Blogger Me Font Size Kaise Badhaye – Easy To Increase Font Size

यदि आप ब्लॉगर पर बने ब्लॉग का फॉण्ट साइज बढ़ाना चाहते है तो फिर आप सही स्थान है क्योंकि यहाँ आज मै बता रहा हूँ Blogger Me Font Size kaise badhaye

ब्लॉगर पर बने ब्लॉग मे अधिकतर लग फ्री थीम यूज़ करते है और अधिकतर लोग जो ब्लॉगर यूज़ करते है उन्हें कोडिंग की नॉलेज लगभग बिलकुल कम होती है जिससे वो ब्लॉग के थीम को ज्यादा Modify नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें कोडिंग नहीं आती

ब्लॉगर पर अधिकतर blogger की सबसे बड़ी समस्या होती है Default Font का साइज बढ़ाना वैसे तो कई सारे थीम मे ये आसानी से कर सकते है लेकिन ऐसे बहुत से थीम है जो डिज़ाइन मे तो बढ़िया होता है लेकिन फॉण्ट साइज का प्रॉब्लम होता है और ऐसे मे उस थीम को जब तक एडिट ना करें फॉण्ट साइज बढ़ाया नहीं जा सकता,Font Size के अलावा आप Font Line Space भी बढ़ा सकते है इससे आपका पैराग्राफ बढ़िया दिखेगा

Read Also : 10 Important Css Site design kare
Blogger Lebal Stylish kaise banaye
footer background Color Change Kaise kare

हालांकि थीम एडिट करने के बाद भी यूजर फॉण्ट साइज नहीं बढ़ा पाते ऐसे मे बार – बार टेम्पलेट change करते – रहते है

लेकिन अब आपको बार – बार थीम चेंज करना नहीं पड़ेगा अब आप अपने एक ही पसंदीदा थीम का फॉण्ट साइज बढ़ा सकते है और वो भी बड़ी आसानी से इसमें कोडिंग के नॉलेज की बिलकुल भी जरुरत नहीं आप बिना कोडिंग के Font साइज बढ़ा सकते है

जी हां मै यहां आपको एक छोटा – सा Css ( Cascading Style Sheets ) कोड दे रहा हूँ जिसे आपको थीम मे डालना है इतना करते ही Blogger blog का Font साइज बढ़ जाएगा

Blogger any theme me Css Font Size kaise badhaye

Step.1 आप नीचे दिए गए Css Code को कॉपी कर ले

.post-body{
    font:400 14px'Raleway', sans-serif !important;
    line-height:1.6;
}

Customision : Code मे font साइज 14 है आप उसे अपने अनुसार सेट कर ले जिससे आपका ब्लॉग पोस्ट Responsive बने यूजर फ्रेंडली हो

Step. 2 ब्लॉगर डैशबोर्ड मे लॉगिन करें लेफ्ट साइड मे Toogle icon पर क्लिक करें

Step.3 Theme पर क्लिक करें फिर 3 dot पर क्लिक करें Edit Html पर क्लिक करें

Step. 4 Theme की कोडिंग open हो जाएगी थीम मे Ctrl+ F की मदद से नीचे दिया गया कोड Find करें

]]></b:skin>

Step. 5 कोड मिल जाने के बाद ऊपर जो Css Code Copy किया था उसे इस कोड के ऊपर पेस्ट कर दे और Theme Save कर दे..!

font-size-kaise-badhaye

लीजिये हो गया ब्लॉगर पर बने ब्लॉग थीम का फॉण्ट साइज इनक्रीस इस तरह से आप किसी भी टेम्पलेट का फॉण्ट साइज सिर्फ एक छोटा सा Css Code यूज़ करके बढ़ा सकते है

ब्लॉगर से रिलेटेड ऐसे ही जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब जरूर करें क्योंकि हम वैसे जानकारी पब्लिश करते है जिसकी आपको सबसे ज्यादा जरुरत है यदि आप ब्लॉगर पर बने ब्लॉग से रिलेटेड कोई जानकारी चाहते है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है हम आपको उचित उत्तर देने का प्रयास करेंगे

आपको लगे की पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.