Blog ke liye best niche kaise chune – 2023

क्या आप 2021 मे ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करना चाह रहे है लेकिन आपको एक Best Niche नहीं मिल रहा हैँ तो मै आपको बताऊंगा की एक best niche कैसे ढूंढा जाए ताकि आप अपना नया ब्लॉग शुरू कर सके

ब्लॉग / वेबसाइट चाहे वो Affiliate Marketing ही क्यों न हो उसमे भी एक नीचे Choose करना पड़ता है क्योंकि affiliate marketing मे भी बहुत से टॉपिक होते है जैसे की Web Hosting Affiliate, Online Shopping Affiliate, Finance Affiliate etc… वही यदि ब्लॉग शुरू करना है तो उसके लिए तो हज़ारो टॉपिक ( Niche ) है लेकिन कह सकते है की उन सभी पर उम्मीद से ज्यादा कॉम्पीटिशन है हालांकि फिर भी उनमें से कम कॉम्पीटिशन वाले टॉपिक पर ब्लॉग बनाया जा सकता हैँ और सफलता भी प्राप्त किया जा सकता है यदि high Competition वाले ब्लॉग पर भी ब्लॉग बनाया जाए और उसमे आप एक्सपर्ट है तो भी आप अपने ब्लॉग को सफल बना सकते है

नया ब्लॉग शुरू करने के लिए Best niche कैसे खोजे ?

आसान शब्दों मे कहे तो हमारे दिमाग की एक – एक उपज ब्लॉग के लिए आईडिया हो सकती है परन्तु उस आईडिया के बारे मे ज्ञान हो ये जरुरी नहीं इसलिए आपको ऐसे Idea / Niche चुनना है जिसमे भले ही High Competition हो लेकिन आपको उसके बारे मे अच्छा खासा नॉलेज है तो 100% Blogging मे सफलता प्राप्त किया जा सकता है

वैसे तो मैंने ब्लॉग पोस्ट आईडिया से रिलेटेड कई पोस्ट पहले ही पब्लिश कर चूका हूँ जिनमे कुछ best ideas for blogging के बारे मे बता चूका हूँ आप उन्हें भी पढ़े उनका लिंक नीचे दिया गया है

ये भी पढ़े ;  Best Topic Kaise चुने

आइये जानते है की आप कैसे अपने ब्लॉग के लिए आईडिया generate कर सकते है best niche kasie find कर सकते है उसके कुछ मुख्य बिंदु को समझ लेते है यकीन मानिये यदि आपने बताए गए महत्वपूर्ण बिंदु को समझ लिया तो यक़ीनन एक Best niche find करने मे सफल होंगे

ये भी पढ़े ; 50+ Famous Ideas To Start A New Blog

1. Your passion

हर एक इंसान का एक पैशन होता है की आगे चलकर वो अपने इसी पैशन पर काम करेगा भले ही वो काम side से ही हो आप मे भी होगा बस उसे पहचानने की जरुरत है यदि आपको मालूम है की आपका पैशन क्या है तो ये आपको एक best niche select करने मे काफ़ी मदद करेगा

( मै खुद की बात करू तो मेरा बचपन से एक सपना था की इंटरनेट पर मेरा खुद का वेबसाइट हो और मैंने इसके चक्कर मे काफ़ी पैसे बर्बाद भी किया चुकी उस समय पूरी तरह नया था आप सब की तरह ही परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन आज मेरा खुद का ब्लॉग है जो काफ़ी अच्छे खासे रैंकिंग मे है Content के अनुसार, चुकी ये मेरा पैशन है तो मै इसे तो नहीं छोड़ने वाला मेरे ब्लॉग से मुझे खुशी मिलती है )

इसी तरह आपका भी कोई passion तो होगा ही जरुरत है तो उसे बाहर निकालने की और वो समय अभी ही है आप अपने पैशन को एक Niche मे Convert करें !

2. Your interest

Passion or interest दोनों मे काफ़ी समानताए है पर दोनों एक समुद्र के मछली है बस उनकी प्रजाति अलग – अलग है लेकिन है तो वो मछली ही ठीक interest or passion मे भी यही समानता है
interest मतलब की आपकी पसंद Passion यानी की आपका शौक यदि दोनों एक सामान ही हो जैसे की आपका पैशन है क्रिकेट खेलना वही आपकी पसंद है क्रिकेट से जुडी जानकारी ज्यादा – से – ज्यादा हासिल करना

फिर यहाँ आपकी पसंद और पैशन दोनों मेल खाते है और यही से आपके ब्लॉग के लिए एक best niche भी मिल जाता है Cricket से जुडी जानकारी जैसा की आप नीचे देख सकते है सिर्फ Cricket se Related कितने सारे Topic है उनमें से किसी एक को Cover करके ब्लॉग की शुरुआत किया जा सकता है

blog-ke-liye-niche-kaise-find-kaise-kare

3. Your knowledge

Passion, interest से तो आपको एक टॉपिक मिल ही गया चुकी आपका पैशन और इंटरेस्ट दोनों क्रिकेट से है तो जाहिर सी बात है की उससे रिलेटेड जानकारी आपके पास होंगी ही

तो बस अपने शौक और पसंद को एक Niche मे कन्वर्ट करके ब्लॉग की शुरुआत कर सकते है

4. Your skills

Passion, interest, Knowledge के बाद बात skills की आती है लगभग सभी लोगो मे एक ना एक खूबी तो होती है बस कोई उसे पहचान नहीं पाता, तो कोई उसका इस्तेमाल करना नहीं जानता, या फिर जिन्हे मालूम है की उनकी स्किल क्या है वो इसका सही तरीका से इस्तेमाल नहीं करते यदि आप मे भी ऐसी कोई स्किल है

तो उसे अपने अंदर ना दबाकर उसे बाहर लाए सबके सामने अपने Passion, skill, interest, or knowledge को एक करके उनके बारे मे रिसर्च करें फिर देखिए आपको 100% आपके ब्लॉग के लिए एक better idea मिलेगा

मै किस टॉपिक पर ब्लॉग शुरुआत करू यदि ऊपर बताए गए टिप्स को पढ़ने के बाद भी आपका ऐसे सवाल है तो मुझे नहीं लगता की आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस है और अधिकतर नए ब्लॉगर की तरह आप भी Old Content को ही Rewrite करने का मन बना चुके है यदि ये सच है तो मै आपको सुझाव दूंगा की आप ऐसी सोच को जितना जल्दी हो सके त्याग दे क्योंकि इससे तो आपकी ब्लॉगिंग जर्नी स्टार्ट होने से पहले ही ख़त्म हो जाती है

क्योंकि लोगो को कुछ नया चाहिए और नए ब्लॉगर से यही उम्मीद भी रखते है

चुकी ब्लॉग तो आप शुरुआत कर रहे है तो आप किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहते है ये तो आप ये जानेंगे दूसरे ब्लॉगर आपकी पसंद कैसे बता सकते है

वैसे भी लोग टेक्स्ट को छोड़कर वीडियो की और जा रहे है ऐसे मे उन्हें यूनिक जानकारी ही ब्लॉग पर खींच कर ला सकती है तो जितना हो सके बेहतर आईडिया और पूरी रिसर्च के साथ कंटेंट ब्लॉग पर डाले

मेरा passion, or पसंद एक है जबकि जानकारी अलग विषय मे है तो मै कैसे niche find करू ?

अधिकतर नए लोग इसी सवाल मे अटक जाते है तो ऐसे मे मेरा सुझाव है की आप अपनी जानकारी से जुड़े टॉपिक को महत्व दे उसके बारे और जानकारी इकठ्ठा करें जैसे – जैसे आप उसके बारे मे जानकारी इकठ्ठा करेंगे वैसे – वैसे ही नॉलेज जानकारी वाले विषय मे पसंद बढ़ता जायेगा और फिर वही आपका पसंदीदा विषय बन जायेगा

इस तरह से आपके अंदर उपलब्ध जानकारी ही आपकी सही पसंद बन सकती है !

उम्मीद है आज के इस पोस्ट के जरिए आप एक बेहतरीन टॉपिक अपने नए ब्लॉग के लिए खोज पायेंगे ( एक बात का हमेशा ख्याल रखे की यदि किसी के पास यदि best niche होगा भी तो वह आपको इसका सुझाव कभी नहीं देगा ) आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है और आपके काम का है

तो अपना फीडबैक जरूर दे साथ ही आपको लगे की पोस्ट दूसरो के भी काम आ सकती है तो इसे बाकि लोगो के साथ साझा जरूर करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More