ब्लॉग बनाने के लिए क्या – क्या जरुरी है

इससे पहले के पोस्ट मे मैंने बताया ब्लॉग क्या है ब्लॉग कितने प्रकार के होते है ब्लॉगर किसे कहा जाता है ब्लॉगर बनने के लिए High एजुकेशन की आवश्यकता होती है ब्लॉगर कैसे बन सकते है ब्लॉगिंग क्या है ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है ? और इस पोस्ट मे मै बता रहा हूँ की ब्लॉग के क्या – क्या जरुरी है blogging basic knowledge in hindi me

Blogging ke liye kya – kya jaruri hai ?

जो लोग भी ब्लॉग बनाकर ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते है उनके लिए ये सबसे जरुरी है की ब्लॉग शुरू करने से पहले ब्लॉग का जो basic knowledge होती है उसे हासिल करना, मतलब की ब्लॉग शुरू करने से पहले ब्लॉगिंग के बारे मे रिसर्च करना मै उसी रिसर्च के बारे मे बता रहा हूँ की ब्लॉग बनाने से पहले क्या – क्या रिसर्च जरुरी है नए ब्लॉगर जो बिना सोचे समझें ब्लॉगिंग की शुरुआत करते है वो उतनी ही जल्दी ब्लॉगिंग को छोड़ देते है और मै ये नहीं चाहता की जो ब्लॉगर 3- 6 तक मेहनत करें वो ब्लॉगिंग छोड़े, beacuse इतने समय मे उन्होंने अपना 100% देने की कोशिश करते है लेकिन फिर भी असफल हो जाते है कारण होता है Blogging का Basic knowledge ना होना लेकिन मे यही बता रहा हूँ ताकि जो भी ब्लॉगिंग मे कदम रखे वो ब्लॉगिंग छोड़े नहीं और एक दिन सफल ब्लॉगर बने

internet ki Basic knowlede

जी हां ब्लॉगिंग करने के लिए इंटरनेट का Basic Knowledge होना जरुरी है क्योंकि यहाँ आपको सभी काम ऑनलाइन करना होता है जैसे ब्लॉग बनाना, थीम सेटअप करना, एसईओ, आदि ये सभी ब्लॉग के पार्ट है जिसे आप आने वाले पोस्ट मे जानेंगे ये सभी काम आप तभी कर सकते है ज़ब आपको इंटरनेट का सही इस्तेमाल करना आता हो |

Mobile/Laptop/Pc and internet Data

जी हां ब्लॉगिंग करने के लिए जरुरी है इनमे से कोई भी एक सिस्टम आपके पास होना ” कुछ ब्लॉगर का ये सवाल होता है की क्या हम मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है मेरा जवाब है हां आप मोबाइल से ब्लॉगर कर सकते है बस थोड़ा आपको ब्लॉग डिज़ाइन मे परेशानी होंगी बाकि सेटअप आदि तो easily हो जाता है

यदि आपके पास लैपटॉप / pc है तो फिर बहुत बढ़िया और रही इंटरनेट डाटा की बात तो ये तो लगभग सभी के पास होगा ही तो इसकी चिंता ही नहीं है

Basic Knowledge For Blog

ये सभी होने के बाद आप ब्लॉग बनाने से रिलेटेड कुछ वीडियोस और पोस्ट पढ़े साथ ही ब्लॉगिंग मे आने वाली परेशानी क्या है ये भी पढ़े इससे आपको ब्लॉगिंग मे आने वाली परेशानी के बारे मे पहले से ही मालूम हो जाएगा जिससे आप उससे आसानी से निपट सकते है मतलब की आप ब्लॉग से रिलेटेड Basic Knowledge जुटा ले.

ये मेरा चैनल नहीं है लेकिन यहाँ से आप ब्लॉगिंग कोर्स फ्री मे वो भी हिंदी मे कर सकते है

money Invest

यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर गंभीर है आप वास्तव मे ब्लॉगर बनना चाहते है तो आपको थोड़ा – बहुत पैसा निवेश करना पड़ेगा, यदि आप नए हो तो आपको थोड़ा धर्य रखना होगा because यहाँ सभी काम होता है तो आप ऑनलाइन धोखा – धरी का भी शिकार हो सकते है

जहाँ तक पैसे निवेश करने की बात है तो आप बिल्कुल निवेश नहीं करे तो भी आप ब्लॉग बना सकते है लेकिन जब आप ब्लॉगिंग को गंभीरता से ले रहे है तो थोड़ा बहुत पैसा निवेश करना पड़ेगा

फिर भी ज़ब आप शुरुआत कर रहे है तो मै यही सुझाव दूंगा की आप शुरुआत मे बिल्कुल फ्री से स्टार्ट करे यदि कोई कहे की ये करो – वो करो तो उनको बातो को इग्नोर करना होगा, वो इसलिए क्योंकि आप नए हो और आप दूसरे जैसा कुछ ही दिन मे तो बन नहीं सकते इसलिए आप आप धर्य के साथ ब्लॉगिंग की शुरुआत करे

तो इस पोस्ट के लिए इतना ही यदि इस पोस्ट Blogging Basic knowledge in hindi से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है यदि आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More