( Cheap Price domain ) सस्ता डोमेन कहाँ से और कैसे ख़रीदे

यदि आपने ब्लॉग शुरू किया है या फिर करने की सोच रहे है लेकिन आपने अभी तक डोमेन नहीं ख़रीदा है क्योंकि वो महँगा मिल रहा है और आप Cheap Price मे खरीदना चाहते है तो फिर ये पोस्ट आपके लिए ही है

जब भी हम एक ब्लॉग वेबसाइट की शुरुआत करते है तो उसका एक नाम भी रखते है जो ब्रांड बन सके लेकिन जो नाम हम खरीदना चाहते है वो महँगा होता है ऐसे मे हम उसे कम दाम मे खरीदना चाहते है लेकिन कहाँ से ख़रीदे यही समझ नहीं आता क्योंकि Domain selling Website की कमी नहीं है लेकिन अधिकतर पर महँगा ही होता है

ऐसे मे हम सोच मे पड़ जाते है की सस्ता डोमेन कहाँ से ख़रीदे आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसे बहुत से वेबसाइट है किसी खास दिन Sale चलाते है जिसमे कम दाम मे डोमेन खरीद सकते है हालांकि ऐसा Biggest Festival मे ही होता है

Cheap Price मे डोमेन कैसे ख़रीदे

देखिए आप Cheap Price मे . com or . in, . net जैसे TLD डोमेन नहीं खरीद सकते यदि TLD डोमेन खरीदना है तो किसी biggest festival का इंतजार करना पड़ेगा या फिर उसके वास्तविक Price मे खरीदना पड़ेगा, लेकिन बाकि के other Extension खरीदना है Cheap Price मे तो वो easily मिल जाते है

लेकिन मै आपको TLD डोमेन को ही सस्ता मे खरीदने का तरीका बता रहा हूँ या यु कहुँ की Promo Code दे रहा हूँ जिससे हज़ार रूपये वाले डोमेन आप 500-600 मे खरीद पाएंगे

Read Also ; Domain Kharidne se pahle किन – किन बातो का ध्यान रखे ?

Promocode Use करके डोमेन ख़रीदे

Godaddy Domain Provider के मामले मे No.1 है इसके बाद ही Google, dynadot, Bigrock, Bluehost आते है मै आपको Godaddy का प्रोमो कोड दे रहा हूँ जिससे आप किसी भी डोमेन पर अच्छा- खासा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है

Promo code Website
CJCRMN35NPGodaddy

Promo Code Use kaise kare

आप Godaddy पर जाए पसंदीदा डोमेन सर्च करें ऐड टू कार्ट करे फिर चेकआउट करें उसके बाद पहले से एकाउंट है तो लॉगिन करें नहीं है तो Sign Up करें उसके बाद आपको डोमेन और उसके info दिख जायेंगे वही Apply Promocode का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें Popup Show होगा बॉक्स मे मैंने जो प्रोमो कोड दिया है उसे डाले फाइनली Apply पर क्लिक करें

अब आप देख सकते है ओरिजिनल प्राइस से बहुत कम अमाउंट show कर रहा होगा और उतना ही आपको पे करना है

इस तरह से आप प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके कम दाम मे Top leval domain Cheap Price मे खरीद सकते है,

Festival Session मे डोमेन ख़रीदे

प्रोमोकोड के अलावा Cheap Price मे TLD डोमेन किसी खास फेस्टिवल और Sale मे ही मिलता है ऐसे यदि मिलता है तो उसका रिन्यूअल प्राइस कई गुना ज्यादा होता है

Mean, Cheap Price मे डोमेन खरीदने के लिए फेस्टिवल का Session सबसे बेस्ट होता है और इस समय आपको प्राइस से बहुत कम मे डोमेन मिल जाते है और इसका रिन्यूअल चार्ज भी डोमेन के ओरिजिनल प्राइस जितना ही होता है

Domain Reselling People से डोमेन ख़रीदे

इसके अलावा यदि कोई तरीका है डोमेन Cheap Price मे लेने का तो डोमेन रिसेल्लिंग वाले से लेना हालांकि इस मामले मे भी हो सकता है की रिन्यूअल फी बहुत ज्यादा हो.

डोमेन रिसेल्लिंग वाले लोग फेसबुक पर ब्लॉगर कम्युनिटी होती है वहां पर मिल जायेंगे

मेरा सुझाव है की जब भी आप डोमेन ख़रीदे उससे पहले उसका रिन्यूअल प्राइस चेक कर ले खासकर Cheap Price वाले डोमेन के मामले मे अन्यथा आप खरीदने के बाद सिर्फ और सिर्फ पछताओगे

आज के इस पोस्ट मे हमने जाना Cheap Domain कैसे ख़रीदे के बारे मे उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया आपके लिए उपयोगी रहा पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट मे बता सकते है

हम पोस्ट लिखने मे काफ़ी मेहनत करते है इसलिए जरा सा समय निकालकर इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करे क्योंकि आपके इसी छोटी -सी मदद से हमें पोस्ट लिखने को प्रेरणा मिलती है |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.