आज इस पोस्ट मे हम बताने जा रहे है Blogger vs WordPress किस platform पर ब्लॉग बनाये इससे पहले मै बता चूका हूँ ब्लॉग क्या है और उससे जुड़े प्रश्न के बारे और ये भी बता चूका हूँ की ब्लॉगिंग के लिए क्या – क्या जरुरी है अब इस पोस्ट मे जानने आगे की प्रक्रिया के बारे मे मतलब की ब्लॉगिंग के लिए platform का चुनाव कैसे करें
blogger vs wordpress which platform is better
ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले platform चुनना होता है मतलब की ब्लॉग कहाँ बनाया जाए ब्लॉग बनाने के लिए कई platform है लेकिन उनमे से 2 platform सबसे ज्यादा पॉपुलर है और मै उन 2 platform के बारे मे ही यहाँ बताऊंगा और आप भी इन दो मे से किसी एक को चुने, यदि आप शुरुआती समय मे ही सही प्लेटफार्म चुनते है तो आने वाले समय मे आपको किसी प्रकार का पछतावा नहीं होगा और उस समय आप अपना पूरा ध्यान ब्लॉग पर देंगे
मै यहाँ platform के बारे मे इसलिए बता रहा हूँ की बहुत से लोगो को blog kis platform per banaye ये कंफ्यूजन रहता है कभी – कभार इसी चक्कर मे वो जो प्लेटफार्म नहीं चुनना होता वो चुन लेते है और फिर अपने ब्लॉग पर सही से ध्यान नहीं दे पाते उन्हें तो बस platform को लेकर अफ़सोस होता रहता है
लेकिन यदि ये शुरुआत मे ही स्पष्ट हो जाए की नए ब्लॉगर के लिए कौन – सा platform बेहतर है तो फिर आने वाले समय मे आपको किसी भी प्रकार का अफ़सोस नहीं होगा
तो चलिए चलते है और जानते है की blogging के लिए कौन सा – platform बेहतर है और क्यों ?
ब्लॉग बनाने के मामले मे 2 platform सबसे ज्यादा पॉपुलर है
- blogger – free
- WordPress – Premium
पहले ब्लॉगर के बारे मे ही जानते है Because ये पूरी तरह से मुफ्त है और मै नए ब्लॉगर को ये सुझाव भी दूंगा की आप पहले Blogger पर ही ब्लॉग बनाये कम – से – कम 3 महीने तक ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग करे इससे आप ब्लॉगर के बारे मे पूरी तरह से जान जायेंगे इसके फीचर्स, कैसे यूज़ किया जाता है Blog handle kaise किया जाया है आदि आप सिख जायेंगे जो Feauture मे ज़ब आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाएंगे तो उस समय यही नॉलेज आपके काम आएगा,
About Blogger.com
सबसे पहले बात करते है blogger.com की जो एक मुफ्त प्लेटफार्म है खास बात ये है की ये पॉपुलर Search engine Google का ही एक प्रोडक्ट है जिसे pyra labs द्वारा 23 अगस्त 1999 को लंच किया गया 2003 मे इसे गूगल ने खरीद लिया तबसे ये फ्री है और व्यक्ति इस पर फ्री ब्लॉग बनाकर महीने के लाखो कमा रहे है
Blogger.com per kyo blog banana Chahiye
ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के क्या फायदे है
- जब आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते है तो आपको किसी भी प्रकार से निवेश करने की जरुरत नहीं होती आप फ्री मे ब्लॉग बना सकते है यहाँ ना तो डोमिन की जरुरत है और ना ही होस्टिंग की क्योंकि ये दोनों गूगल के ब्लॉगर platform फ्री मे उपलब्ध करवाता है
- ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमिन नहीं खरीदना पड़ता है यहाँ पर पहले से free Subdomin available है जिसे .blogspot.com कहा जाता है और आपने गूगल मे ऐसी वेबसाइट जरूर देखा होगा, बिल्कुल उसी तरह आप भी Subdomin के साथ ब्लॉग बना सकते है
- ब्लॉगर पर बने ब्लॉग के लिए हज़ारो टेम्पलेट है जो की फ्री है और प्रीमियम भी मतलब की Fremium कह सकते है
- Blogger पर बने ब्लॉग को आप जब चाहे वर्डप्रेस मे इम्पोर्ट कर सकते है इम्पोर्ट करना बिल्कुल फ्री है
- लगभग जरुरी के सभी widget फीचर्स फ्री मे मिल जाते है वही वर्डप्रेस मे इसके लिए प्लगइन इस्तेमाल करना पड़ता है जो की फ्री नहीं होता |
