best Topic kaise chune

इससे पहले मै बता चूका हूँ ब्लॉग क्या है ब्लॉग कितने प्रकार के होते है, ब्लॉगिंग के लिए क्या – क्या जरुरी है, ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाना चाहिए और आज इस पोस्ट मे बता रहा हूँ Blogging ke liye best topic kaise Find kare ब्लॉग बनाने डोमिन आदि खरीदने से पहले जरुरी है Best topic का चुनाव करना ताकि ब्लॉगिंग की जब शुरुआत करें तो पछताना ना पड़े की मैंने गलत टॉपिक पर ब्लॉग बना लिया अब क्या करू

इसलिए बेहतर है की पहले ही Blog topic का चुनाव कर लिया जाए लेकिन उससे पहले ये जान लेते है की…

Best topic क्यों सेलेक्ट करना चाहिए

Hindi Blogging की अभी तो शुरुआत है आने वाले समय मे हिन्दी ब्लॉगर का भी इंटरनेट पर जलवा होगा लेकिन ये तभी संभव है जब ब्लॉगर उन्हें सभी तरह की जानकारी हिन्दी मे उपलब्ध कराए इसके लिए जरुरी है किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करना ताकि एक टॉपिक से रिलेटेड a to Z जानकारी व्यक्ति एक ही जगह पर प्राप्त कर सके !

इसके अलावा अधिकतर नए ब्लॉगर पैसे को टार्गेट करके ब्लॉग बनाते है मतलब की ब्लॉग से कमाई करना है उन्हें, इसके लिए Low competition topic का चुनाव करना और high Searching Topic Find करना तभी ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है

देखिए.. आज के समय मे लगभग हर – एक फील्ड मे कॉम्पीटिशन है Hindi blogging मे भी है लेकिन शायद आपको पता नहीं है की हिन्दी ब्लॉग की संख्या भले ही हज़ारो है लेकिन अगर बात किया जाए हिन्दी जानकारी की तो अभी सिर्फ 5% ही है क्यों ?

क्योंकि ज्यादातर ब्लॉगर इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, और blogging topic पर ही ब्लॉग बनाये हुए है उसके बात हेल्थ, और ब्यूटी पर कुछ ब्लॉग है लेकिन फिर भी ऐसे बहुत ज्यादा टॉपिक है जिन पर हिन्दी मे जानकारी उपलब्ध ही नहीं है या है भी तो बहुत – बहुत कम ऐसे मे नए ब्लॉगर के पास सफलता प्राप्त करने के 99.99% चांस है यदि वो गंभीरता से ब्लॉग लिखें उस पर काम करें तो.. !

ब्लॉग topic अपने इंटेस्ट के अनुसार चुने

ऐसे मे नए ब्लॉगर को कुछ नया और डिफरेंट टॉपिक सेलेक्ट करना जरुरी है लेकिन, यहाँ पर मै एक बात की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा वो है इंट्रेस्ट जी हां, सभी ब्लॉगर यही कहते है की आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार टॉपिक सेलेक्ट करें, मै भी कहता हूँ

लेकिन मै ये कभी नहीं कहता की यदि आपका इंटरेस्ट ब्लॉगिंग टेक्नोलॉजी इंटरनेट टॉपिक से है तो इसी पर ब्लॉग बनाओ because इसपर बहुत – बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन है ओर इसपर हज़ारो – हज़ार की संख्या मे ब्लॉग उपलब्ध है इस टॉपिक पर ब्लॉग रैंक – कराते – कराते आप ब्लॉगरिंग तक छोड़ सकते है

हां लेकिन आप कोई ओर topic पर ब्लॉग बना सकते हो जिसमे आपको थोड़ा – बहुत नॉलेज हो ब्लॉग बनाए पोस्ट लिखें और उस टॉपिक से रिलेटेड जानकारी हासिल करते रहे और अपने ज्ञान को बढ़ाते रहे. ब्लॉगिंग करते रहे ये सबसे best है कुछ अलग करने का..!

ब्लॉग के टॉपिक कैसे चुने ?

