Blog क्या है कितने प्रकार के होते है

Blog kya hai, Blog kya hota hai, Blogger kise kaha jata hai blogging kya hai Blogging kaise kiya jata hai यदि कुछ इस तरह के सवाल का जवाब जानना चाहते है तो फिर मै इस पोस्ट मे आपको पूरी तरह सें समझाने बताने की कोशिश करूँगा ताकि फिर आपको ब्लॉग क्या है जैसी जानकारी कही और जानने की जरुरत ही नहीं पड़े.

इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग सें सभी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है बहुत सें लोग कमा भी है और यही सबसे बड़ा कारण है की लोग ब्लॉग के बारे मे जानना चाहते है की आखिर ये ब्लॉग होता क्या है क्यों लोग इसे बनाना चाहते है इसकी क्या खासियत है क्या इसे मै भी बना सकता है |

जी हां इसे हर कोई बना सकता है ब्लॉग बनाना कोई बड़ी बात नहीं ये बहुत ही आसान है लेकिन इसके बारे मे अभी बात नहीं करूँगा, फिलहाल ये जानते है की ब्लॉग क्या होता है

ब्लॉग क्या है

ब्लॉग को एक तरह से हम ऑनलाइन डायरी कह सकते है जहाँ आप अपनी इंटरेस्ट के अनुसार लेख लिख सकते है फोटो को लेख मे सहेज कर रख सकते है यानी की सरल शब्दों मे कहे तो ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होता है जहाँ पर हमेशा नए-नए लेख प्रकाशित किये जाते है किये और जो भी व्यक्ति अपना ब्लॉग बनता है. वह ब्लॉग पर अपने विचारो को साझा करता है जिन लोगो को दूसरे के बारे मे जानना अच्छा लगता है वैसे लोग इन ब्लॉग का ही सहारा लेते है

हालांकि आज के समय में ब्लॉग विचार साझा करने के लिए करियर बनाने का एक माध्यम भी हो गया है. जिसमे लोग ब्लॉग बनाते है और फिर उसपर कई तरह से पैसा कमाते है

आपने एक बात पर गौर किया है कभी की ये जो बड़े – बड़े बिजनेसमैन होते है बड़े – बड़े एक्टर होते है क्या वो हमेशा अपने विचार मीडिया के द्वारा ही साझा करते है नहीं ? क्योंकि उनका भी ब्लॉग होता है और वो अपने ब्लॉग के जरिए ही विचार, घोसना आदि करते है फिर न्यूज़ वाले उनके ब्लॉग से वो न्यूज़ दिखाते है इसका मतलब ये की नहीं वे ब्लॉगर है लेकिन हां उनका खुद का एक ब्लॉग है जहाँ वो अपना विचार साझा करते है

ब्लॉग कितने प्रकार के होते है

मुख्य्तः 8 प्रकार के होते है आज के समय मे और भी कई प्रकार के ब्लॉग बन रहे है तो इतना कहना तो मुश्किल है फिर भी मै यहाँ 8 प्रकार के ब्लॉग के बारे मे बता रहा हूँ

  1. Personal Blog
    2. Business Blog
    3. General Information provider blog
    4. Traviling Blog
    5. Repair Blog
    6. Personal Service provider blog
    7. Micro blog
    8. Affiliate blog
ये भी पढ़े.. ब्लॉग्गिंग से महीने मे कितना कमाया जा सकता है

व्यक्तिगत ब्लॉग

इस तरह के ब्लॉग मे व्यक्ति खुद की निजी विचार साझा करते है जिसे हम ऑनलाइन डायरी कह सकते है ऐसे ब्लॉग ज्यादातर सेलिब्रिटी इस्तेमाल करते है

बिज़नेस ब्लॉग

आज के समय मे इंटरनेट पर ही पूरा – का पूरा काम निर्भर है यदि ऐसा कहे तो गलत नहीं होगा, और इसी कारण से बड़ी – बड़ी कंपनी अपना खुद का ब्लॉग चलाते है वो अपने प्रोडक्ट आदि की जानकारी अपने ब्लॉग पर डालते है

General ब्लॉग

इसमें आपका और हमारा ब्लॉग आता है जहाँ पर हम किसी भी टॉपिक पर जानकारी साझा कर सकते है फिलहाल ऐसे ब्लॉग की संख्या अधिक है

ट्रैवलिंग ब्लॉग

ऐसे ब्लॉग मे यात्रा के बारे मे बताया जाता है की कौन से जगह घूमने के लिए सही है वहां की पसंदीदा चीजे कौन सी है जिसे जरूर देखना चाहिए / घूमना चाहिए आदि..

Repair Blog

इसमें रिपेयर से रिलेटेड जानकारी दी जाती है जैसे की 2 व्हील रिपेयरिंग, 4 व्हीलर रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, आदि ऐसे वो सभी प्रोडक्ट जो रिपेयर किये जा सकते है उनसे रिलेटेड जानकारी साझा किया जाता है

ये भी पढ़े.. क्या हिन्दी ब्लॉग्गिंग से वास्तव मे पैसा कमाया जा सकता है

Personal Service provider Blog

ऐसे ब्लॉग डेवलपर लोग बनाते है जो ऑनलाइन दूसरे कंपनी को अपना सर्विस देते है उनके लिए काम करते है जैसे की मान लीजिए आपको कोई वेबसाइट बनवाना है तो यक़ीनन किसी न किसी web devloper से ही संपर्क करेंगे इसके लिए आप सर्विस प्रोवाइडर ब्लॉग की ही सहायता लेंगे.