- ब्लॉगर पर बने ब्लॉग के लिए सिक्योरिटी की चिंता नहीं होती क्योंकि ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है और वो अपने प्रोडक्ट की सिक्योरिटी हमेशा ही मजबूत रखता है जिससे ब्लॉग हैक होने का खतरा नहीं होता
- ब्लॉगर पर बने ब्लॉग ब्लॉग मे मुफ्त Ssl लगा सकते है जबकि वर्डप्रेस मे इसे लगाने के लिए भारी कीमत चुकानी पडती है
- ब्लॉगर पर बने ब्लॉग पर कितना भी ट्रैफिक आए ब्लॉगर पर बना ब्लॉग आसानी से हैंडल करता है वही वर्डप्रेस मे ऐसा नहीं होता वहाँ प्लान पर निर्भर करता है की कौन सा प्लान है फिर उसी के अनुसार ट्रैफिक हैंडल करता है यदि उससे ज्यादा हो तो साइट डाउन जैसी समस्या आने लगती है जबकि ब्लॉगर मे ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता
- ब्लॉगर पर बने ब्लॉग आप तब तक फ्री मे चला सकते है ज़ब तक गूगल ब्लॉगर को बंद ना कर दे और गूगल ऐसा करेगा नहीं, मतलब आप लाइफटाइम फ्री मे पैसा कमा सकते है
- सबसे जरुरी बात यदि आप यहाँ डोमिन name ( ब्लॉग का नाम भी बदलना चाहते है तो आसानी से बदल सकते है
- ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने से आप कुछ हद तक ब्लॉगिंग के बारे मे भी सीख सकते है जिससे आपको वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग हैंडल करने मे आसानी होंगी
इन कुछ कारणों से तो ब्लॉगर पर शुरुआत मे जरूर ब्लॉग बनाना चाहिए और यही है Blogger इस्तेमाल करने के फायदे
जैसा की आप जानते है की ब्लॉगर फ्री है और फ्री चीजों को कुछ लिमिट और उसके बनाये गए नियम के अनुसार ही चलना पड़ता है तो ब्लॉगर मे भी कुछ limitations है
ब्लॉगर पर बने ब्लॉग के नुकसान
- ब्लॉगर पर बने ब्लॉग को हम तभी डिज़ाइन कर सकते है जब हमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नॉलेज हो इसके अलावा एक्स्ट्रा widget भी ऐड करना हो तो Coding की जानकारी होना जरुरी है तभी आप ऐड कर सकते है
- ब्लॉगर पर बने ब्लॉग को रैंकिंग के लिए ( seo ) सब कुछ manually ही करना पड़ता है जबकि वर्डप्रेस मे प्लगइन से किया जाता है
- ब्लॉगर पर बना साइट यदि डिलीट हो जाता है तो आप उसे वापस नहीं प्राप्त कर सकते जबकि वर्डप्रेस मे आप होस्टिंग प्रोवाइडर से संपर्क करके अपने साइट का बैकअप लेकर दुबारा साइट शुरू कर सकते है
- ब्लॉगर पर बने ब्लॉग का सारा डाटा गूगल के पास होता है वो जैसे चाहे इसका इस्तेमाल कर सकता है हालांकि वो ऐसा नहीं करता
- ब्लॉगर पर Spamming बहुत ज्यादा होती है कहने का मतलब ब्लॉगर पर बने ब्लॉग पर स्पैम कमेंट बहुत ज्यादा होते है जिनके वजह से कभी – कभार आपका साइट गूगल हटा भी सकता है
ये है ब्लॉगर पर बने ब्लॉग के फायदे और उससे होने वाले नुकसान और जहाँ तक मुझे लगता है की ब्लॉगर परफेक्ट है यदि आप नए है और निवेश नहीं करना चाहते है तो वैसे मै तो आपको ब्लॉगर ही इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा बाकि आप की मर्ज़ी !
अब जानते है वर्डप्रेस के बारे मे ये पूरी तरह से निवेश पर निर्भर है की आप कितना निवेश करने की क्षमता रखते है ऐसा इसलिए कह रहा हूँ की यदि आप निवेश नहीं करते है तो वर्डप्रेस पर आप ज्यादा समय तक ब्लॉगिंग नहीं कर पाएंगे क्योंकि वर्डप्रेस पूरी तरह से premium platform है आइए जानते है
About WordPress.org
WordPress.org को 27 may 2003 को रिलीज़ किया ये Php, mysql mariadb को मिलाकर बनाया गया है और बात WordPress.org की करें तो 90% ब्लॉग वर्डप्रेस पर बना हुआ है बाकि के 10% यूजर ही है जो ब्लॉगर इस्तेमाल करते है आने वाले समय इसमें कमी देखने को मिल सकती है
WordPress is perfect platform why?
