add me to Search kya hai ? खुद को गूगल मे कैसे ऐड करे

google Add me to Search kya hai , submit karne ki process kya hai add me to search ke fayde kya hai ?

हर कोई चाहता है की वह पॉपुलर हो उसकी जानकारी इंटरनेट पर हो लोग उसे इंटरनेट पर सर्च करें जब भी लोग कुछ सर्च करें तो उसका फोटो गूगल सर्च मे आए, लेकिन ऐसा पहले कठिन था क्योंकि पहले सिर्फ – बड़े – बड़े फ़िल्म स्टार, राजनेता, या फिर जो भी हो प्रसिद्ध व्यक्ति हो उसकी जानकारी इंटरनेट पर दिखता था लेकिन अब आम आदमी भी पॉपुलर लोगो की तरह खुद को google Add me to Search मे सबमिट करके खुद को सर्च मे ला सकता है

यानि की अब आपका भी ” खुद को इंटरनेट पर देखना ” वाला स्वप्न पूरा होने वाला है नहीं ? पूरा हो चूका है बस आपको इसका प्रोसेस जानना है की कैसे गूगल मे खुद के बारे मे जानकारी डाले

जी हां हाल ही मे Google ने Add me to Search फीचर इंडिया मे लंच किया है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना पब्लिक कार्ड बना कर गूगल मे show करवा सकता है यदि आप popularity पाना चाहते है तो ये एक बेस्ट तरीका भी है

Google add me to Search kya hai ?

मान लीजिये आपको किसी कंपनी के बारे मे जानना है या फिर उस कंपनी के CEO के बारे मे जानना है तो आप कंपनी का नाम डालकर सर्च करते है तो आपको Wikipedia का कंटेंट दिखाई देता है कुछ इस तरह का,

Add-me-to-search

क्यों ? क्योंकि ये पॉपुलर है और इसके बारे मे लोग ज्यादा जानना चाहते है जिससे ये आपको दिखा इसी तरह आप भी अपना People Card यानि की virtual Business Card बना सकते है और गूगल मे अपने बारे मे लोगो को बता सकते है

जी हां आप भी add me to Search के जरिये गूगल सर्च मे खुद को इसी तरह दिखा सकते है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें तो..

People Card me के जरिये गूगल मे क्या – क्या दिखा सकते है

यदि आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हो रहे है तो मै ये कंफ्यूजन भी दूर कर देता हूँ क्योंकि कई लोग अपनी जानकारी शेयर करने से बचते है इसलिए ये जान लेना बेहद जरुरी है की add me to google मे क्या – क्या जानकारी देना है

Read also : Jio meet app kya hai ?

add me to search google मे आपको अपना छोटा सा bio डालना है, आपने कहाँ से पढ़ाई किया वो डालना है आप क्या काम करते है आपसे लोग किस तरह संपर्क कर सकते है बस यही सभी डालना है उसके बाद आप खुद को गूगल मे देख सकते है

add-me-to-search

Add me to Search Me bio kaise Submit kare

ये काम आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते है लेकिन तभी जब आपका ईमेल लॉगिन हो यदि नहीं हो तो पहले ईमेल id लॉगिन कर ले अब proccess start करते है

Step.1 google crome browser open करें

Step. 2 सर्च बॉक्स मे Add me to Search टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें

Step. 3 यहाँ पर Get Started button दिखेगा उसपर क्लिक करें

Step. 4 Get Started button पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जाएगा जिसमे आपका फोटो और नाम पहले ही show होने लगेगा क्योंकि ये डिटेल्स आपके ईमेल से लिया जाता है

यहाँ पर आपको क्या क्या fill करना है

  1. Location add करें आप किस राज्य, देश से हो वो डालना है
  2. About – इसमें अपने बारे मे और बिज़नेस के बारे मे 350 शब्द मे लिखना है
  3. Occupation – क्या है वो डाले जैसे की आपका बिज़नेस नाम आदि.
  4. Work – आप काम क्या करते है वो डालना है
  5. Education – आपने किस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई किया है वो डाले
  6. Hometown – यहाँ अपना एड्रेस डाले
  7. Website – यदि आपका कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो डाले
  8. फ़ोन नम्बर डाले
  9. email – यहाँ पहले से ईमेल ऐड हो चूका होता है
  10. Social – यदि आप सोशल साइट्स यूजर है तो तो facebook, whatsapp, twitter, linkedin, instagram आदि कनेक्ट कर सकते है

सभी डिटेल्स डालने के बाद एक बार जानकारी चेक कर ले और Preview पर क्लिक करें फिर यहाँ Save पर क्लिक करें उसके बाद आप अपना google people Card सर्च इंजन मे देख सकते है

इस तरह से आप अपना Bio google Search engine मे add me to Search के जरिए दिखा सकते है मतलब की अब आपका खुद को गूगल मे देखने का ड्रीम को पूरा कर सकते है

उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

1 thought on “add me to Search kya hai ? खुद को गूगल मे कैसे ऐड करे”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.