Micro Niche blog

इसमें किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट करके उसपर जानकारी साझा किया जाता है जैसे की अपने सेलेक्ट किया Blogging तो इसमें आप सिर्फ ब्लॉग के बारे मे ही जानकारी देते है और यदि Seo पर ब्लॉग बनाया तो Seo से जुडी जानकारी साझा करते है.

affiliate Blog

ऐसे ब्लॉग पर ब्लॉगर दूसरे कंपनी या दूसरे वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के through Sell करते है दूसरे के प्रोडक्ट के बारे मे लिखना और प्रोडक्ट sell करना ही affiliate blog कहलाता है

ब्लॉगर किसे कहा जाता है

जो व्यक्ति ब्लॉग बना कर उसमे अपने विचार दुसरो से जुडी जानकारी साझा करें दूसरे के बारे मे लिखें फिर उन्हें ब्लॉगर कहाँ है example,.. के लिए आप मेरा ही ब्लॉग देखे मै इसपर दूसरे चीजों से रिलेटेड जानकारी साझा करता है और क्योंकि मुझे इन things मे इंटरेस्ट भी है, अर्थात जो व्यक्ति ब्लॉग बना कर उसमे अपने विचार सुझाव आदि शेयर करें उन्हें ब्लॉगर कहाँ जाता है

सीधे शब्दों मे कहे तो ब्लॉग बनाकर उसपर पोस्ट लिखना ही ब्लॉग्गिंग है

क्या मै भी ब्लॉगर बन सकता हूँ

Blogging-kya-hai
image Freepik

क्या इसमें high education की भी आवश्यकता होती है ?

जी हां बेशक ! आप ब्लॉगर बन सकते है इसमें Higher education की आवश्यकता तो नहीं होती किन्तु यदि आप higher एडुकेटेड हो तो इसमें आपको ही फायदा होगा

हालांकि ब्लॉगर बनने के लिए आपको इंटरनेट का बेसिक नॉलेज होना बेहद ही जरुरी है साथ ही थोड़ा बहुत कंप्यूटर का नॉलेज भी, क्योंकि ब्लॉगर बनना पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर है की आप कैसा ब्लॉगर बनना चाहते है किस प्रकार के ब्लॉगर बनना चाहते है आप किस लिए ब्लॉगर बनना चाहते है और ये सभी आप इंटरनेट के द्वारा रिसर्च करके ही सिख सकते है

क्योंकि ब्लॉगर कैसे बना जाता है फिलहाल तो इसका कही पढ़ाई नहीं होता इसका कोई इंस्टिट्यूट नहीं है और ये इतना बड़ा कर्रिएर भी नहीं है जिसके लिए इंस्टिट्यूट खोलना पड़े,

ब्लॉग्गिंग क्या होता है ?

ब्लॉग बना कर उसपर जानकारी साझा करना ही ब्लॉगिंग है जैसा की आप मेरे इस साइट (.Successbranch) पर देख सकते है यहाँ मै हमेशा ही कुछ ऐसा इनफार्मेशन शेयर करता हूँ जिससे लोग कुछ सीखते है यानी की अपने ब्लॉग से इनफार्मेशन शेयर करना ही ब्लॉग्गिंग है

ब्लॉग्गिंग कैसे किया जाता है

ब्लॉग्गिंग के लिए आपको खुद का ब्लॉग बनाना पड़ता है और उसपर जानकारी साझा किया जाता है हालांकि इसके लिए आपको बहुत से परेशानी से गुजरना पड़ता है जैसे की ब्लॉग बनाना, ब्लॉग के लिए सही टेम्पलेट सेलेक्ट करना, ब्लॉग डिज़ाइन, ब्लॉग सेटअप, ब्लॉग ऑप्टिमाइजेशन, आदि ऐसे अनेक है जिसे जानने के बाद ही ब्लॉग्गिंग किया जा सकता है

खैर इसके बारे मे आने वाले पोस्ट मे बात करेंगे फिलहाल तो इतना ही उम्मीद है आपको ये पोस्ट Blog kya hai, Blog kya hota hai blog kitne type ke hote hai , blogger kaun hote hai, blogging kya hai पसंद आया, यदि इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है

पोस्ट उपयोगी लगे तो इसे दूसरे लोगो के साथ सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Blog क्या है कितने प्रकार के होते है”

  1. Hi,

    I see that you promote Bluehost on your site and thought of you for something we have coming up. This month we are launching our new partner program that pays more commission than Hostgator.

    We provide superior WordPress hosting that includes Google pagespeed optimization for free. This guarantees conversions for any referrals you send to us. You can signup for the partner program at https://nestify.io/affiliates/

    If you are interested, let me know. I’ll get your account approved quickly.


    Thanks,
    Rebecca West
    Partner Program Manager
    rebecca.west@nestify.io
    Nestify.io
    https://www.trustpilot.com/review/nestify.io

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.