ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए आपने अपना blog बना लिया है लेकिन उससे कमाई नहीं हो रही है या फिर कमाई का कोई जरिया नहीं मिल रहा है तो फिर हमारे इस पोस्ट को पढ़े इसमें हमने कई ऐसे तरीके बताए है जिससे ब्लॉगर अपने ब्लॉग के जरिए महीने मे हज़ारो की कमाई करते है
blogging ऐसा क्षेत्र है जिसमे Low investment मे अच्छी खासी कमाई किया जा सकता है बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो कमाते भी है लेकिन वही कुछ ऐसे ब्लॉगर भी है जिन्होंने ब्लॉग तो बना लिया है लेकिन अभी तक उससे कमाना शुरू नहीं किया वो कमाई का जरिया ढूंढ रहे है जिससे ब्लॉग से कमाई किया जा सके !
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है रैंकिंग अच्छी -खासी है परन्तु कमाई नहीं कर रहे तो इस पोस्ट मे बताए गए जरिया ( Source ) को use करें
ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए
#1. Google adsense and Other Publisher Website
Adsense World का No.1 Publisher Website है इसलिए इसके Rule भी सख्त है blog से कमाई करने के मामले मे एडसेंस no.1 पर है ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो सिर्फ गूगल एडसेंस से महीने के लाखो कमाते है यदि आप भी एडसेंस का हिस्सा बनना चाहते है उससे कमाना चाहते है तो इसका अप्रूवल लेना पड़ेगा 90% ब्लॉगर एडसेंस का इस्तेमाल करते है अपनी कमाई के लिए
वैसे तो अभी के समय मे एडसेंस का अप्रूवल लेना थोड़ा मुश्किल हो गया है चुकी अधिकतर लोग कुछ यूनिक कंटेंट लिखते नहीं है बस पुराने आर्टिकल को ही Rewrite करते है इसी कारण से, हालांकि आप घबराये नहीं यदि आपका कंटेंट यूनिक है तो Easily adsense approved हो जायेगा
मै सुझाव दूंगा की आप एक बार एडसेंस की पॉलिसी पढ़ ले उसके बाद एडसेंस के लिए अप्लाई करें
Media.net
वही आपका ब्लॉग english language है किसी कारणवश एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिला है और दुबारा उस ब्लॉग पर अप्रूवल के चांस भी नहीं है ऐसे मे Google adsense के alternative Media.net का यूज़ कर सकते है
ये भी गूगल एडसेंस के ऐड की तरह ही लिंक ads प्रोवाइड करता है कुछ हद तक इससे earning किया जा सकता है इसके अलावा भी बहुत से ऐसे वेबसाइट है जिनका उपयोग करके ब्लॉग से कमाई किया जा सकता है
Read also ; Google adsense alternative website
#2. Affiliate Marketing
भले ही अधिकतर ब्लॉगर blog से पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करते है और कमाते भी है लेकिन affiliate marketing से ज्यादा पैसा तो नहीं कमा पाते Affiliate marketing के जरिए महीने के लाखो कमाया जा सकता है ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो affiliate marketing का इस्तेमाल करके लाखो कमाते है
सबसे अच्छी बात यह है की affiliate marketing or google adsense का use साथ मे किया जा सकता है इससे कोई issue नहीं है
affiliate Marketing मे आपको किसी बड़े वेबसाइट जो की एक कंपनी होती है उससे जुड़ना होता है आप वेबसाइट के जरिए जुड़ते है फिर कंपनी के साथ जुड़कर उनका जो प्रोडक्ट होता हैँ वो Sell करना होता है फिर उस प्रोडक्ट से बने जो Commission होते है वही आपकी कमाई होती है
एक प्रोडक्ट sell करने पर 500 से लेकर 3000 तक मिल जाते है इससे ज्यादा भी मिलता है
आपको करना सिर्फ है की वेबसाइट से जुड़ कर उनके प्रोडक्ट का लिंक/ बैनर अपने वेबसाइट पर डालना है फिर आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपकी कमाई होंगी
ऐसे बहुत से कंपनी है जिसे ज्वाइन करके उनका प्रोडक्ट sell करके पैसा कमाया जा सकता है ब्लॉग के जरिए इसके लिए Online Shopping site जैसे की Amazon, Flipkart Affiliate, कर सकते है उसके बाद Hosting plugin, Theme sell करके भी पैसा कमाया जा सकता है
affiliate Marketing मे Category wise affiliate use किया का सकता है जैसे की Hosting का, Plugin का Blogging tool का Seo tool का Course का आदि
#3. Sponsership
यदि आपका ब्लॉग पॉपुलर है उसपर महीने के 20- 30 हज़ार ट्रैफिक आते है तो आप Sponsership के जरिए अच्छी कमाई कर सकते है
Sponsership का मतलब है की किसी बड़े वेबसाइट को प्रमोट करना बड़े है वेबसाइट बड़ी – बड़ी कंपनी का होता है वो अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए दूसरे ब्लॉग पर Sponsorship, देते है आप ने न्यूज़ वाले साइट मे ऐसे कंटेंट बहुत देखा होगा चुकी वो न्यूज़ साइट हैँ तो उन्हें बड़ी आसानी से Sponsership मिल जाती है
