Blogging से महीने मे कितना पैसा कमा सकते है

Blogging से मंथली कितना कमाया जा सकता है यदि आप इस सवाल के जवाब चाहते है और इससे रिलेटेड सवाल के जवाब जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े

Covid -19 को लेकर लगभग बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है लेकिन उससे पहले वे ये जानना चाहते है क्या ये रियल है या फिर नहीं, क्या सच मे Blogging se paisa kamaya ja sakta hai यदि हां तो कितना,

आज मै इस पोस्ट मे उसी सवाल का जवाब दे रहा हूँ जिससे आपको मंथली Blogging से कमाई के बारे मे डाउट ख़त्म हो जायेगा मै यहाँ ये भी बता रहा हूँ की ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आने पर कितना कमाई होगा इससे आपके Blogging से कमाई के सारे डाउट क्लियर हो जायेगा फिर आप निश्चिंत हो कर ब्लॉगिंग कर पाएंगे

Blogging से महीने का कितना कमाया जा सकता है महीने का – ऐसा सवाल क्यों पूछते है लोग ?

सर्वप्रथम तो मै इसी सवाल के जवाब को स्पष्ट करना चाहता हूँ एक्चुअली Blogging से कमाई का Main सोर्स गूगल एडसेंस है ये लगभग सभी ब्लॉगर जानते है और जो ब्लॉगर गूगल एडसेंस से पैसा कमा रहे है वो नये ब्लॉगर को वास्तविक रिपोर्ट नहीं बताते जिससे नये ब्लॉगर को ये सवाल पूछना पड़ता है उनके मन मे शंका होता है की blogging से सच मे पैसा कमाते भी है या फिर ये भी फेक ही है इसलिए इस बात की सच्चाई जानने के लिए ब्लॉगर से पूछते है लेकिन उनका जवाब नए ब्लॉगर को समझ ही नहीं आता , Read Also ; क्या ब्लॉग्गिंग करके फैमिली खर्च चलाया जा सकता है

कारण जो proffessional ब्लॉगर है वो घुमा – घुमा कर नए ब्लॉगर के सवाल का जवाब देते है जो की उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं आता और भी आगे भी इस सवाल को अन्य ब्लॉगर से पूछते रहते है

लेकिन ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको फिर इस सवाल को कही और दोहराने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मै इस सवाल रिलेटेड उन सभी सवालों का जवाब यहाँ बता रहा हूँ

Proffessional blogger mahine ke kitna kamate hai

अगर बात करू बड़े ब्लॉगर की तो उनकी 1 महीने की इनकम 1 लाख से लेकर 10 लाख तक होती है इसके अलावा उनके कमाई का जरिया सिर्फ एडसेंस ही नहीं और भी कई जरिया है उनमे Sponsership, affiliate, Main है इसके अलावा यदि वो डेवलपर का भी वर्क करते है तो यदि कुल मिलाकर उनकी इनकम की बात किया जाए तो पंद्रह लाख पर मंथ हो सकते है ये मै कई ब्लॉगर की इनकम रिपोर्ट के आधार पर कह रहा हूँ

कई ब्लॉगर का इससे भी ज्यादा इनकम है यहाँ आपको एक बाद जरुर याद रखनी है और वो है उनकी मेहनत को क्योंकि वो 2 -3 महीने मे प्रोफेसनल ब्लॉगर नहीं बन गए उन्होंने भी शुरुआत समय मे बहुत स्ट्रगल किया है तभी आज के समय मे उनकी इतनी इनकम है blogging का कोई शार्ट – कट नहीं है Read Also ; 35 New Bloggers Trouble

1000 ट्रैफिक पर एडसेंस से कितना कमा सकते है ?

नए ब्लॉगर ज्यादातर इसी सवाल का जवाब जानना चाहते है जो की सही भी है उन्हें मै बता दूँ की आप रोज एक हज़ार ट्रैफिक पर आप $2-5 डॉलर तक daily कमा सकते है यदि CPC की लग गई तो $2 भी मुश्किल लगने लगता है

यानि की

traffic – 1k
adsense income – $2-$5 ( doller ) /per day

यदि इससे ज्यादा ट्रैफिक आता है तो इसी अनुसार कैलकुलेट कर सकते है हालांकि इनकम मे कम और ज्यादा हो सकता है ये फिक्स नहीं है

नए ब्लॉगर महीने के कितना कमा सकते है

जैसा की आपने पूछा ” नए ब्लॉगर महीने के कितना कमा सकते है ” चुकी आप नए है तो ये पूरी तरह से ट्रैफिक पर निर्भर है और उसके बाद इनकम सोर्स पर यदि आपका main Income सोर्स एडसेंस है तो यहाँ CPC का भी प्रॉब्लम होता है एडसेंस से कितना कमाई होता है ऊपर बताये गए सवाल से पता चल चूका होगा आप कैलकुलेट करके पता लगा सकते है

क्या नए ब्लॉगर महीने के $100 कमा सकते है ?

जी हां कमा सकते है लेकिन वहाँ ट्रैफिक की जरुरत होंगी यदि ब्लॉग पर एडसेंस एप्रूव्ड है और उस पर 1k+ ट्रैफिक रोज आते है तो बेशक़ आप महीने के कमा सकते है कई सारे नए ब्लॉगर कमा भी रहे है

आप कम – से – कम महीने के कितना कमा लेते है ?

ये सवाल भी कई लोगो ने मुझसे पूछा है की सर / भाई प्लीज बताइये की आप महीने के कितना कमाते है तो सोचा की क्यों ना इसी पोस्ट मे ये भी बता दूँ की मै महीने का कितना कमाता हूँ फिलहाल मेरा महीने का इनकम 30k तक हो जाता है हालांकि इसमें कमी और बढ़ोतरी होती रहती है ये एडसेंस के alternative source से इनकम होता है

क्योंकि फिलहाल मैंने अपने ब्लॉग पर एडसेंस नहीं लगाया है इसका कारण है मैंने हाल ही मे Domin Name Change किया है

मैंने लगभग आपके सभी सवालों के जवाब जो blogging के महीने की कमाई से रिलेटेड है दे चूका हूँ मुझे नहीं लगता की अब भी एडसेंस से इनकम से रिलेटेड कोई सवाल आपके मन मे होगा यदि है तो नीचे कमैंट बॉक्स मे पूछ सकते है मै उनका भी जवाब देने की कोशिश करूँगा

यदि आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.