Jio meet App क्या है कैसे यूज़ करें

क्या आपको पता है Zoom app की तरह ही एक App हाल ही मे लंच हुआ है और वो पूरी तरह से भारतीय जी ,हां पूरी तरह से उसका नाम है Jio meet app भारत मे डिजिटल क्रांति लाने वाली कंपनी Reliance ने Jio meet App लंच किया है यदि आप इस app के बारे मे नहीं जानते है की Jio meet app क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और आप ये सब जानना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है

यहाँ पर Jio meet app से जुड़ी सभी जानकारी दिया जायेगा ताकी आप इसे समझ सके और इसका इस्तेमाल कर सके

Zoom app को कुछ महीने पहले ही भारत सरकार ने इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया है क्योंकि ये app यूजर का Data Leak करता रहा है ऐसे मे Zoom app use करना सही नहीं ,इसी के साथ भारत सरकार ने अपने ही लोकल कम्पनी को Secure Video Conferencing app बनाने के लिए प्रेरित किया ,और इसका एक और कारण रहा की हाल ही मे 59 chinese apps बंद हुआ है तबसे लोग इंडियन स्वदेशी एप्लीकेशन की खोज मे लगातार लगे हुए है और वो इस मे सफल भी हुए है और इसी को देखते हुए भारतीय टेलीकॉम कंपनी Reliance ने Jio meet app लंच किया है

ये भी पढ़े . 59 Chinese banned Apps Alternative list in india

Jio meet app तो बस शुरुआत है

jio meet app आ जाने से पहले से उपलब्ध App जैसे की Zoom ,google meets ,Microsoft Terms को कड़ी टक्कर का सामना करना होगा क्योंकि फिलहाल जैसा माहौल है उसमे लोग सिर्फ स्वदेशी App ही खोज रहे है और jio meet उनकी खोज पूरी करता है ऐसे मे टक्कर होना ही होना है

वैसे अभी बहुत कम लोगो को मालूम है की jio meet app लंच भी हुआ है और जिन्हे मालूम है उन्हें ये नहीं मालूम की jio meet app क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो उनके लिए ये पोस्ट खास है

Jio meet क्या है ?

Jio meet free Video Conferencing app है जिसे भारतीय टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने लंच किया है ये App Publicly कोई भी इस्तेमाल कर सकता है इसकी खासियत है की इसे Free मे आप इस्तेमाल कर सकते है Zoom app की तरह Jio meet मे पैसे नहीं देने पड़ते है यह पूरी तरह मुफ्त है

Jio meet app कब लंच किया गया ?

jio meet app कब lunch किया गया ये सवाल भी बहुत लोगो के mind मे आ रहा है चलिए उसे भी दूर किए देता हूँ इस app को टेस्टिंग के लिए 30 अप्रैल 2020 को ही लंच कर दिया गया था हालाँकि उस समय यूजर के लिए उपलब्ध नहीं था उस समय सिर्फ beta यूजर टेस्टिंग के किए लंच किया गया था

ये इतना पॉपुलर हो चूका था की टेस्टिंग के दौरान ही लगभग 10 हज़ार से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके थे ये पॉपुलैरिटी को देखते हुए जल्दी मे एंड्राइड और iOS यूजर के लिए भी लंच कर दिया गया

यदि आज के टाइम की बात करें तो अब तक 500k लोग इस app को डाउनलोड कर चुके है playstore पर इस app की रेटिंग 4.6 है जो की बहुत ही high है इसके अलावा 10हज़ार से ज्यादा रिव्यु हो चूका है इस app का इसकी प्रसिद्धि इसी से पता चल रहा है

Jio meet कौन – कौन से प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है ?

Jio meet app Android ,iOS, मे यूज़ कर सकते है ये app Playstore पर उपलब्ध है इसके अलावा आप इसे वेब मे भीे यूज़ कर सकते है और Windows के लिए भी डाउनलोड कर सकते है क्योंकि अभी लगभग सभी प्लेटफार्म के लिए jio meet app उपलब्ध हो चूका है

jio meet मे एक मीटिंग मे 100 लोग आसानी से जुड़ सकते है जिससे ये app Zoom app से बढ़िया साबित होने वाला है

Jio Meet App Features

Jio meet app यानि की video Calling एप्लीकेशन मे बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है जैसे की Sheduling Meeting,Screen Sharing जिससे ये app बेहद खास है

Jio meet App download कैसे करें

आप (.एंड्राइड यूजर ) इस एप्लीकेशन को डायरेक्ट playstore से अपने स्मार्टफोन मे इनस्टॉल कर सकते है वही Apple के स्टोर से भी यूजर jio meet app इनस्टॉल कर सकते है

Jio meet app कैसे इस्तेमाल करें

Jio App डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेने के बाद कुछ सेटिंग करना है ताकी इसे यूज़ किया जा सके. इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है शुरुआत मे बस आपको मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना है उसके बाद otp मिलेगा इसे डाल कर कन्फर्म कर ले

Jio-meet-app

चलिए Step – by -Step पता कर लेते है की कैसे यूज़ किया जाता है ताकी बाद मे परेशानी ना हो

Step.1 First आप नीचे दिए गए वेबसाइट पर विजिट करें

Step. 2 मेनू पर क्लिक करें उसके बाद signin पर Click करें

Step.3 Company domin पर क्लिक करें

Step.4 यहाँ Company domin/email id जो भी हो enter करे

Step. 5 यदि आपको डोमिन id मालूम ना हो तो “i don’t know my Company domin पर क्लिक करें उसके बाद कंपनी का ईमेल एड्रेस डाले और कंटिन्यू पर क्लिक करें

इस तरह से jio meet यूज़ कर सकते है कुछ लोग के दिमाग़ मे ये भी सवाल होंगे की Jio meet उपयोग करने का क्या फायदा है उनलोगो की जानकारी के लिए बता दूँ की …

Jio meet app के फायदे

  1. इस app मे One by one call तो होता ही है साथ ही आप एक समय मे लगभग 100 लोगो को video Conferencing Call कर सकते है
  2. इसमे कोई भी व्यक्ति सिर्फ मोबाइल नंबर डाल कर यूज़ कर सकते है
  3. जहाँ zoom app पैसे देकर यूज़ किया जाता है jio meet free मे यूज़ कर सकते है

ऐसे अनेक भी फायदे है बस आप एक बार इसे यूज़ करके देखिये इसके सारे फायदे फीचर का ज्ञान हो जायेगा

तो दोस्तों , आज का हमारा ये पोस्ट जिसमे हमने आप लोगो को बताया की Jio meet app क्या है और कैसे काम करता है इसके क्या फायदे है उम्मीद है आपको पसंद आया पोस्ट पसंद आये तो अपना फीडबैक देना ना भूले

आपको लगे की वास्तव मे ये पोस्ट Useful है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.