ब्लॉग टॉपिक चुनने से पहले खुद का इंटरेस्ट क्या है वो जाने उसके बाद आपको किस विषय/टॉपिक से रिलेटेड जानकारी है वो मालूम करें

क्योंकि बहुत से ऐसे व्यक्ति है जिनको इंटरेस्ट तो किसी और टॉपिक मे होता है और नॉलेज किसी और टॉपिक से तो पहले दोनों पॉइंट interest or Knowledge को नोटबुक मे लिखें फिर उसपर विचार करें की दोनों मे से किसपर आप लम्बा समय तक काम कर सकते है

एक बार नॉलेज और इंटरेस्ट स्पष्ट हो जाने के बाद आप उस topic को कन्फर्म कर ले की इसी टॉपिक/इंटरेस्ट पर ब्लॉग बनाना है

वैसे मैने कुछ टॉपिक बताया है जिसपर ब्लॉग को easily रैंक कराया जा सकता है

About Blog – ये एक best टॉपिक है जिसपर ब्लॉग मे सफलता हासिल किया जा सकता है इसमें आपको ब्लॉग से रिलेटेड पोस्ट डालना है आप नीचे देखिये ये सभी Most popular Keyword है और ये हमेशा सर्च किये जाते है इसपर आप ब्लॉग बना सकते है ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाए

Blpg-ke-liye-topic-kaise-chune

Sports – इस पर hindi blog easily rank कराया जा सकता है

मतलब की आप हिन्दी ब्लॉग 3 -4 टॉपिक ( Blogging, Health, Quotes / motivation ) को छोड़ कर 5वॉ टॉपिक पर ब्लॉग बनाते है तो वो बड़ी ही आसानी से आपको सफलता दिलाएगी

कहने का मतलब है की आप कुछ डिफरेंट टॉपिक choose करें या फिर जिस टॉपिक पर कम – से कम जानकारी हो उसे सेलेक्ट करे इससे आपको आने वाले समय मे बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा !

इसके अलावा भी बहुत से तरीका है जिससे ये पता लगाया जा सकता है की आज के समय मे ब्लॉग के लिए कौन सा टॉपिक बेस्ट रहेगा जिससे अच्छी कमाई हो ये सब जानने के लिए कुछ साइट्स टूल की मदद लेनी पड़ेगी

इसके अलावा भी बहुत से तरीका है जिससे ये पता लगाया जा सकता है की आज के समय मे ब्लॉग के लिए कौन सा टॉपिक बेस्ट रहेगा जिससे अच्छी कमाई हो ये सब जानने के लिए कुछ साइट्स टूल की मदद लेनी पड़ेगी

1.ahref / SemRush – ये दोनों Most Popular Keyword Research tool है जिससे ब्लॉगर ये पता करते है किस Niche पर कितना कॉम्पीटिशन है, किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना सही होगा, कैसे टॉपिक को कवर किया जाए जिससे अच्छी खासी कमाई हो, हालांकि ये दोनों ( ahref, SEmrush tool ) Paid है इसका इस्तेमाल करने के लिए भाड़ी रकम चुकानी पड़ेगी,

वही SEmrush 7 Days Free Trial देता है यानी की SEmrush tool का इस्तेमाल 7 दिन तक फ्री मे किया जा सकता है ऐसे मे Blog topic find करने के लिए SEmrush सही टूल है

Ahref-keyword-research
Source : ahref.com

2. Quora – लगभग सभी जानते है की क्वोरा Question answer website है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये ब्लॉगर्स के लिए कीवर्ड का खजाना है ट्रेंडिंग टॉपिक का सबसे कारगर वेबसाइट है इसलिए ब्लॉग बनाने के लिए यहाँ से टॉपिक खोजा ( Find ) जा सकता है

3. Social Sites : लोग सोते जागते Social Sites Use करते है ऐसे मे सोशल साइट्स पर लोगो को जमावड़ा होता है ऐसे मे आप उन जगह को टार्गेट करें जहाँ लोग अपने विचार का आदान – प्रदान करते है ऐसे मे वहां से आपको अपने ब्लॉग के लिए एकदम Fresh blog topic मिल सकता है सोशल साइट्स मे Facebook, Instagram, Twitter आदि Best Social sites है

तो इस पोस्ट के लिए इतना ही और मुझे उम्मीद है की आप ब्लॉग बनाने से पहले एक Best topic अपने ब्लॉग के लिए जरूर खोज कर उसका चुनाव कर लेंगे क्योंकि हिन्दी जानकारी अभी पूरी तरह से कम है इंटरनेट पर तो हिन्दी टॉपिक खोजने मे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होंगी

Best Topic ब्लॉग के लिए कैसे सेलेक्ट करे पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है यदि आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.