WordPress पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग और डोमिन चाहिए जिसे खरीदने के लिए आपको अपने बजट के अनुसार होस्टिंग कंपनी चुनना पड़ता है यानी की यहाँ से निवेश करना शुरू अब…..
- Hosting, domin खरीद कर ब्लॉग बनाने के बाद उसके लिए बढ़िया टेम्पलेट खरीदना पड़ता है यदि आप नया थीम खरीदेंगे तो इसमें आपको तीन हज़ार से लेकर सात हज़ार तक के एक थीम मिलेंगे
- उसके बाद अब प्लगइन की बारी आती है वैसे तो बहुत से प्लगइन फ्री है लेकिन आप इनका पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे जब तक आप इसका प्रीमियम खरीद नहीं लेते और खरीदना भी पड़ता है क्योंकि कुछ प्लगइन जरुरी होते है जैसे की वर्डप्रेस सिक्योरिटी के लिए, Security plugin, Seo plugin आदि..
- यहाँ आपको अलग से SSL भी खरीदना पड़ता है यदि आप नहीं यूज़ करते तो साइट हैक होने का खतरा हमेशा बना रहता है
- यहाँ आपका कितना ट्रैफिक हैंडल करेगा ये होस्टिंग वाले deside करते है यदि थोड़ा भी ज्यादा ट्रैफिक हुआ तो साइट डाउन जैसी समस्या होने लगती है
- बिना वर्डप्रेस बेसिक नॉलेज के आप इसे हैंडल नहीं कर सकते यदि ऐसा करते है तो तुरंत साइट मे कुछ एरर आ जाएगा फिर आपको इसे ठीक करने के लिए किसी एक्सपर्ट को ही hire करना पड़ेगा
- होस्टिंग और डोमिन हर बार Renew करना पड़ता है
WordPress के नुकसान
वर्डप्रेस नए ब्लॉगर के लिए नुकसानदायक हो सकता है
वर्डप्रेस पूरा का पूरा आपके निवेश पर निर्भर है यदि आप निवेश कर सकते है वर्डप्रेस अच्छा ही नहीं बल्कि परफेक्ट है
वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है लेकिन कई ऐसे ब्लॉगर है जो सुरक्षा के मामले में जायदा गंभीरता नहीं दिखते उनका साइट हैक हो जाता है फिर उनकी आँखे खुलती है रीज़न भी है सिक्योर न करने का वो है निवेश न कर पाना उन्हें लगता है की सिर्फ डोमिन और होस्टिंग से ही wordpress platform per उनका ब्लॉग का काम ख़त्म हो गया वो सिर्फ वो कंटेंट डालते रहेंगे और उनका ब्लॉग का काम जारी रहेगा परन्तु ऐसा नहीं है
वर्डप्रेस पर सिक्योरिटी का ध्यान कुछ ज्यादा ही रखना पड़ता है वैसे इसके अलावा मेरी नजर में वर्डप्रेस का कोई नुकसान नहीं है यदि आप पूरी तरह पैंसे इन्वेस्ट करने की क्षमता रखते है तो wordpress platform का कोई नुकसान नहीं है
यदि Blogger vs WordPress की बात किया जाए तो Blogger का जो interface है वो बिल्कुल स्पष्ट है यहाँ कोई कंफ्यूजन नहीं है जो भी करना चाहते है Easily कर सकते है पोस्ट लिखने से लेकर डिज़ाइन तक जबकि WordPress का जो interface है वो बिना नॉलेज के इस्तेमाल करना आसान नहीं होता चाहे वो पोस्ट लिखना हो या फिर ब्लॉग डिज़ाइन करना हो नए ब्लॉगर के लिए थोड़ा कठिन होता है शुरुआती समय मे. |
यानि की blogger Simple है तो WordPress proffessional अब आप खुद निर्धारित करे की आप कौन सा platform इस्तेमाल करना चाहते है
तो friends उम्मीद है आपको स्पष्टली समझ आ गया होगा की Blogger vs WordPress kaun sa platforn better hai or iske fayde or nukasn kya hai फिर भी यदि आपको कोई परेशानी हो तो आप हमसे कमेंट के जरिये पूछ सकते है
पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें