशन है और वो भी बहुत ज्यादा फिर भी हर रोज -हज़ारो ब्लॉग बन रहे है लेकिन वास्तविकता यही है इनमे नए ब्लॉगर का ब्लॉगिंग का जो जूनून होता है वो एडसेंस अप्रूवल तक ही होता है एडसेंस एप्रूव्ड हुआ तो कुछ समय तक ब्लॉगिंग करते है वही यदि अप्रूवल नहीं मिला तो 6-7 महीने बाद ब्लॉगिंग छोड़ देते है

    Vlogging के फायदे तो जान लिए अब इसके नुकसान भी जान लेते है तो जब काम शुरू करें तो इसमें फायदे और नुकसान के बारे मे सोच कर करें जिससे जल्दी सफलता मिल सके

    यूट्यूब मे भी होता है शुरुआत मे तो पुरे जोश के साथ यूट्यूब चैनल शुरू करते है लेकिन जब चैनल पर Watch Time or Subscribers पुरे नहीं होते तो धीरे – धीरे ये जूनून भी ख़त्म हो जाता है

    Competition कहाँ है ?

    कम्पटीशन कही नहीं है बस लोग कम्पटीशन की रट लगाए बैठे है की इसमें ज्यादा कम्पटीशन है तो इसमें Success मिल पाना मुश्किल है etc.. ऐसे ढेर सारी Negativity भड़े -पड़े होते है

    कम्पटीशन शब्द से छुटकारा कैसे पाए

    देखिए, इन सब से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है Competitor को Analyse करें और सबसे अच्छा करने की कोशिश करें आप Competitor को beat कर पायेंगे

    Blogging Vs Vlogging दोनों मे से क्या करना चाहिए

    Blogging vs Vlogging ये सवाल तो आपको खुद से करना चाहिए क्योंकि ब्लॉगिंग आप कर रहे है लोग नहीं,आपको क्या चीज में नॉलेज है किसमें नहीं है यह तो आपको ही मालूम होगा फ्री में कुछ पॉइंट बता सकता हूं जिससे आप यह कंफर्म कर सकते हैं कि आपको ब्लॉगिंग करना चाहिए या फिर Vlogging …..

    1. क्या आपके पास निवेश करने की क्षमता है ? यदि हां तो आप ब्लॉगिंग और Vlogging दोनों कर सकते हैं हालांकि आपको ब्लॉगिंग में ज्यादा निवेश करना पड़ता है और Vlogging मे कम क्योंकि vlogging आप बिना निवेश स्टार्ट कर सकते हैं जबकि ब्लॉगिंग बिना निवेश के स्टार्ट नहीं कर सकते हैं

    देखा जाए तो Vlogging मे मतलब जितने भी लोग हैं वह शायद ही इन्वेस्टमेंट करते हैं वह वह पूरी तरह से फ्री में स्टार्ट करते हैं और अच्छा खासा जब इनकम आने लगता है तो फिर टूल्स purchase करते है

    2. यदि आप लिखने मे माहिर है या फिर लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगिंग करें इसके अलावा आप बोलना नहीं चाहते कैमरे को face नहीं करना चाहते तो आपके लिए ब्लॉगिंग सही है

    3. वही यदि आप चाहते है की जल्दी से यूजर के बीच अपना नाम बनाए तो Vlogging सही है साथ ही कम से कम टूल यूज़ करना चाहते है तो vlogging सही है

    अब आप खुद ही सोचे आप ब्लॉगिंग करना चाहते है या Vlogging….?

    आप जो भी करें वो कमेंट मे जरूर बताए और क्यों करना चाहते है ये भी बताए

    उम्मीद है आप हमारे लिखें इस लेख से लाभान्वित होंगे क्योंकि हमने इस पोस्ट मे Blogging Vs Vlogging से जुड़े सारे सवाल के जवाब दिए जो महत्वपूर्ण है फिर भी आपको लगे की कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए

    आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें |

    Share on:

    My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

    Leave a Comment

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.