Sponsership लेने के लिए flyout नाम की वेबसाइट है वहां जाकर अपने वेबसाइट को सबमिट करना है वेबसाइट सबमिट करने के बाद कुछ दिन इंतजार करें क्योंकि flyout team मैन्युअली आपके साइट का रिव्यु करेंगी यदि आपका कंटेंट उनके पॉलिसी के accroding हुआ तो आपके वेबसाइट को अप्रूवल मिल जायेगा उसके बाद एक ऐड का $10 – $200 तक चार्ज कर सकते है
#4. Guest Post
आप खुद के ब्लॉग लगातार लिख रहे है लेकिन उससे कोई कमाई नहीं हो रही है तो आपको Guest Posting शुरू कर देना चाहिए बड़ी – बड़ी वेबसाइट अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखने के लिए Experienced blogger को ज्यादा like करते है और उन्हें ही hire करना पसंद करते है
यदि आपकी लेखन शैली अच्छी है तो आप एक पोस्ट के 100 – 1000 तक चार्ज कर सकते है लेकिन इसके लिए ब्लॉग का होना आवश्यक है
यदि आपका खुद का ब्लॉग रहेगा तो उसपर उपलब्ध कंटेंट के आधार पर ही आपको hire करते है इसके अलावा व्यक्ति को चाहिए की जिन्हे वो hire कर रहा है काम दे रहा है वो कैसा है उसके बारे मे जानना चाहेगा इसलिए ब्लॉग होना ही चाहिए
Guest posting से पैसा तो कमा ही सकते है साथ मे इसके और भी कई सारे फायदे है
#5. Course Selling
हाल के दिनों मे ऑनलइन पढ़ाई मे काफ़ी बढ़ोतरी हुई है इसका कारण Covid-19 को कह सकते है और ये उन लोगो के लिए एक खास मौका है जो ऑनलाइन कुछ करना चाहते है यदि आप ब्लॉगर है आपका खुद का ब्लॉग है तब तो और भी जल्दी आप अपनी कमाई कर सकते है
लगभग ब्लॉगर मुफ्त मे सिर्फ थोड़ा बहुत जानकारी अपने ब्लॉग पर साझा करते है जबकि पूरा विवरण के साथ उनके Course मे होता है कहने का मतलब है की आप ब्लॉग लिखने के साथ Course भी तैयार करें उसके बाद ब्लॉग के जरिए कोर्स को से sell करें
Course selling बहुत ही अच्छा कमाई का जरिया है proffessional blogger ये affiliate marketing, adsense के अलावा ये तरीका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है
#6. ebook Selling
ये भी Course selling जैसा है फ़र्क़ सिर्फ इतना है की ebook मे केटेगरी वाइज कंटेंट होता है यदि आप लेखन मे दिलचस्पी रखते है तो ये दिलचस्पी आपको पैसा बनाकर भी दे सकती है
बस आपको करना है एक ebook तैयार फिर उसे Amazon kindle, और अपने ब्लॉग के जरिए बेचना है
#7. Service Providing
यदि आप के पास कुछ एक्स्ट्रा नॉलेज है जैसे की Content Writing skills, Web devloping, Logo designing, इसके अलावा भी बहुत से सर्विस है जिसकी खोज ऑनलाइन ज्यादा होती है तो आप खुद का सर्विस का प्रमोशन खुद की वेबसाइट के जरिए कर सकते है
इससे आपको ज्यादा क्लाइंट्स मिलेंगे जिससे ज्यादा कमाई होंगी
#8. domin reselling
ये तरीका भी ब्लॉग से कमाई करने के के केटेगरी मे ही आता है आप बढ़िया बिल्कुल यूनिक 5-7 डोमिन नाम ख़रीदे जिसे देखते ही कोई भी लेने को तैयार हो जाए
साथ ही उस नाम के बदले अच्छी – खासी राशि देने को तैयार हो तो फिर यहाँ सबसे ज्यादा कमाई होंगी डोमिन reselling मे अभी बहुत ही कम कम्पटीशन है यहाँ जल्दी सक्सेस मिल सकता है
डोमिन Reselling के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना एक्स्ट्रा वेबसाइट भी नहीं बनाना है बस जो ब्लॉग है उसी के जरिए उसे बेचना है ये एक successful online Earning का सबसे बेहतरीन तरीका है
इसके अलावा भी कई सारे तरीके हो सकते है ऑनलाइन कमाई के मामले मे Blogging सबसे trusted filed है हां लेकिन यहाँ की हकीकत यह हैँ की यहाँ आपको समय देना पड़ता है बाकि फील्ड मे Short -cuts अपना सकते है लेकिन blogging मे ऐसा संभव नहीं है यदि किसी तरह का short-cut अपनाते है तो कुछ समय के लिए सक्सेस तो पा सकते है लेकिन फिर आप वहां जाने के लायक नहीं रह जायेंगे
यदि आप बिना ब्लॉग के ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो नीचे दिए पोस्ट पढ़े यहाँ बताए गए तरीके से आप ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमा सकते है
स्टूडेंट ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
मोबाइल से पैसा कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए पसंद आया आपको लगे की इस पोस्ट से रिलेटेड सुझाव कुछ है तो हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते है
आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें