Social Media Auto Post Sharing kaise Enable kare – Blogger / WordPress

एक ब्लॉगर का Schedule बहुत busy होता है क्योंकि उसे ब्लॉग को mention करने के अलावा भी बहुत से काम होता है ख़ासकर कंटेंट तैयार करने मे बहुत समय लगता है उसके बाद उसका प्रमोशन भी जरुरी है इसके लिए सोशल साइट्स पर ब्लॉग पोस्ट को शेयर ( link sharing ) करना जरुरी है जिससे सोशल साइट्स के विजिटर ब्लॉग पर विजिट कर सके.

Auto Post Sharing Social media tool

आज के समय की एक ये भी सच्चाई है की बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो चुके है ऐसे मे एक – एक करके सभी पर पोस्ट का प्रमोशन करना संभव नहीं है इसके लिए कुछ ऐसा करना होगा जिससे सभी सोशल साइट्स पर एक बार मे ही पोस्ट शेयर हो जाए वो भी आटोमेटिक, यदि आप भी इस समस्या को झेल रहे है तो घबराये नहीं क्योंकि मैंने इस पोस्ट मे इसी समस्या का समाधान बताया है Auto Post sharing tool से समय की काफ़ी बचत भी होती है

जिससे आप पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करेंगे वो डायरेक्ट सोशल साइट्स पर आटोमेटिक पब्लिश हो जायेंगे

कई ब्लॉगर ऐसे online tool के बारे मे खोज कर भी चुके लेकिन उन्हें इसका सही समाधान नहीं मिला क्योंकि अधिकतर Auto post sharing tool paid होता है जिसे सभी के लिए afford कर पाना मुश्किल होता है ऐसे मे यहाँ बताए गए free Auto post sharing tool काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकता है इस tool के जरिए Blogspot platform user और WordPress User दोनों इस्तेमाल कर सकते है इसका सेटअप भी बहुत आसान है इस tool का नाम है dlvr.com जी हां ये Free or paid दोनों मे उपलब्ध है हालांकि फ्री मे बहुत ही कम फीचर्स मिलता है जिसे नीचे बताया गया है

Read also : 8 best facebook Community for bloggers
Youtube video मे फोटो कैसे लगाए

About Auto Post Sharing Tool dlvr.it

dlvr.it एक small and medium Social media marketing business Company है जो की Portland, Oregon, United States मे स्थित है इसका शुरुआत 2009 मे Bill Flitter द्वारा किया गया ये ब्लॉगर, पब्लिशर के Time को काफ़ी बचाता है पोस्ट प्रमोशन आटोमेटिक करता है

Auto Post Sharing Tool kaise use करे

ब्लॉग पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर करने के लिए उसे dlvr.it से जोड़ना ( Connect ) करना पड़ता है यदि आपको नहीं मालूम की dlvr.it को WordPress website से कैसे कनेक्ट करे तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करे

Step. 1 : Dlvr.it website पर जाए वहाँ अपना एकाउंट बनाए यदि एकाउंट नहीं बनाना चाहते है तो आप Google, facebook, Twitter से Signup करे यदि नया एकाउंट बनाते है तो अकाउंट वेरीफाई करना अतिआवश्यक है इसके लिए दिए गए ईमेल पर एक लिंक जाता है उसपर क्लिक करके एकाउंट एक्टिवेट कर ले.

Step. 2 अकाउंट बना लेने के बाद Dlvr.it मे लॉगिन करें डैशबोर्ड मे पहुंच जायेंगे वहाँ Auto post sharing setup करना है

• Feed सेलेक्ट करना है तो वर्डप्रेस आइकॉन पर क्लिक करे next page open होगा वहां वेबसाइट का यूआरएल ( URL ) डाले, यूआरएल डालते ही वेबसाइट का फीड ( Feed ) आ जाएगा उसे सेलेक्ट करें और पोस्ट सेटिंग पर क्लिक करें

• यहाँ पोस्ट शेयरिंग सेटअप करना है की आप जो पोस्ट पब्लिश कर रहे है वो तुरंत सोशल साइट्स पर शेयर हो या फिर बाद मे और कौन सा पोस्ट शेयर हो जैसे की Recently Published post या फिर Recently Publish हो वो पोस्ट आदि… !!

•When should we post new items? – इसमें share immediately सेलेक्ट करे

• When should we make your first post?- Post when a New item is Published Select करे

नीचे Connect Social पर क्लिक करें Connect a New पर क्लिक करें यहाँ सोशल साइट्स सेलेक्ट करे उसे सोशल साइट का एक्सेस दे इसी तरह करके सोशल साइट्स को कनेक्ट कर दे और फिर नीचे Start Posting पर क्लिक करें

लीजिए हो गया Auto Post sharing सेटअप अब आप जब भी कोई पोस्ट ब्लॉग पर पब्लिश करोगे तो वह स्वतः सोशल साइट्स पर शेयर हो जाएगा

Note ; क्योंकि यह Free or paid दोनों है तो Free मे आप सिर्फ 2 सोशल साइट्स से कनेक्ट कर सकते है यदि और भी सोशल साइट्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको प्रीमियम प्लान मे Upgrade करना होगा इसका Price and Feature dlvr.it पर देख सकते है यदि आप इसका Unlimited plan सेलेक्ट करते है तो 250 social sites पर Auto posting कर सकते है

मैंने Dlvr.it को क्यों चुना ?

dlvr.it चुनने का कारण है इसका डैशबोर्ड इसका सेटअप जो की Simple है इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है इसके अलावा ये Really मे Work करता है मैं खुद इसका इस्तेमाल करता हूँ इसका अनुभव अभी तक अच्छा रहा है

इसके अलावा Dlvr.it के alternative किसी टूल इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे दिए गए टूल का इस्तेमाल कर सकते है

1. Buffer
2. Sprout Social
3. OnlyWire
4. Social Oomph
5. Sprout Social

तो ये है Auto post sharing tool जिनकी मदद से ब्लॉग पर होने वाले पोस्ट आटोमेटिक सोशल साइट्स के पेज प्रोफाइल मे शेयर किया जा सकता है यदि आपने अभी तक इसका इस्तेमाल शुरू नहीं किया है तो जल्दी कर दे क्योंकि ये बहुत ज्यादा फायदेमंद है और ब्लॉगर्स का बहुत ज्यादा समय बचाता है बार – बार सोशल साइट्स पर लॉगिन से, विजिटिंग से, आदि.. !!

Conclusion; उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट best free auto post sharing social media tools in hindi 2020 पसंद आएगा पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमें बता सकते है

यदि आपको वास्तव मे ये पोस्ट उपयोगी लगे तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More